कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार मई माह में भी कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है, मई माह में दिशा-निर्देशों की पालना सख्ती के साथ करनी पड़ सकती है, सीएम गहलोत के अनुसार इस बार lockdown में सख्ती बढ़ाई जाएगी |
कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने पूरे भारत में अपना कहर बनाया हुआ है l ऐसे में कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने बहुत ही आतंक मचाया हुआ है l आपको बता दें, कि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर कोरोनावायरस के कारण इतनी हालत खराब हो चुकी है, कि रोजाना हजारों की संख्या में मौत हो रही है l
हकीकत में अगर हम मौत के आंकड़ों की बात करें तो यह मौत के आंकड़े सरकार द्वारा दिखाए गए आंकड़ों से कहीं ज्यादा है l ऐसे में जिन राज्यों में कोरोनावायरस के कारण लोगों की जिंदगी अधिक प्रभावित हो रही है उन राज्य के मुख्यमंत्री कोरोनावायरस की चैन को तोड़ने के लिए कर्फ्यू बढ़ाने की घोषणा कर रहे हैं l
राजस्थान में कोरोनावायरस ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को राजस्थान में कोरोनावायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है l कोरोनावायरस से संक्रमित नए मामलों ने भी रिकॉर्ड बना दिया है l बीते गुरुवार को जयपुर में 32 लोगों ने कोरोनावायरस के कारण अपनी जान गवा दी हैं l राजस्थान में गुरुवार तक रिकॉर्ड किए गए आंकड़े इस प्रकार है –
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
सबसे अधिक संक्रमित जिला | जयपुर |
गुरुवार को रिकॉर्ड किए गए नए संक्रमित मरीजों की संख्या | 17269 |
कुल मौतें | 4084 |
कुल एक्टिव केस | 169519 |
कुल रिकवरी | 10964 |
Total संक्रमित मरीजों की संख्या | 580846 |
Contents
उन जिलों की सूची जहां पर कोरोना वायरस के अधिक नए एक्टिव केस रिकॉर्ड किए गए l
वैसे तो कोरोनावायरस पूरे राज्य में फैल चुका है लेकिन कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर कोरोनावायरस बहुत तेजी से फैल रहा है l आइए जानते हैं कि वह कौन से जिले हैं जहां कोरोनावायरस अधिक तेजी से फैल रहा है l
जयपुर | 3602 |
भीलवाड़ा | 518 |
जोधपुर | 2036 |
अलवर | 1101 |
उदयपुर | 1105 |
बारा | 357 |
झालावाड़ | 367 |
अजमेर | 523 |
चित्तौड़गढ़ | 402 |
सिरोही | 403 |
कोटा | 701 |
सीकर | 849 |
बीकानेर | 801 |
कोरोना वायरस के बिगड़ते हालातों के कारण मुख्यमंत्री कोविड-19 सलाहकार समिति ने कर्फ्यू को बढ़ाने की अपील की है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान में कोरोनावायरस के हालात बिगड़ते जा रहे हैं l मुख्यमंत्री कोविड-19 सलाहकार समिति में शामिल डॉ वीरेंद्र सिंह और मुख्य सचिव निरंजन शर्मा, चिकित्सक मंत्री रघु आर्य, गृह सचिव अभय कुमार एवं अन्य के द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को यह सुझाव दिया है, की राजस्थान में Curfew को 15 दिन ओर बढ़ा दिया जाए l मुख्यमंत्री Covid-19 Advisory Committee और Core Group Members के द्वारा यह कहा गया है, कि राजस्थान में कोरोनावायरस की चैन को तोड़ना बेहद जरूरी है l
इस समय कोरोनावायरस के प्रकोप से पूरे राज्य को बचाना ही सबसे जरूरी है इसीलिए राज्य सरकार आम जनता की जिंदगी को खतरे में डालकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं कर सकती l यही कारण है, कि राज्य सरकार राज्य में लगे कर्फ्यू को 15 दिन बढ़ाने के बारे में पूरी तैयारी कर चुकी है l मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 2 मई तक गृह विभाग Curfew बढ़ाने से संबंधित Guideline जारी कर सकता है l राज्य सरकार कोरोनावायरस की चेन तोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है l हम उम्मीद करते हैं, कि राज्य की जनता भी सरकार का पूरा साथ देगी और कोरोनावायरस की जंग में राज्य सरकार जरूर जीत जाएगी l
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार पहले से अधिक सावधानी से होगा कर्फ्यू का पालन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुसार राज्य में लोगों को कर्फ्यू का पालन करना होगा l मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुसार यदि कोई व्यक्ति कर्फ्यू के दिशा निर्देश का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी l राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा यह दिशा निर्देश दिए गए हैं, कि राज्य में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का अच्छे से ध्यान रखा जाए l ऑक्सीजन से संबंधित समस्या को भी संज्ञान में लिया गया है l
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा अधिकारियों को यह कहा गया है, कि जितनी भी Basic facilities और Health facilities हैं उन सभी का अच्छे से इंतजाम किया जाए ताकि राज्य के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े l
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा Central home minister को फोन कर राज्य में स्वास्थ्य संबंधी परिस्थितियों के बारे में बात की गई है l राज्य के मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह से राज्य में ऑक्सीजन की कमी को लेकर भी अपील की गई है, कि राज्य में दवाइयां एवं ऑक्सीजन से संबंधित सभी परेशानियों को दूर किया जाए l मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा अन्य कैबिनेट मंत्रियों से भी बात की गई है l आशा है, कि जल्द ही राजस्थान में स्वास्थ्य संबंधित सभी समस्याओं का निवारण कर दिया जाएगा l
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए सख़्त गाइडलाइन बनाने के निर्देश, 4 मई से अगले 15 दिनों तक प्रदेश में लागू रहेंगी सख्त पाबंदियां !
सूत्रों की माने तो नई गाइडलाइन में निम्न संशोधन होगा :-
17 मई 2021 तक बढ़ाए गए कर्फ्यू के दिशा-निर्देश पढ़े
- वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दूध सब्जी की दुकानों को छोड़कर सबकुछ बंद !
- मंडिया पुर्ण रूप से बन्द
- पेट्रोल पंप सप्ताह में सिर्फ 2 दिन खुलेंगे वो भी सुबह 6 से 8 बजे तक !
- एक जिले से दूसरे जिले में निजी परिवहन के साथ अब निजी बसे भी बंद !
- रोडवेज बसे बंद होगी या नही यह निर्णय CM करेंगे !
- राशन की दुकानें सिर्फ गली मोहल्ले और कॉलोनियों में ही खुलेगी मुख्य बाजार में नही !
- रेस्टोरेंट से अब होम डिलीवरी पर भी पाबंदी होगी !
- आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कार्यालय जो अभी 50% स्टॉफ के साथ खुलते थे अब 15% स्टॉफ के साथ ही खुलेंगे !
- निजी कार्यालय पूर्णरूप से बन्द ही रहेंगे !
- अब शराब की दुकानें भी पूर्णरूप से बन्द रहेगी !
- मेडिकल एमरजेंसी के अलावा कोई भी व्यक्ति बहार घूमता मिले तो 1000 की जगह अब 10000 का चालान और 15 दिन के लिए वाहन सीज !
- बिना मास्क पाए जाने पर 500 की जगह 5000 का चालान !
- विवाह समारोह में अब सिर्फ 21 व्यक्ति ही अनुमत अन्यथा 50000 का चालान
- बैंको, फाइनान्स कंपनी, बीमा कंपनी में 30% स्टाफ के साथ 2 बजे तक कार्य !
राजस्थान के मुख्यमंत्री भी हो गए हैं कोरोना पॉजिटिव l
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी की पत्नी की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी l इसके पश्चात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टेस्ट करवाया l बीते गुरुवार को अशोक गहलोत जी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है l मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं l लेकिन ऐसे हालात में भी उन्होंने सभी मीटिंग को जारी रखा है और कोरोनावायरस से राज्य को छुटकारा दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं l
Bas. Train Abhi band honi chahiye