राजस्थान अनुप्रति योजना 2022 स्कॉलरशिप Rajasthan Anuprati Yojana Eligibility & Application Form, राजस्थान अनुप्रति स्कॉलरशिप योजना 2022 योग्यता, आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारियां हिंदी में, राजस्थान अनुप्रति स्कॉलरशिप राशि (प्रोत्साहन राशि)- 1 लाख तक की स्कॉलरशिप, Anuprati Scholarship Yojana Rajasthan 2022
राजस्थान सरकार द्वारा अनुप्रति योजना की शुरुआत वर्ष 2005 में की गयी थी। अब तक राजस्थान अनुप्रति योजना (Rajasthan Anuprati Yojana 2022) का लाभ कई लोग ले चुके है। एवं आज भी यह योजना सफलतापूर्वक जारी है। आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से राजस्थान राज्य में चल रही इस अनुप्रति योजना के बारे में जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
अनुप्रति योजना (Anuprati Yojana Rajasthan Scholarship) के जरिये सरकार अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा (All India Civil Services Examination) में विभिन्न स्तर पर पास होने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (SC and ST Category) के विद्यार्थियों को जिनके परिवार की आय 02 लाख रूपये से कम हो और वे आयकर नहीं देते हो, ऐसे विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
अगर आप अब तक सरकार की इस योजना से नहीं जुड़े है तो आप इस पोस्ट के माध्यम से राजस्थान अनुप्रति योजना (Rajasthan Anuprati Yojana Scholarship 2022) के लिए आवश्यक योग्यता, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ ले सकते है। अतः इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े, यहां हमने आपकी सुविधा के लिए समस्त जानकारी हिंदी में दी हुई है।
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
राजस्थान अनुप्रति योजना स्कॉलरशिप (1 लाख) | राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी योजना |
राजस्थान छात्रवृत्ति योजना | राजस्थान फ्री लैपटॉप वितरण योजना |
राजस्थान नया बिजली कनेक्शन आवेदन |
Contents
- 1 राजस्थान अनुप्रति स्कॉलरशिप योजना 2022 (Anuprati Yojana Rajasthan)
राजस्थान अनुप्रति स्कॉलरशिप योजना 2022 (Anuprati Yojana Rajasthan)
राजस्थान सरकार की इस अनुप्रति योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के सभी गरीब छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जो की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ
जैसे की भारतीय सिविल सेवा, राजस्थान सिविल सेवा, आई.आई.टी., आई.आई.एम., सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी. एवं राजकीय इन्जीनियरिंग एवं मेडिकल (Indian Civil Services, Rajasthan Civil Services, IIT, IIM, CPMT, NIT And State Engineering and medical) आदि में की तैयारी कर रहे है।
राजस्थान अनुप्रति योजना (Rajasthan Anuprati Yojana 2022) के जरिये एक लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। जिससे की उन छात्रों का भविष्य उज्जवल बन सके एवं पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आये। सरकार द्वारा योजना का हिस्सा बनने के लिए कुछ आवश्यक योग्यताओं (Eligibility for Anuprati Scholarship Rajasthan) का निर्धारण किया गया है। जिसकी जानकारी हमने इस पोस्ट में नीचे विगतवार दी हुई है।
भामाशाह योजना कार्ड ऑनलाइन | राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना |
राजस्थान मेधावी छात्रा स्कूटी योजना | राजस्थान BPL परिवार स्कॉलरशिप योजना |
राजस्थान अनुप्रति योजना के लिए योग्यता (Rajasthan Anuprati Scholarship Scheme 2022 Eligibility)
- आवदेक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) या सामान्य वर्ग या अन्य पिछड़ा वर्ग से होना चाहिए।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय रुपए 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- राजस्थान अनुप्रति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक द्वारा प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण उत्तीर्ण कर लिया जाना चाहिए। या प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लिया हो।
- आवेदनकर्ता राजस्थान राज्य लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित राज्य एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा में राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
- राजस्थान राज्य के किसी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए कक्षा 12 में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
- राजस्थान अनुप्रति योजना (Rajasthan Anuprati Yojana 2022)के अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि की जानकारी हमने यहां दी हुई है। अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा हेतु देयराशि एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु देय राशि की जानकारी हमने यहां सूचीबद्ध रूप में दी हुई है।
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क स्कूटी वितरण योजना | राजस्थान उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना एवं फॉर्म |
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन | राजस्थान राशन कार्ड बीपीएल/ एपीएल सूची, राशन वितरण |
राजस्थान अनुप्रति योजना प्रोत्साहन राशि- (Scholarship Amount of Anuprati Yojana Rajasthan)
अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा हेतु मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का विवरण:-
परीक्षा का स्तर | देय प्रोत्साहन राशि |
प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 65000 रुपये |
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 30000 रुपये |
साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने पर | 5000 रुपये |
कुल मिलने वाली राशि | 01 लाख रुपये |
RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए देय राशि
परीक्षा का स्तर | देय प्रोत्साहन राशि |
प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 25000 रुपये |
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 20000 रुपये |
साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने पर | 5000 रुपये |
कुल मिलने वाली राशि | 50000 रुपये |
राज्य में प्रोफेशनल एवं तकनीकी पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर शिक्षण संस्थानों जैसे आईआईटी, आईआईएम, एआईएमएस, एनआईटी, एनएलयू (IIT, IIM, AIMS, NIT, NLU) प्रवेश परीक्षा में सफल होने तथा प्रवेश लेने पर राजस्थान अनुप्रति योजना के तहत विद्यार्थियों को 40 से 50 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षा RPMT/ RPET में सफल होने तथा राजकीय मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के दौरान विद्यार्थियों को 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि अनुप्रति योजना के जरिये प्रदान की जाएगी।
राजस्थान अनुप्रति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- मूल निवास प्रमाण पत्र की अटेस्टेड (सत्यापित) प्रति
- जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
- आय प्रमाण पत्र
- BPL प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
- विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ में उत्तीर्ण होने के प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रति
- शिक्षण संसथान में प्रवेश लेने हेतु प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
- शपथ पत्र
राजस्थान अनुप्रति योजना आवेदन पत्र (Rajasthan Anuprati Scheme Application Form)
राजस्थान अनुप्रति स्कॉलरशिप योजना के आवेदन फॉर्म आप नजदीकी ई- मित्र केंद्र से आप प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप संबंधित विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online Application form of Rajasthan Anuprati Scholarship 2022) प्रस्तुत कर सकते है। साथ ही आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अनुप्रति स्कॉलरशिप योजना की अन्य जानकारी भी ठीक प्रकार से चेक करना न भूले।
Click Here to Visit official Website of Rajasthan Anuprati Scheme 2022
इस पोस्ट के जरिये हमने Rajasthan Anuprati Yojana 2022 की जानकारी आप तक पहुंचने का प्रयास किया है। अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता हो तो आप कमेंट करके Result Uniraj Team की सहायता भी ले सकते है। साथ ही साथ आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को भी अवश्य चेक करे।
Disclaimer: इस पोस्ट में दी गयी Rajasthan Anuprati Yojana 2022 की जानकारी सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया सोर्सेज से प्राप्त जानकारी के आधार पर दी गई है। वेबसाइट www.www.resultuniraj.co.in का इस योजना से परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है। यह जानकारी सिर्फ आपकी मदद के लिए है। अधिक जानकारी के लिए आप संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य चेक करे।
Sir me reet lavel 2nd and rpsc 2nd grade ki tayari kar rahi hu or muje coaching lena h me ye form apply kar sakti hu kya
Sir m coching Lena chahti hu mere 12me 80%h m ye coching le skti hu kya
Aapko kuch idea he kya kese bharna he ye form mere bhi clear hua he par kuch idea nhi lag rha he
Ras pre scholarship ke form kabse suru honge 2021 ras pre ke
Ras pre clear ho gya h sc category seto anuprati ke aavedan kbse shuru honge or kaha jama kiye jayenge ??
Sir 12th me 56. Percentage h or abi reet ki tyari kr rhi 2h meri sister kya vo from apply kr skti h kya anukrti chatra yojana me use aage tyari krni h please Sir btao aap
Sir 12th me 56. Percentage h or abi reet ki tyari kr rhi h meri sister kya vo from apply kr skti h kya
Mene IIT Kanpur me admission liya h lekin anuprati yojana ka form download nhi jo rha kya kru?
Mujhe patwari Ki coaching krni h but Meri Family effort nhi kr skti or m 12 PS kr chuki 68 percent se Kya m ye coaching kr skti hu
ha aap apply kar sakti ho
मेरी बच्ची नीट की तैयारी कर रही है प्रवेश परिक्षा अभी नही दी हे क्या वह अनुप्रति योजना का लाभ ले सकती है
ha le sakti hai,10th class me kitne% hai
b.a b.ed 3rd year vale bache upsc k liye ska labh le skte h or le skte hai to kese
12th me % 84 hai
aap jab online registration start ho jaye, uske bad apply kar dena
Thanks for you
Class 10 pas
Joi