कॅरियर-राजस्थान कला उत्सव कार्यक्रम 2021-प्रसारण स्माइल यू ट्यूब चैनल पर होगा,स्कूल शिक्षा विभाग की और से छात्रों के लिए ऑनलाइन राजस्थान कला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, इस कला उत्सव कार्यक्रम में कला के क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने और कॅरियर के बारे में बताया जाएग, इसका सीधा प्रसारण स्माइल यू ट्यूब चैनल पर होगा |
Contents
ऑनलाइन राजस्थान कला-उत्सव कार्यक्रम
नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किये गए राजस्थान कला-उत्सव कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताएगी | शिक्षा विभाग, राजस्थान की और से छात्रों को राजस्थान की कला-संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए ऑनलाइन राजस्थान कला-उत्सव कार्यक्रम करवाया जायेगा |
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शिक्षा विभाग के स्माइल यूट्यूब चैनल पर होगा | कला-उत्सव की विस्तार से जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े|
राजस्थान कला-उत्सव कार्यक्रम को समझे
यहाँ पर हमारी टीम Result Uniraj आपको राजस्थान कला-उत्सव कार्यक्रम को एक टेबल के माध्यम से समझा रही है | इस कार्यक्रम का आयोजन कौन करवाएगा या फिर इसका प्रसारण कब से होगा | इन सब के बारे में आप यहाँ से देखे-
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
विभाग का नाम | स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्थान |
कार्यक्रम का नाम | राजस्थान कला-उत्सव |
प्रसारण का माध्यम | शिक्षा विभाग के स्माइल यूट्यूब चैनल पर |
कार्यक्रम का प्रसारण होगा | ——— |
छात्रों को क्या बताया जायेगा | चारकोल पेंटिंग, वाटर कलर पेंटिंग, राजस्थानी मांडना, फड पेंटिंग, पेपर मेशी, कोलाज मेकिंग |
विभाग की अधिकारिक वेबसाइट | यहाँ से देखे-राजस्थान ई ज्ञान |
क्या है-राजस्थान कला-उत्सव कार्यक्रम
राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को राजस्थान की कला और संस्कृति के बारे में जानकारी देने के लिए कला-उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई है | इसमें छात्रों को राजस्थान की कला-संस्कृति से रूबरू करवाया जायेगा | कला के क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने और कॅरियर के बारे में विस्तार से बताया जायेगा |
RTE Rajasthan School Admission | Rajasthan Govt Mahatma Gandhi English Medium School Admission Open |
RAJSHIKSHA Calendar (Shivira Panchang) | Rajasthan Teacher Transfer List |
कला-उत्सव में विभिन्न प्रकार की पेंटिंग के बारे में अवगत कराया जायेगा | इस कार्यक्रम का प्रसारण स्कूल शिक्षा विभाग के स्माइल यूट्यूब चैनल के जरिये किया जायेगा |
नोट-अगर आपको राजस्थान कला-उत्सव कार्यक्रम के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी पूछनी हो तो, आप कमेंट कर सकते है-धन्यावद
Thanks