Rajasthan Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.) Exam 2021, Rajasthan BSTC 1st & 2nd Year Time Table 2021, Rajasthan D.El.Ed. Course Exam Date News
नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.) परीक्षा 2021 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | इस बार कोरोना महामारी की वजह से प्रथम वर्ष के सभी छात्रों को तो बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था |
लेकिन बीएसटीसी पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष की परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं हो पाई है | ऐसे में प्रदेश के करीब 25 हजार अभ्यर्थियों को चिंता हो रही है कि वे 25 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली REET Exam देने के बाद भी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती से वंचित तो नहीं रह जायेंगे |
क्योंकि अगर 25 अप्रैल तक Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.) द्वितीय वर्ष परीक्षा का रिजल्ट नहीं आ पाया तो हजारो छात्रों को नुकसान भी हो सकता है | अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |
Contents
D.El.Ed. द्वितीय वर्ष की परीक्षा अभी तक नहीं हुई-
राजस्थान प्रदेश में Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.) द्वितीय वर्ष की परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं हो पाई है | इस परीक्षा में प्रदेश के करीब 24 हजार 500 विद्यार्थी बैठने वाले है | वैसे यह परीक्षा मई जून माह में आयोजित हो जाती है |
लेकिन इस बार दिसम्बर माह बीतने को आया लेकिन परीक्षा का कोई अता-पता नहीं है | ऐसे में Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.) द्वितीय वर्ष के छात्रों को चिंता हो रही है कि आखिर कब होगी परीक्षा | अगर यह परीक्षा समय पर नहीं होती है तो छात्र 25 अप्रैल 2021 को रीट देने के बाद भी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती से वंचित रह सकते है |
क्योंकि रीट का रिजल्ट जारी होने से पहले Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.) परीक्षा का रिजल्ट जारी होना जरुरी है | अगर Result नहीं आता है तो छात्र रीट परीक्षा में पास होने के बाद भी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती से बाहर हो जाता है |
रीट में पास होने के बाद भी तृतीय श्रेणी भर्ती से बाहर-
राजस्थान सरकार द्वारा रीट परीक्षा 25 अप्रैल 2021 को आयोजित करवाई जानी है | लेकिन Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.) द्वितीय वर्ष की परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं हुई है | अगर Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.) परीक्षा समय पर नहीं होती है तो करीब 25 हजार छात्रों को नुकसान हो सकता है |
डीएलएड द्वितीय वर्ष के छात्र रीट परीक्षा में शामिल हो सकते है | लेकिन अगर रीट परीक्षा का रिजल्ट आने से पहले Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.) का नतीजा नहीं आता है और विधार्थी रीट परीक्षा में पास हो जाता है | ऐसी स्थिति में भी छात्र तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं हो सकता है | इसलिए छात्रों का कहना है कि जल्द से जल्द उनकी परीक्षाएं आयोजित करवाकर रिजल्ट जारी किया जाए |
What is perticular date for practical exam for 1st year students
Plz rply as soon as possible
Plz jaldi krwa do hmara exam. Hmari reet ki teyari bhut achhi h. Plz jald se jald exam krwa dijiye
Girls BSF ki bharti kab tak Aaegi