Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023: 2859 पदों के लिए मांगे आवेदन, देखे अपनी योग्यता

Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023: राजस्थान फार्मासिस्ट के लिए 2859 पदों पर निकली नई भर्ती | candidates 5 मई से 4 जून 2023 तक online कर सकते है आवेदन, Official Website – https://rajswasthya.nic.in/

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, जयपुर द्वारा Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 का Notification जारी किया गया | योग्य candidates से online आवेदन मांगे है | 5 मई 2023 को दोपहर को 4.00 से आवेदन शुरू होंगे और 4 जून 2023 के शाम तक आवेदन कर सकते है |

Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 के तहत कुल 2859 पदों को भरा जायेगा | संस्थान ने आवेदक की आयु सीमा को निर्धारित किया है और निर्धारित शुल्क भी Category के हिसाब से लिया जायेगा | candidates अपनी योग्यता देख कर समय पर आवेदन कर दे | आवेदन राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, जयपुर official website पर जा कर सकते है या नीचे दिए गए Direct link पर click करके, कर सकते है |

Contents

Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 – Overview –

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, जयपुर ने 25 अप्रैल 2023 को अधिसूचना जारी कर Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 के लिए आवेदन मांगे है | Rajasthan के Pharmacist के रिक्त पदों को राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम 1965 में  दी गयी योग्यता के तहत भरे जायेंगे |

OrganizationHealth Department, Rajasthan
Post NamePharmacist
Total Post 2859
Notification ReleaseApril 25, 2023
Apply Start DateMay 5, 2023
Last DateJune 4, 2023
Education QualificationDiploma in Pharmacist + Hindi and संस्कृत भाषा का ज्ञान
Age Limits18 to 40 Years
Application FeeCheck Notification
Salary Level – 10
Official Website f https://rajswasthya.nic.in/
Official Notification Check

Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 – Education Qualification –

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, जयपुर ने अधिसूचना में आवेदक की शेक्षणिक योग्यता को निर्धारित की है |

  1. candidates ने Pharmacist में diploma किया हुआ हो |
  2. Rajasthan Pharmacist की Council में Register हो |
  3. आवेदक को हिंदी और संस्कृत भाषा का ज्ञान हो |

Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023

जो candidates इन तीनो शेक्षणिक योग्यता को पूरा करता है वे Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते है |

Government Job April 4th Week 2023

DPS DAE Recruitment 2023

Age Limits – candidates की आयु 1 जनवरी 2023 तक कम से कम 18 साल तक होनी चाहिए और अधिकतम 40 साल तक होनी चाहिए | जो इस निर्धारित आयु के अंतर्गत आते है वे candidates Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते है |

Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 Application Fee –

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, जयपुर ने Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 के लिए आवेदन शुल्क category के हिसाब से अलग अलग लिया जायेगा |

  1. जो candidates General / OBC Category से आते है उनको 500 रु आवेदन का शुल्क देना है |
  2. जो candidates Non – क्रीमयेलर category से है उनको 350 रु आवेदन का शुल्क देना है |
  3. जो candidates SC / ST / Female है उनको 250 रु आवेदन शुल्क लिया जायेगा |

candidates अपनी category को देख कर Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते है | 5 मई 2023 से आवेदन शुरू होंगे और 4 जून 2023 तक आवेदन form भरे जायेंगे |

Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करे –

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान ने Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 के लिए आवेदन का mode online रखा है | जो candidates pharmacist पद की योग्यता रखते है वे नीचे लिखे गये बिंदुओं को ध्यान से देखे –  –

  1. सबसे पहले candidates को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, जयपुर की official website को open करना है |
  2. home page पर Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 का link मिलेगा, उस पर click करना है |
  3. आपके सामने aaply online का link मिलेगा, उस पर click करना |
  4. form खुलेगा, उसमे अपनी सारी जानकारी भर देनी है |
  5. अंत में आवेदन का शुल्क जमा करके, form को submit कर देना है |

IIT Delhi Recruitment 2023

Indian Navy SSC Officer JAN 2024
Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 से सम्बधित प्रश्न –
राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, जयपुर ने किन पदों के लिए आवेदन मांगे है?

Rajasthan Pharmacist पदों के लिए आवेदन मांगे है |

Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 के लिए कब से आवेदन शुरू हो रहे है?

5 मई 2023 से Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 के आवेदन शुरू हो रहे है |

Rajasthan Pharmacist के कुल कितने पद भरे जायेंगे?

कुल 2859 पदों के लिए आवेदन मांगे गये है |

Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 के लिए कौन आवेदन कर सकते है?

जिन candidates ने pharmacist का diploma किया है वे आवेदन कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top