Rajasthan GK – राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न, राजस्थान के सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न, सामान्य ज्ञान के सवाल, राजस्थान से सम्बधित सामान्य ज्ञान
राजस्थान के सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न | राजस्थान के किसी भी भर्ती के तैयारी करने वाले विधार्थी अपना राजस्थान से सम्बधित सामान्य ज्ञान को बढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर सारे सवाल मिलेंगे |
नीचे दिए गये सामान्य ज्ञान के सवाल आप पढ़ कर आपने वाल परीक्षा की तैयारी को और मजबूत कर सकते है | राजस्थान के प्रतेक बोर्ड से सम्बधित परीक्षा में आने वाले प्रश्न जिनको सभी हमेशा ध्यान रखना चाहिए |
हमारी www.resultuniraj.co.in की टीम आप के सारे सवालों के हल देगी | आपके पास जो भी सवाल है, हमारी टीम से पूछ सकते है |

Rajasthan GK – राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
Q : राजस्थान से राज्य सभा के लिए कितनी सीटे है ?
A : राजस्थान से राज्य सभा के लिए 10 सीटे है |
Q : वर्तमान लोक सभा में अध्यक्ष कोन है ?
A : वर्तमान लोक सभा में ओम बिडला अध्यक्ष है |
Q : राजस्थान से लोक सभा की कितनी सीटे है ?
A : राजस्थान से लोक सभा की 25 सीटे है |
Q : राजस्थान के सबसे पहले राज्यपाल कोन थे ?
A : राजस्थान के सबसे पहले राज्यपाल गुरुमुख निहाल सिंह थे |
Q : वर्तमान राजस्थान का क्षेत्र फल कितना है ?
A : वर्तमान राजस्थान का कुल क्षेत्र फल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है |
Q : लूनी नदी का पानी कहा तक मीठा होता है ?
A : लूनी नदी का पानी बाडमेर जिले के बालोतरा से पहले तक पानी मीठा होता है |
Q : राजस्थान का विजय स्तम्भ कहा पर है ?
A : राजस्थान का विजय स्तम्भ चितोड़गढ़ जिले में है |
Q : काली चुडिया अर्थ किस स्थल का है ?
A : काली चुडिया , कालीबंगा स्थल का अर्थ है |
Q : नाकोडा, किस जैन तीर्थक का स्थल है ?
A : नाकोडा , पार्श्वनाथ तीर्थक का स्थल है |
Q : कालीबंगा की नदी के किनारे बसा हुआ है ?
A : कालीबंगा स्थल घग्घर नदी के किनारे बसा हुआ है |
Q : ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी कोनसी मानी जाती थी ?
A : ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी घग्घर (सरस्वती) नदी मानी जाती है |
Q : राजस्थान के एकीकरण अंतिम चरण में किस क्षेत्र को राजस्थान में मिलाया गया ?
A : राजस्थान के एकीकरण के अंतिम चरण में मांउटआबू और अजमेर को मिलाया गया |
Q : राजस्थान के पुरे क्षेत्र को राजस्थान नाम कब दिया गया ?
A : राजस्थान के पुरे क्षेत्र को 1 नवम्बर 1956 को नाम दिया गया |
Q : 1857 की क्रांति की राजस्थान में शुरुआत कहा से हुई थी ?
A : 1857 की क्रांति की राजस्थान में नसीराबाद से हुई थी |
Q : राजस्थान में राजनीतिक चेतना जगाने वाले कोन थे ?
A : राजस्थान में सर्वप्रथम राजनीतिक चेतना जगाने वाले अर्जुन लाल सेठी थे |