Rajasthan Police SI 2023 GK Test Series – 10 | RPSC SI MCQ | RPSC SI Best Question Test Series

Rajasthan Police SI 2023 GK Test Series – 10: RPSC SI Most GK Question and Answer Test Series, RPSC MCQ GK Test Series, राजस्थान के रियासतों में राजव्यवस्था और महत्वपूर्ण राजाओं से सम्बधित प्रश्नोत्तरी |

RPSC SI Exam 2023 को ध्यान में रख कर राजस्थान के राजवंश में किस प्रकार व्यवस्था थी और प्रशासनिक व्यवस्था से सम्बधित यह महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी है | जो Candidates RPSC SI का Exam से रहे है वे इस Rajasthan Police SI 2023 GK Test Series – 10 में रियासतों से सम्बधित महत्वपूर्ण प्रश्न हल कर सकते है | सारे प्रश्न Exam में पूछे जाने के अनुसार बनाये गये है |

जिन Candidates को किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए Hand Written Notes चाहिए वे दिए गये link पर click करे – https://www.infusionnotes.com/

Rajasthan Police SI 2023 GK Test Series – 10

  1. किन दुर्गो का जीर्णोद्धार मालदेव ने करवाया – 

A) सोजत

B) नागौर

C) सिवाना

D) सभी

Answer – D (सभी) 

2. जोधपुर को और किस नाम से जाना जाता है जो बहुत ही लोकप्रिय नाम है ? 

A) नीली नगरी

B) पीली नगरी

C) गुलाबी नगरी

D) सफेद नगरी

Answer – A (नीली नगरी) 

3. किशनगढ़ राज्य की स्थापना हुई – 

A) 1596 ई

B) 1450 ई

C) 1609 ई

D) 1712 ई

Answer – C (1609  ई) 

4. अकबर ने नागौर दरबार का आयोजन किया – 

A) 1563 ई

B) 1570 ई

C) 1573 ई

D) 1585 ई

Answer – B (1570 ई) 

5. मुहनौत नैणसी किस राजा के समय ख्यात लेखक था ? 

A) मालदेव

B) राव जोधा

C) मानसिंह

D) जसवंत सिंह

Answer – D (जसवंत सिंह) 

6. ओसियां में जैन मंदिर किस राजवंश ने बनाये ? 

A) प्रतिहार ने

B) राठौड़ ने

C) चौहान ने

D) देवड़ा राजवंश ने

Answer – A (प्रतिहार ने) 

7. मारवाड़ में किसानों से राजस्व के अलावा कौनसा कर वसूला जाता था ? 

A) भोग

B) थपली

C) मलबा

D) गेरवा

Answer – C (मलबा) 

8. किस मुगल शासक ने नागौर राज्य की स्थापना की थी ? 

A) अकबर

B) जहांगीर

C) शाहजहाँ

D) ओंरंगजेब

Answer – C (शाहजहाँ) 

9. “जोधपुर की नूरजहाँ” श्यामलदास ने अपने ग्रंथ वीर – विनोद में किसे कहा था ? 

A)  नरुकी

B) गुलाब राय

C ) कृष्णा कुमारी

D) गोरा धाय

Answer – B (गुलाब राय) 

10. मराठा सरदार जयप्पा सिंधिया की हत्या जोधपुर के किस राजा ने करवाई थी ? 

A) तख्त सिंह

B) उम्मेदसिंह

C) सरदारसिंह

D) विजय सिंह

Answer – D (विजय सिंह) 

11. बीकानेर के किस राजा ने गिरी – सुमेल युद्ध में शेरशाह की मदद की थी ? 

A) राव रायसिंह

B) राव कल्याण मल

C) राव जैतसी

D) राव बीका

Answer – C (राव जैतसी) 

12. “राजवी, सरदार, गनायत, मुत्सद्दी” किस रियासत में सामंतों की यह चार श्रेणिया थी ? 

A) मारवाड़

B) मेवाड़

C) बीकानेर

D) किशनगढ़

Answer – A (मारवाड़) 

13. मंडौर में चाँद बावड़ी का निर्माण कारवाया था –

A) राणी उमादे

B) चाँद कंवर

C) राणी सेलकंवर

D) राणी भटियानी

Answer – B (चाँद कंवर) 

Rajasthan Police SI GK Test Series – 1Rajasthan Police SI GK Test Series – 2 
RPSC SI GK Mock Test Series – 3RPSC SI GK MCQ Test Series – 4
Rajasthan Police SI Best GK Test Series – 5RPSC GK Question Test Series – 6
RPSC SI Best GK Question Test Series – 7Rajasthan Police SI Mock GK Question Test Series – 8
RPSC SI GK MCQ Test Series – 9 

14. “यदि औरंगजेब मंदिरों को तोड़ दिया तो मैं मस्जिदों को तुड़वा दूंगा” यह किस राजा ने कहा था ? 

A) मान सिंह

B) गजसिंह

C) सवाई जयसिंह

D) महाराजा जसवंत सिंह

Answer – D (महाराजा जसवंतसिंह) 

15. दौराई का युद्ध कब हुआ था ? 

A) 1659 ई

B) 1665 ई

C) 1505  ई

D) 1707 ई

Answer – A (1659 ई) 

16. आँवल – बाँवल की संधि किन रियासतों के बीच हुई थी ? 

A) बीकानेर – जोधपुर

B) जोधपुर – नागौर

C) मारवाड़ – मेवाड़

D) जयपुर – मेवाड़

Answer – C (मारवाड़ – मेवाड़) 

17. “राठौड़ वंश महाकाव्य” में राठौड़ो की उत्पत्ति किससे बताई गयी है ? 

A) सूर्य

B) चन्द्रमा

C) अग्नि

D) समुन्द्र

Answer – B (चंद्रमा) 

18. वह कौनसा प्रथम इतिहासकार था जिसने राठौड़ो को गहड़वालों से अलग माना ? 

A) मुहनौत नैणसी

B) कर्नल टॉड

C) श्यामलदास

D) डॉ. हार्नली

Answer – D (डॉ. हार्नली)

19. “अनूपविवेक, काम प्रबोध, श्राद्ध प्रयोग, चिंतामणी, अनुपोदय” ग्रंथो की रचना की – 

A) मुहनौत नैणसी

B) अनूपसिंह

C) अनंत भट्ट

D) मानसिंह

Answer – B (अनूपसिंह) 

20. गिरी सुमेल या जैतारण वर्तमान में है – 

A) नागौर

B) जोधपुर

C) पाली

D) अजमेर

Answer – C (पाली) 

21. सेवकी गाँव के युद्ध में राव गंगा की सहायता की – 

A) राव जैतसी ने

B) मेहत्तर खान ने

C) जलाल खान ने

D) मालदेव ने

Answer – A (राव जैतसी ने) 

22. गिरी – सुमेल युद्ध में कौन शेरशाह का सेनापति था ?  

A) राव कल्याण मल

B) राव जैतसी

C) मिहत्तर खान

D) शुजा खान

Answer – C (मिहत्तर खान) 

23. दुर्गादास और अजीतसिंह का दमन करने के लिए औरंगजेब ने किसे नियुक्त किया था ? 

A) राजसिंह

B) शहजादा अकबर

C) शुजा खान

D) कल्याण मल

Answer – B (शहजादा अकबर) 

24. अकबर ने नागौर दरबार के बाद कौनसे तालाब का निर्माण करवाया था  ? 

A) शुक्र तालाब

B) हीरा तालाब

C) तोप तालाब

D) मुगल तालाब

Answer – A (शुक्र तालाब) 

25. “राजपुताना का कर्ण” किसे कहा गया  ? 

A) राव कल्याण मल

B) महाराजा जसवंतसिंह

C) सवाई राजा जयसिंह

D) महाराजा रायसिंह

Answer – D (महाराजा रायसिंह) 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top