Rajasthan GK – राजस्थान के मेलो के महत्वपूर्ण प्रश्न, Rajasthan GK, राजस्थान के मेलो के महत्वपूर्ण प्रश्न, राजस्थान के सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न , राजस्थान की संस्कृति और इतिहास
Rajasthan GK राजस्थान के सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर | राजस्थान सरकारी जॉब की तैयारी करने वालो के लिए नीचे दिए गये सारे बहुत महत्वपूर्ण है | उनको आप पढ़ कर राजस्थान से निकलने वाली सरकारी भर्ती को आसानी से आप पास कर सकते है |

राजस्थान के सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर हमारी टीम www.resultuniraj.co.in आप तक पहुचाने की पूरी कोशिश करेगी | आप हमारे साथ बने रहे | आप को पुरे राजस्थान का भ्रमण करवांगे |
राजस्थान की संस्कृति और इतिहास बहुत ही महत्वपूर्ण है हर परीक्षा के लिहाज से | इस लिए आज आप राजस्थान की संस्कृति से मुलाकात करवांगे |
Rajasthan GK – राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
Q : ब्यावर (अजमेर) में चैत्र कृष्णा प्रतिपदा में भरने वाला मेला कोनसा है ?
A : बादशाह मेला |
Q : दशहरा मेला कहा लगता है ?
A : कोटा में , आश्विन शुक्ला नवमी |
Q : आसींद (भीलवाडा) में किस का मेला लगता है ?
A : देव जी का मेला, भाद्रपद शुक्ला |
Q : गोगा मेडी कहा है ?
A : गंगानगर में है, गोगा जी का मेला भरता है |
Q : गणगोर मेला कहा लगता है |?
A : जयपुर में |
Q : रेवासा (सीकर) में किसका मेला लगता है ?
A : जीण माता का मेला, चैत्र और आश्विन नवरात्रि में |
Q : खेजडली मेला कब लगता है ?
A : भाद्रपद शुक्ल दशमी |
Q : दिग्गी (टोंक) में किसका मेला लगता है ?
A : कल्याण जी का मेला |
Q : पुष्कर मेला कब लगता है ?
A : कार्तिक पूर्णिमा |
Q : पांडूपोल हनुमानजी का मेला कहा और कब लगता है ?
A : पांडूपोल, अलवर में लगता है और भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को भरता है |
Q : बाड़मेर के तिलवाड़ा का मेला कब लगता है ?
A : चैत्र मास में |
Q : करोली के हिडोन शहर में किस का मेला लगता है ?
A : महावीर जी का मेला |
Q : कपिल मुनि का मेला कहा लगता है ?
A : कोलायत, बीकानेर में, कार्तिक पूर्णिमा को |
Q : जसनाथ जी का मेला कब लगता है ?
A : जसनाथ जी के मेला चैत्र शुक्ल सप्तमी को कतरियासर, बीकानेर में लगता है |
Q : बुडवा (बांसवाडा) में किस का मेला लगता है ?
A : घोटिया आम्बा का मेला |
Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.