Rajasthan Police SI 2023 Free GK Mock Test Series – 21: RPSC SI Exam 2023 Free GK Test Series, Rajasthan GK Test Series, Rajasthan GK Mock Question and Answer Test Series, Rajasthan Sub Inspector Free GK Test Series
Rajasthan Police SI Exam 2023 को देने वाले Candidates के लिए हमारी टीम लेके आयी है Free Test Series | राजस्थान के इतिहास से सम्बधित प्रश्नों को Free में हल करने के लिए हमारी टीम दे रही है free Test Series | चौहानवंश से यह हमारी दूसरी GK Test Series है | Rajasthan Police SI 2023 Free GK Mock Test Series – 21 में आप राजस्थान के चौहान राजवंश से सम्बधित प्रश्नोत्तरी को हल करे और RPSC SI Exam को पास करे | इसके सारे प्रश्नों को SI Exam में आने के अनुसार बनाये गये है |
राजस्थान और भारत के किसी भी राज्य के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए किसी भी Candidates को Hand Written Notes चाहिए तो दिए गये link पर click करे – https://www.infusionnotes.com/
Rajasthan Police SI 2023 Free GK Mock Test Series – 21
- बूंदी का वह कौनसा शासक था जो दानशीलता के लिए प्रशिद्ध था ?
A) रामसिंह हाड़ा
B) सुर्जनसिंह हाड़ा
C) उम्हामेदसिंह हाड़ा
D) सुमेरसिंह हाड़ा
Answer – B (सुर्जनसिंह हाड़ा)
2. बूंदी के तारागढ़ किले में चित्रशाला निर्माण करवाया –
A) राजेन्द्रसिंह
B) भीमसिंह
C) भवानीसिंह
D) उम्मेदसिंह
Answer – D (उम्मेदसिंह)
3. कोटा के राजा रामसिंह को राव की उपाधि किसने दी ?
A) औरंगजेब ने
B) शाहजहाँ ने
C) अकबर
D) जहाँगीर ने
Answer – A ( औरंगजेब ने )
4. कोटा के किस राजा ने कृष्ण की भक्ति से प्रभावित हो कर अपना नाम ‘कृष्णदास’ कर दिया ?
A) उम्मेदसिंह
B) राजेन्द्रसिंह
C) भीमसिंह प्रथम
D) रामसिंह
Answer – C (भीमसिंह प्रथम )
5. कोटा को बूंदी से अलग करने का श्रेय किस मुगल बादशाह को जाता है ?
A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब
Answer – C (शाहजहाँ)
6. माधोसिंह कोटा का स्वंत्रत शासक बना –
A) 1621 ई
B) 1627 ई
C) 1630 ई
D) 1631 ई
Answer – D (1631 ई)
7. कोटा का नाम बदलकर ‘नंदग्राम’ किस शासक ने किया था ?
A) भीमसिंह
B) रामसिंह
C) राजेन्द्रसिंह
D) उम्मेदसिंह
Answer – A (भीमसिंह)
8. 1817 ई में कोटा के किस राजा ने अंग्रेजो से संधि की थी ?
A) रामसिंह
B) उम्मेदसिंह
C) भीमसिंह
D) राजेन्द्रसिंह
Answer – B (उम्मेदसिंह)
9. बूंदी के तारागढ़ किले का निर्माण करवाया –
A) किशोरसिंह ने
B) सुर्जनसिंह ने
C) बरसिंह ने
D) शत्रुशाल ने
Answer – C (बरसिंह)
10. बूंदी में स्थित 84 खम्भों की छतरी किसकी स्मृति में बनायी गयी थी ?
A) राव अजमल
B) राव देवा
C) राव विष्णुसिंह
D) राव शत्रुसाल
Answer – D (राव शत्रुसाल)

Rajasthan Police SI 2023 Free GK Mock Test Series – 21
11. बूंदी के किस राजा को ‘श्री जी’ कीईई नाम से जाना जाता था ?
A) बुद्धसिंह
B) उम्मेदसिंह
C) सुर्जनसिंह
D) समरसिंह
Answer – B (उम्मेदसिंह)
12. मुगल बादशाह जहाँगीर ने ‘सरबुलन्दराय और रामराजा’ की उपाधि किस बूंदी के राजा को दी ?
A) राव देवा
B) राव बरसिंह
C) राव बुद्धसिंह
D) राव रतनसिंह
Answer – D (राव रतनसिंह)
13. 1818 ई में बूंदी के किस राजा ने अंग्रेजो से संधि की थी ?
A) विष्णुसिंह
B) सुर्जनसिंह
C) भीमसिंह
D) रतनसिंह
Answer – A (विष्णुसिंह)
14. बूंदी में हाड़ा वंश की स्थापना किसने थी
A) हाड़ा बरसिंह ने
B) हाड़ा बुद्धसिंह
C ) हाड़ा चौहान देवा ने
D) हाड़ा भीमसिंह
Answer – C (हाड़ा चौहान देवा ने)
15. अकबर ने सुर्जनसिंह को कौनसी उपाधि दी थी ?
A) राव
B) रावराजा
C) महाराजा
D) रावराय
Answer – B (रावराजा)
16. मुगलो की अधीनता स्वीकार करने वाला पहला बूंदी शासक था –
A) शत्रुसाल
B) बरसिंह
C) रामसिंह
D) सुर्जनसिंह
Answer – D (सुर्जनसिंह)
17. कोटा रियासत में स्वामीभक्ति के लिए कौन प्रशिद्ध हुआ –
A) झाला अज्जा
B) झाला जालिमसिंह
C) झाला बिदा
D) झाला माधोसिंह
Answer – B (झाल जालिमसिंह)
18. कोटा का कौनसा राजा ‘भड़भूज्या’ के नाम से जाना जाता है ?
A) उम्म्देसिंह
B) भीमसिंह
C) रामसिंह
D) सुर्जनसिंह
Answer – C ( रामसिंह)
19. राजस्थान में मराठों का सबसे पहला प्रवेश किस रियासत से होता है ?
A) कोटा
B) झालावाड़ा
C) बूंदी
D) जयपुर
Answer – C (बूंदी)
20. खींचीवाड़ा के नाम से कौनसा क्षेत्र जाना जाता था ?
A) मांडलगढ़
B) गागरोन
C) चित्तोड़गढ़
D) कोटा
Answer – A (मांडलगढ़)
21. कोटा राजा सुर्जनसिंह ने द्वारिका में किस मंदिर का निर्माण करवाया था ?
A) कृष्ण मंदिर
B) शिव मंदिर
C) वराह मंदिर
D) रणछोड़ मंदिर
Answer – D (रणछोड़ मंदिर)
22. राजस्थन की नवीनतम रियासत है –
A) कोटा
B) बूंदी
C) झालावाड़
D) प्रतापगढ़
Answer – C (झालावाड़)
23. झालावाड़ के शासक राजेन्द्रसिंह किस उपनाम से कविताएँ लिखते थे ?
A) श्याम
B) सुधारक
C) कृष्ण
D) हरिमोहन
Answer – B (सुधारक)
24. 1857 ई की क्रांति के समय कोटा रियासत के किस राजा ने अंग्रेजो का सहयोग नही किया था ?
A) बुद्धसिंह
B) भीमसिंह
C) रामसिंह
D) किशोरसिंह
Answer – C (रामसिंह)
25. प्रशिद्ध कवि सूर्यमल मिश्रण जो रामसिंह के शासनकाल के समय थे, किस ग्रंथ की रचना की थी ?
A) वंश भास्कर
B) राज भास्कर
C) कुल भास्कर
D) विनय भास्कर
Answer – A (वंश भास्कर)
Jani Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jani Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.