Rajasthan GK Question, राजस्थान के भौतिक विशेषता के प्रश्नोत्तर, राजस्थान के भौतिक विशेषता के महत्वपूर्ण प्रश्न, पटवारी, शिक्षक भर्ती, आरएएस भर्ती सभी में राजस्थान के भौतिक विशेषता का प्रश्न
Rajasthan GK Question राजस्थान के भौतिक विशेषता के प्रश्नोत्तर राजस्थान में होने वाली अभी भर्तियो में पूछे जाते है | इन प्रश्नों के आप पढ़ कर परीक्षा में राजस्थान के भौतिक विशेषता के प्रश्न हल कर सकते है |
आप को राजस्थान के भौतिक विशेषता के महत्वपूर्ण प्रश्नों को हमारी टीम आप तक पहुचाएगी | आप हमारे साथ बने रहे | जिन को भी हाथ से लिखे नोट्स चाहिए तो आप हमारी टीम www.resultuniraj.co.in से सम्पर्क कर सकते है |

राजस्थान में होने वाली सारी भर्तियो जिनमे पटवारी, शिक्षक भर्ती, आरएएस भर्ती सभी में राजस्थान के भौतिक विशेषता का प्रश्न पूछे जाते है |
राजस्थान के भौतिक विशेषता के प्रश्नोत्तर
Q : राजस्थान में कर्क रेख कोनसे जिलो से होकर निकलती है?
A ) जोधपुर – बाड़मेर
B ) पाली – नागोर
C ) बाँसवाड़ा – डूंगरपुर
D ) जयपुर – दौसा
A : (C )
Q : राजस्थान का उत्तर से दक्षिण का विस्तार कितने किलोमीटर है ?
A ) 869 किलोमीटर
B ) 1070 किलोमीटर
C ) 760 किलोमीटर
D ) 826 किलोमीटर
A : (D)
Q : आबू पर्वत को स्थानीय किस नाम से जाना जाता है ?
A ) बांगड़
B ) अबूर्द
C ) हाडोती
D ) भोमट
A : (B)
Q : मेवात क्षेत्र में कोनसे जिले आते है ?
A ) जयपुर – टोंक
B ) नागोर – पाली
C ) कोटा – बूंदी
D ) अलवर – भरतपुर
A : (D)
Q : भोमट क्षेत्र में कोनसे जिले आते है ?
A ) उदयपुर – सिरोही
B ) जालोर – पाली
C ) भीलवाडा – चितोडगढ़
D ) डूंगरपुर – बाँसवाड़ा
A : (D)
Q : राजस्थान शब्द को सबसे पहले उपयोग करने वाला कोनसा व्यक्ति है ?
A ) जी . एस ओझा
B ) रामचन्द्र कुमार
C ) कर्नल जेम्स टॉड
D ) वी ए स्मिथ
A : (C)
Q : अंग्रेजो के समय राजस्थान का नाम क्या था ?
A ) राजस्थान
B ) रायपुर
C ) मरुस्थल
D ) राजपुताना
A : (D)
Q : राजस्थान का जयपुर जिला किस क्षेत्र में आता है ?
A ) ढूढाड
B ) हाडोती
C ) मेवाड़
D ) मारवाड़
A : (A)
Q : राजस्थान कितने प्रतिशत भारत का रखता है ?
A ) 11 %
B ) 10. 4 %
C ) 12 %
D ) 9 %
A : (B)
Q : राजस्थान से गुजरने वाली कर्क रेखा कितने किलोमीटर राजस्थान में है ?
A ) 30 किलोमीटर
B ) 27 किलोमीटर
C ) 26 किलोमीटर
D ) 25 किलोमीटर
A : (C)
Q : राजस्थान की लम्बाई और चौडाई में कितने किलोमीटर का अंतर है ?
A ) 43 किलोमीटर
B ) 45 किलोमीटर
C ) 42 किलोमीटर
D ) 40 किलोमीटर
A : (A)
Q : राजस्थान को दक्षिण का अंक्षाश कितने डिग्री है ?
A ) 23° 30’ दक्षिण
B ) 23° 3’ उत्तरी
C ) 23° उत्तरी
D ) 23° 30’ दक्षिणी
A : (B)
Jani Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jani Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.