Rajasthan Police SI 2023 Free Best GK Test Series – 27 | RPSC SI 2023 GK Test series

Rajasthan Police SI 2023 Free Best GK Test Series – 27, RPSC SI Exam 2023 Free GK Test Series, Most Important Rajasthan History Question and Answer, Rajasthan Free GK Test Series |

राजस्थान इतिहास से सम्बधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | जो Candidates राजस्थान इतिहास के प्रश्नों को हल करना चाहता है वे इन Test Series में Exam के अनुसार बनाये गये प्रश्नों को हल कर सकते है बिलकुल Free | जो Candidates RPSC SI Exam 2023 दे रहे है उनके लिए तो बहुत ही मह्त्वपूर्ण है यह Test Series |

हमारी टीम द्वारा Hand Written Notes, जिस Candidates को चाहिए वे अपनी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए Hand Written Notes ले सकते है, इस दिए गये link पर click करे प- https://www.infusionnotes.com/

Rajasthan Police SI 2023 Free Best GK Test Series – 27

  1. ‘गुडियाओं का संग्रहालय’ किस जिले में स्थित है ?

A) जोधपुर

B) बीकानेर

C) जयपुर

D) उदयपुर

Answer – C (जयपुर)

2. जैन कीर्ति स्तम्भ किस जैन तीर्थकर को समर्पित है –

A) महावीर स्वामी

B) आदिनाथ

C) पार्श्वनाथ

D) इनमे से कोई नही

Answer – B (आदिनाथ)

3. ‘राजपूताने का अबुल – फजल’ मुहनौत नैणसी को किसने कहा था ?

A) मुंशी देवी प्रसाद

B) दशरथ शर्मा

C) भंडाकर

D) डॉ. ओझा

Answer – A ( मुंशी देवी प्रसाद)

4. राजस्थान में गुप्त समय की सर्वश्रेष्ठ मूर्ति किस स्थान से मिली ?

A) मेड़ता – नागौर

B) साम्भर – जयपुर

C) भीनमाल – जालौर

D) रूपवास – भरतपुर

Answer – D (रूपवास – भरतपुर)

5. राजस्थान किस ठिकान में शासक को तोपों की सलामी देना का अधिकार नही था ?

A) नीमराणा

B) लावा

C) कुशलगढ़

D) सभी

Answer – D (सभी)

6. औरंगजेब ने धरमत को जीतने का बाद धरमत का नाम बदल का क्या किया था ?

A) औरंगाबाद

B) मुहम्मदाबाद

C) फतेहाबाद

D) फरीदाबाद

Answer – C (फतेहाबाद)

7. मुहम्मद गौरी ने किस सूफी संत को ‘सुल्तान उल हिन्द’ की उपाधि दी थी ?

A) अमीर खुसरो

B) अबुल फजल

C) बाबा फरीद

D) शेख मुईनुद्दीन चिश्ती

Answer – D (शेख मुईनुद्दीन चिश्ती)

8. 1194 ई में चन्दावर के युद्ध में मुहम्मद गौरी ने जयचंद को पराजित की था, यह युद्ध की नदी के किनारे पर हुआ था ?

A) यमुना नदी

B) गंगा नदी

C) चम्बल नदी

D) हिंडन नदी

Answer – A (यमुना नदी)

9. फ़्रासीसी सेनापति ‘डी – बोई’ की कब्र की स्थान पर है ?

A) नाडौल

B) मेड़ता

C) किशनगढ़

D) पीपाड़

Answer – B (मेड़ता)

10. महाराज अपने सामन्तो को जो आदेश देते है उसे किस नाम से जाना जाता है ?

A) पाती

B) परवाना

C) हुकुम

D) अरदास

Answer – B (परवाना)

Rajasthan Police SI 2023 Free Best GK Test Series – 27

11. मेवाड़ के किस राणा ने मराठों को वार्षिक चौथ देना स्वीकार किया था ?

A) अमरसिंह द्वितीय

Bसज्जनसिंह

C) जगतसिंह – द्वितीय

D) जयसिंह

Answer – C (जगतसिंह – द्वितीय)

12. कांसा परोसा है –

A) फसल का प्रकार

B) बंजर भूमि का दूसरा नाम

C) सिचांई करने का प्रकार

D) एक प्रकार का लाग

Answer – D (एक प्रकार का लाग)

13. प्रसिद्ध थर्मोपोली में किस वीर पुरुष का बलिदान जाना जाता है ?

A) कर्नल ली

B) लियोवर्कर

C) लियोनिडास

D) जेम्स जोर्ज

Answer – C ( लियोनिडास)

14. मध्यकाल में एक राज्य से दुसरे राज्य में विक्रय के आने वाले सामान को किस नाम से जाना जाता था ?

A) रोहिना

B) आमद

C) पतासा

D) तोमियो

Answer – B (आमद)

15. गाँव में जो लोग स्थायी रूप से रहने वाले कृषक होते है उनको किस नाम से जाना जाता था ?

A) गमिलो

B) गुंसाई

C) गेवती

D) तेवती

Answer – C (गेवती)

16. दुसरे गाँव से आकर खेती करने वाला कृषक किस नाम से जाना जाता था ?

A) पाही

B) साही

C) लाही

D) गाही

Answer – A (पाही)

17. अकबर में मेवाड़ में कौनसे थाने स्थापित किये थे –

A) देसुरी – पाली

B) देवल – डूंगरपुर

C) देबारी – उदयपुर

D) सभी

Answer – D (सभी)

18. एकलिंग महात्म्य ग्रंथ की रचना किसने की ?

A) मंडन

B) कान्हा व्यास

C) पूंजा

D) नाथा

Answer – B (कान्हा व्यास)

19. राजस्थान में कौनसे प्रदेश महाभारत और रामायण के समय में थे ?

A) मरु जाँगल

B) मत्स्य

C) शाकम्भरी

D) A और B

Answer – D (A और B)

20. परगने में राजस्व की वसूली का कार्य करने वाला अधिकारी कहलाता था –

A) पटवारी

B) जमीदार

C) आमिल

D) धौंसा

Answer – C (आमिल)

21. परगने में चुंगी वसूल ने वाला किस नाम से जाना जाता था ?

A) दरोगा

B) सायर दरोगा

C) फौजदार

D) रस्तेदार

Answer – B (सायर दरोगा)

22. अकबर के नवरत्नों में राजपूताने का कवि था –

A) अबुल फजल

B) मुहनौत नैणसी

C) पृथ्वीराजसिंह

D) जयानक

Answer – A (अबुल फजल)

23. ऋग्वेद में राजस्थान का सबसे प्राचीन जनपद कौनसा उल्लेखित हुआ है ?

A) शिवि

B) हर्ष

C) मत्स्य

D) मरु

Answer – D (मरु)

24. सामंतो से ली जाने वाली सैनिक सेवा किस नाम से जानी जाती थी ?

A) रावली

B) चाकरी

C) जबाती

D) कमरकसाई

Answer – B (चाकरी)

25. कर्नल टॉड ने राणा सांगा के लिए किस शब्द का प्रयोग किया था ?

A) हिन्दूपत

B) हिन्दूराणा

C) सिपाही का अंश

D) इनमे में से कोई नही

Answer – C (सिपाही का अंश – सैनिकों का भग्नावशेष) ]

 Rajasthan Police SI GK Test Series – 1 Rajasthan Police SI GK Test Series – 2
 RPSC SI GK Mock Test Series – 3 RPSC SI GK MCQ Test Series – 4
 Rajasthan Police SI Best GK Test Series – 5 RPSC SI GK Question Test Series – 6
 RPSC SI Best GK Question Test Series – 7 Rajasthan Police SI Mock GK Question Test Series – 8
 RPSC SI Best GK Question Test Series – 7 Rajasthan Police SI Mock GK Question Test Series – 8
 RPSC SI GK MCQ Test Series – 9  Rajasthan Police SI 2023 GK Test Series – 10
 RPSC SI 2023 GK Mock Test Series – 11  RPSC SI GK MCQ Test Series – 12 
 RPSC SI GK Test Series – 13 RPSC SI Exam 2023 GK Test Series – 14
 Rajasthan SI GK Test Series – 15 RPSC SI Exam 2023 GK Test Series – 16 |
 Rajasthan SI Exam 2023 Best Test Series – 17 | Rajasthan Police SI 2023 Free Mock GK Test Series – 18 |
Rajasthan Police SI 2023 Free MCQ Test Series – 19 | RPSC Police SI 2023 Free Mock Test Series – 20 |
Rajasthan Police SI 2023 Free GK Mock Test Series – 21 |Rajasthan Police SI GK Mock Test Series – 22 | 
RPSC SI 2023 Free GK Mock Test Series – 23 |RPSC SI Exam 2023 Free GK Test Series – 24 |
Rajasthan Police SI Exam 2023 Free GK Best Test Series – 25 | RPSC SI 2023 Free GK Most Question Test Series – 26 |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top