Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana 2023, राजस्थान में छात्राओं को कृषि विषय लेने पर राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, 11वीं / 12वीं की कक्षा से यह योजना शुरू | आवेदन online करे, अंतिम तारीख 30 सितम्बर | Official Website – https://dipr.rajasthan.gov.in/
राजस्थान सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए यह Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana 2023 को शुरू किया है | जो Students इस योजना का लाभ लेना चाहते है वे 1 जुलाई से आवेदन कर सकते है | राजस्थान में स्कूलों और college स्तर पर यह योजना लागू है |
Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana 2023 के लिए 12वीं में कोई छात्रा अपने Subjects में Agriculture लेती है तो उनको 5,000/- राशि मिलेगी, इस तरह यह योजना Graduation और Post Graduate तक Agriculture Subjects लेने वाली छात्रा को अलग अलग राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी |
Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana 2023 के लिए आवेंदन online मांगे है | 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक छात्रा इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकती है | जो छात्रा इस योजना से सम्बधित पूरी जानकारी लेना चाहती है वे इस लेख को पूरा पढ़े | हर स्तर पर कितनी राशि मिलेगी और इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए Students के क्या Documents चाहिए, इस लेख में पूरा पढ़े |
Contents
Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana 2023 Notification –
जो छात्रा Agriculture Subjects में रूचि रखती है और जो अपनी पढ़ाई में कृषि विषय को लेती है या इस कृषि विषय में कोई degree कर रही है उनके लिए राजस्थान सरकार द्वारा बहुत ही शानदार प्रोत्साहन राशि दी जा रही है |
जो छात्रा 12वीं में Agriculture Subjects लेती है तो उनको राज्य सरकार द्वारा 5,000/- राशि दी जाएगी और जो छात्रा अपने Graduation या Post Graduation में Agriculture Subjects लेती है तो उसको सरकार द्वारा 12,000/- से 15,000/- राशि हर साल दी जाएगी |
जो भी Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana 2023 का लाभ लेना चाहती है वे 1 जुलाई से आवेदन कर सकती है और 30 सितम्बर इस योजना की अंतिम तारीख है |

Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana 2023 योग्यता –
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाली छात्रा राजस्थान की मूल निवासी हो |
- छात्रा राजकीय स्कूल या College / University में अध्ययन करती हो |
- जो छात्रा बीच में पढ़ाई छोड़ दे तो उसको कोई राशि नही मिलेगी |
Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana 2023 Documents –
जो छात्रा इस योजना का लाभ लेना चाहती है वे अपने Documents को पूरा कर ले, जो Documents मांगे गये है वे पुरे नही हुए तो वे आवेदन नही कर पायेगी –
- पिछले साल जो कक्षा थी, उसकी मार्कशीट |
- HOD का प्रमाण पत्र |
- बैंक पासबुक |
- Students के परिवार का जनाधार कार्ड |
- मूल निवास प्रमाण पत्र |
- Students के पासपोर्ट फोटो |
जो छात्रा अलग – अगल degree कर रही है तो उनको भी Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana 2023 के तहत अलग अलग सरकार द्वारा राशि दी जाएगी, जैसे –
- जो छात्रा 11वीं और 12वीं में Agriculture Sbjects लेती है तो उनको हर साल 15,000/- प्रोत्साहन राशि दी जाएगी |
- जो छात्रा कृषि विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रही है उनको 25,000/- प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, यह 2 साल के लिए लगातार दी जाएगी |
- जो छात्रा Agriculture Subjects से Ph.D कर रही है तो उसको तीन साल तक सरकार द्वारा हर साल 40,000/- राशि दी जाएगी |
Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2023
Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana 2023 – आवेदन कैसे करे –
- Students को पास के ई – मित्र के पास जाना है |
- राज किसान साथी पोर्टल पर जा कर आवेंदन कारवाना है |
- अपने Documents अपलोड करने है जो मांगे गये है |
- पूरी जानकारी सही – सही भरनी है |
जो छात्रा यहाँ से आवेदन कर दिया है उनके लिए वो जिस College में पढ़ रही है, उस संस्था द्वारा छात्रा को एक form भरा जाएगा, जो सयुंक्त निदेशक कृषि को भेजा जायेगा | इसके साथ संस्था द्वारा यह भी प्रमाण प्रत्र भेजा जाएगा, कि यह छात्रा यहाँ अध्ययन कर रही है और इसके साथ ही पिछले साल अनुतीर्ण का प्रमाण पत्र भी भेजा जाएगा |
जो छात्रा Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana 2023 को लाभ लेना चाहती है वे आज से ही आवेदन करना शुरू कर दे | आवेदन form online होगा और इसके प्रमाण पत्र offline संस्था द्वारा भेजा जायेगा |
Apply Start Dates | 1 July 2023 |
Last Dates | 30 September 2023 |
Official Website | https://dipr.rajasthan.gov.in/ |
Apply Online | https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ |
Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana 2023 से सम्बधित प्रश्न –
इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा का राजस्थान का मूल निवासी होना क्या जरूरी है ?
हाँ, राजस्थान की कोई भी छात्रा जो अध्ययन कर रही है वे इस योजना का लाभ ले सकती है |
यह योजना किस अध्ययन के साल से शुरू होती है ?
यह योजना 11वीं के अध्ययन साल से शुरू होती है और Ph.D. तक छात्रा इस योजना का लाभ ले सकती है |
Jani Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jani Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.