Rajasthan Police SI 2023 Free MCQ Test Series – 19: Rajasthan Police Sub Inspector Online GK Test Series, Rajasthan Police SI Exam 2023 GK Test Series, RPSC Police SI 2023 MCQ, RPSC SI GK Test Series, Rajasthan GK Free Test Series,
Rajasthan Police SI 2023 के लिए तैयारी कर रहे Candidates के लिए बिलकुल Free GK Test Series मिल रही है | RPSC SI Exam 202 बहुत ही जल्द होने वाला है, इस लिए Rajasthan GK Test Series आपको मिल रही है बिलकुल ही Free | यह हमारी Rajasthan Police SI 2023 Free MCQ Test Series – 19 है |
किसी भी Candidates को किसी भी बोर्ड की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अगर Hand Written Notes चाहिए तो वे दिए गये link पर click करे – https://www.infusionnotes.com/
Rajasthan Police SI 2023 Free MCQ Test Series – 19
- जयपुर में तमाशा लोक नाट्य शैली का जन्म हुआ –
A) मानसिंह – प्रथम
B) जगतसिंह – द्वितीय
C) सवाई जयसिंह
D) माधोसिंह – प्रथम
Answer – A (मानसिंह – प्रथम)
2. आमेर राजा सवाई जयसिंह ने किस जाट राजा को डींग की जागीर और ब्रजराज की उपाधि थी थी ?
A) सूरजमल
B) राजाराम
C) गोकुल जाट
D) बदनसिंह
Answer – D (बदनसिंह)
3. जयपुर में उत्तराधिकारी संघर्ष में सबसे पहला युद्ध कौनसा हुआ था ?
A) भुताला का युद्ध
B) तुंगा का युद्ध
C) राजमहल का युद्ध
D) बगरू का युद्ध
Answer – C (राजमहल का युद्ध)
4. जयपुर रियासत में डाक टिकट और पोस्ट कार्ड का शुरुआत किस शासक के काल में हुई थी ?
A) सवाई जयसिंह
B) मानसिंह – द्वितीय
C) प्रतापसिंह – प्रथम
D) माधोसिंह – द्वितीय
Answer – D (माधोसिंह – द्वितीय)
5. जयपुर में हुनरी मदरसा की स्थापना किसने की थी ?
A) मानसिंह – द्वितीय
B) रामसिंह – द्वितीय
C) रामसिंह – प्रथम
D) ईश्वरी सिंह
Answer – B (रामसिंह – द्वितीय)
6. माधोसिंह – प्रथम ने किस युद्ध में मराठा फौज को हराया था ?
A) भटवाड़ा का युद्ध
B) सिंगोली का युद्ध
C) कांकोड का युद्ध
D) रामगढ़ का युद्ध
Answer – C (कांकोड का युद्ध)
7. आमेर दुर्ग में जगतशिरोमणी का मंदिर बनाया था –
A) सवाई जयसिंह
B) जगतसिंह
C) कनकावती
D) चाँदकंवर
Answer – C (कनकावती)
8. मिर्जा राजा जयसिंह किस कवि को हर दोहे पर एक सोने की अशर्फी देते थे ?
A) बिहारीलाल
B) कुलपति मिश्र
C) रामकवि
D) दुरसा आढ़ा
Answer – A (बिहारीलाल)
9. जयपुर रियासत के किस राजा को सबसे पहले मराठों से संघर्ष करना पड़ा था ?
A) सवाई प्रताप सिंह
B) सवाई माधोसिंह
C) सवाई जगत सिंह
D) सवाई जय सिंह
Answer – D (सवाई जय सिंह)

Rajasthan Police SI 2023 Test Series – 19
10. 1799 ई में बना हवामहल का वास्तुकार कौन था ?
A) विद्याधर
B) मोतीचंद
C) लालचंद
D) भट्टाचार्य
Answer – C (लालचंद)
11. ईस्ट इंडिया कम्पनी के साथ आमेर के किस राजा ने संधि की थी –
A) रामसिंह
B) जगतसिंह
C) जयसिंह
D) माधोसिंह
Answer – B (जगतसिंह)
12. इतिहासकारों ने आमेर के किस राजा को चाणक्य की संज्ञा दी थी ?
A) मानसिंह
B) प्रतापसिंह
C) सवाई जयसिंह ‘
D) माधोसिंह
Answer – C (सवाई जयसिंह)
13. आमेर में शिला देवी का मंदिर किस शासक ने बनाया था ?
A) जगतसिंह
B) मानसिंह
C) ईश्वरी सिंह
D) जयसिंह
Answer – D (जयसिंह)
14. कच्छवाहा वंश का आदि पुरुष था –
A) कोकिलदेव
B) दुल्हेराय
C) भारमल
D) इनमें से कोई नही
Answer – B (दुल्हेराय)
15. आमेर के कौनसे शासक ने सबसे अधिक मुग़ल सेवा में समय बिताया था ?
A) मानसिंह
B) जयसिंह
C) भारमल
D) प्रतापसिंह
Answer – A (मान सिंह)
16. आमरे के शासक मानसिंह ने किस स्थान पर अकबर नगर की स्थापना की थी ?
A) बिहार में
B) बंगाल में
C) काबुल में
D) कंधार में
Answer – B (बंगाल में)
17. मानसिंह ने बिहार में किस नगर को बसाया था ?
A) शिलापुर
B) पाटन
C) चाँदपुर
D) मानपुर
Answer – D (मानपुर)
18. जयपुर रियासत के किस शासक को एडिनबर्ग विश्वविद्यालय ने एल. एल. डी. की उपाधि दी थी ?
A) सवाई जयसिंह
B) माधोसिंह – द्वितीय
C) रामसिंह – प्रथम
D) सवाई प्रतापसिंह
Answer – B (माधोसिंह – द्वितीय)
19. आमेर के किस राजा ने हरिनाथ, सुंदरदास और जगन्नाथ जैसे महान विद्वानों को संरक्षण दिया था ?
A) सवाई जयसिंह
B) सवाई प्रतापसिंह
C) ईश्वरी सिंह
D) मानसिंह
Answer – D (मानसिंह)
20. जयपुर के शासक सवाई जयसिंह ने मराठों की सेना को किस युद्ध में हरा कर, नर्मदा नदी तक खदेड़ दिया था ?
A) कांकोड का युद्ध
B) पिलसुद का युद्ध
C) राज महल का युद्ध
D) भुताला का युद्ध
Answer – B (पिलसुद का युद्ध – 1715 ई)
21. ‘मानचित्र’ नामक ग्रंथ की रचना किसने की थी ?
A) रायमुरारी दास
B) चंदबरदाई
C) मुबारक
D) मणिराम
Answer – A (रायमुरारी दास)
22. सवाई मानसिंह – द्वितीय का असली नाम क्या था ?
A) विजयसिंह
B) रामसिंह
C) हरिसिंह
D) मोर मुकुट सिंह
Answer – D (मोर मुकुट सिंह)
23. शाल्व जनपद की स्थापना किस जिले में हुई थी ?
A) जयपुर
B) अलवर
C) भरतपुर
D) दौसा
Answer – B (अलवर)
24. किस रियासत में जौहर का उल्लेख नही है –
A) जैसलमेर
B) गागरोन
C) जालौर
D) जयपुर
Answer – D (जयपुर_)
25. राजस्थान में किस रियासत ने मीनाकारी को प्रोत्साहित किया था ?
A) अलवर
B) जयपुर
C) उदयपुर
D) जोधपुर
answer – B (जयपुर)
Jani Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jani Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.