राजस्थान की महत्वपूर्ण प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान के प्रश्न पढ़े, RAS, SI, CET & Patwari परीक्षाओं के लिए GK के Important Questions देखे, Rajasthan GK Questions PDF,
राजस्थान में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए Resultuniraj.co.in टीम आपकी सुविधा के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आई है, जो अभ्यर्थी RAS, SI, Teacher, REET, CET & Patwari परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए है, यह प्रश्न उनके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होने वाले है |
Rajasthan GK – राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

Q : राजस्थान से राज्य सभा के लिए कितनी सीटे है ?
A : राजस्थान से राज्य सभा के लिए 10 सीटे है |
Q : वर्तमान लोक सभा में अध्यक्ष कोन है ?
A : वर्तमान लोक सभा में ओम बिडला अध्यक्ष है |
Q : राजस्थान से लोक सभा की कितनी सीटे है ?
A : राजस्थान से लोक सभा की 25 सीटे है |
Q : राजस्थान के सबसे पहले राज्यपाल कोन थे ?
A : राजस्थान के सबसे पहले राज्यपाल गुरुमुख निहाल सिंह थे |
Q : वर्तमान राजस्थान का क्षेत्र फल कितना है ?
A : वर्तमान राजस्थान का कुल क्षेत्र फल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है |
Q : लूनी नदी का पानी कहा तक मीठा होता है ?
A : लूनी नदी का पानी बाडमेर जिले के बालोतरा से पहले तक पानी मीठा होता है |
Q : राजस्थान का विजय स्तम्भ कहा पर है ?
A : राजस्थान का विजय स्तम्भ चितोड़गढ़ जिले में है |
Q : काली चुडिया अर्थ किस स्थल का है ?
A : काली चुडिया , कालीबंगा स्थल का अर्थ है |
Q : नाकोडा, किस जैन तीर्थक का स्थल है ?
A : नाकोडा , पार्श्वनाथ तीर्थक का स्थल है |
Q : कालीबंगा की नदी के किनारे बसा हुआ है ?
A : कालीबंगा स्थल घग्घर नदी के किनारे बसा हुआ है |
Q : ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी कोनसी मानी जाती थी ?
A : ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी घग्घर (सरस्वती) नदी मानी जाती है |
Q : राजस्थान के एकीकरण अंतिम चरण में किस क्षेत्र को राजस्थान में मिलाया गया ?
A : राजस्थान के एकीकरण के अंतिम चरण में मांउटआबू और अजमेर को मिलाया गया |
Q : राजस्थान के पुरे क्षेत्र को राजस्थान नाम कब दिया गया ?
A : राजस्थान के पुरे क्षेत्र को 1 नवम्बर 1956 को नाम दिया गया |
Q : 1857 की क्रांति की राजस्थान में शुरुआत कहा से हुई थी ?
A : 1857 की क्रांति की राजस्थान में नसीराबाद से हुई थी |
Q : राजस्थान में राजनीतिक चेतना जगाने वाले कोन थे ?
A : राजस्थान में सर्वप्रथम राजनीतिक चेतना जगाने वाले अर्जुन लाल सेठी थे |
Jani Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jani Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.