Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर 7020 पदों के लिए 5 मई से आवेदन शुरू

Telegram Group Join Now

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023: Rajasthan Health Department में Rajasthan Nursing Officer के 7020 पदों पर नई भर्ती की घोषणा की, योग्य Candidates 4 June 2023 तक Online आवेदन कर सकते है, Official Website – https://www.rajswasthya.nic.in/

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, जयपुर, द्वारा राजस्थान चिकित्सा विभाग में Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 की अधिशुचना जारी की है | Rajasthan Nursing Officer पदों पर 5 मई 2023 से आवेदन शुरू होंगे | योग्यता रखने वाले Candidates विभाग ने official website पर जा कर online आवेदन कर सकते है |

Rajasthan Nursing Officer के कुल 7020 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है | 5 मई से 4 जून 2023 तक आवेदन किए जायेंगे | Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 में आवेदक की योग्यता राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम 1965 तक होगी | जो इन योग्यता को रखते है वे Candidates Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 के तहत भरे जाने पदों पर आवेदन कर सकते है |

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 – Overview –

OrganizationRajasthan Health Department
Post NameNursing Officer
Total Post7020
Apply ModeOnline
Apply Start DateMay 5, 2023
Last DateJune 4, 2023
Education QualificationGNM
Age Limits18 to 40 Years
Application FeeCheck Notification
SalaryLevel – 11
Official Website https://www.rajswasthya.nic.in/

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, जयपुर, द्वारा राजस्थान चिकित्सा विभाग ने कुल 7020 रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है | इन पदों को Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 के तहत भरा जायेगा |

आवेदन करने वाले candidates की विभाग ने निर्धारित आयु सीमा और शेक्षणिक योग्यता भी की है | candidates आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता को देख ले | Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 के लिए आवेदन online mode में होंगे |

Rajasthan GGTU Recruitment 2023

Rajasthan CET Senior Secondary Level Result 2023

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 Education Qualification –

राजस्थान चिकित्सा विभाग में होने वाली भर्ती Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 के लिए विभाग ने शेक्षणिक योग्यता निर्धारित की है | जो Candidates इन पदों के लिए आवेदन कर रहे है वे नीचे लिखे बिंदु को देख ले –

  1. Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने वाले Candidates के पास GNM Course किया होना चाहिए |
  2. Rajasthan Nursing Council में Registration होना चाहिए |
  3. Candidates को हिंदी और संस्कृत की ज्ञान होना चाहिए |

Age Limits – Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 के लिए जो Candidates apply कर रहा है उनकी आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए | इस आयु की सीमा 1 जनवरी 2023 से की जाएगी | Candidates आवेदन करने से पहले आपनी आयु सीमा जो जरुर देख ले |

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 Application Fee –

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, जयपुर, द्वारा राजस्थान चिकित्सा विभाग में Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 की जाने वाली भर्ती के लिए आवेदक से निर्धारित आवेदन शुल्क लिया जायेगा |

  1. जो Candidates General और OBC Category से है उनको 500 रु आवेदन का शुल्क देना है |
  2. जो Candidates Non – क्रीमीलेयर और आर्थिक रूप से कमजोर है उनको 350 रु आवेदन का शुल्क देना है |
  3. जो Candidates SC / ST / Female Category से है उनको 250 रु आवेदन का शुल्क देना है |

How to Apply – Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023

राजस्थान चिकित्सा विभाग में होने वाली Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 के लिए Candidates से online आवेदन मांगे है | 5 मई से 4 जून 2023 तक आवेदन किये जायेंगे | जो Candidates इन पदों के लिए योग्यता रखते है वे online आवेदन कर सकते है | ऑफलाइन कोई भी आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा |

  1. राजस्थान चिकित्सा विभाग की official website को open करना है |
  2. home page पर Recruitment पर click करे |
  3. आपके सामने Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 का link होगा, उसपर click करे |
  4. इसके बाद आप apply पर click करके आवेदन कर सकते है |

आपको बता दे की अभी तक आवेदन शुरू नही हुए है | 5 मई 2023 से आवेदन शुरू होंगे | तब से आवेदन का link आपको मिलेगा |

Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023

Rajasthan Mega Job Fair Banswara 2023
Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 से सम्बधित प्रश्न –f
राजस्थान चिकित्सा विभाग में किसके लिए नई भर्ती की घोषणा की है?

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 की नई घोषणा की है |

Rajasthan Nursing Officer के लिए कुल कितने पदों के लिए आवेदन मांगे है?

कुल 7020 पदों के लिए आवेदन मांगे है |

Rajasthan Nursing Officer के लिए क्या योग्यता निर्धारित की है?

जो candidates इन पदों के लिए आवेदन कर रहे है उनके पास GNM Course किया होना चाहिए | इससे ज्यादा जानकारी के लिए Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 का notification देखे |

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू हो रहे?

5 मई 2023 से आवेदन शुरू हो रहे है और 4 जून 2023 तक आवेदन चलेंगे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top