भारतीय रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ के विभिन्न 139 पदों के लिए निकली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 अप्रैल से शुरू हुए, रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा/ डिग्री वाली अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है | आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 08 अप्रैल 2021 को होगा |
रेलवे एक ऐसा सरकारी महकमा है जहां पर ज्यादा से ज्यादा युवा नौकरी करना चाहते हैं, रेलवे में नौकरी करने के लिए युवा अक्सर मौकों की तलाश में ही रहते हैं, कि कब रेलवे वैकेंसी निकालें और हम आवेदन दें हर साल लाखों बच्चे रेलवे में नौकरी करने के लिए आवेदन देते हैं परंतु नौकरी हमेशा उसी की लगती है जो कि सबसे बेहतर होते हैं,
वैसे तो रेलवे में हर साल अलग-अलग तरह की वैकेंसी निकलती ही रहती हैं, परंतु अब हाल ही में रेलवे के द्वारा वैकेंसी निकाली गई है जो कि पैरामेडिकल ( Paramedical ) के पदों पर निकाली गई है, आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे कि किस प्रकार आप इस वैकेंसी में आवेदन दे सकते हैं।
Contents
रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2021 की जानकारी हिंदी में-
- हाल ही में भारतीय रेलवे के द्वारा प्रैक्टिशनर और पैरामेडिकल स्टाफ ( Practitioners And Paramedical Staff ) के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं यह कुल 139 पदों पर भर्तियां हैं हम आपको बता दें कि इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया के लिए वेस्टर्न रेलवे ( Western Railway ) की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था, और इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी 3 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।
- इन सभी पदों पर व्यक्ति अपने आप भी आवेदन दे सकता है, क्योंकि आपको पता ही है कि आज के समय में ऑनलाइन आवेदन देना बहुत ही आसान हो गया है, इसीलिए इंडियन रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट wr.Indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।
- हम आपको बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 3 अप्रैल से शुरू की गई थी और यह 6 अप्रैल को समाप्त कर दी जाएगी। आपको सिर्फ आवेदन के लिए इस वैकेंसी में 4 दिन का समय दिया गया है और जो भी उम्मीदवार 6 अप्रैल तक आवेदन कर देते हैं, तो इन पदों के उम्मीदवारों को 8 अप्रैल 2021 को इंटरव्यू के लिए भी बुलाया जाएगा।
RRB Vacancy Full Detail 2021
इस वैकेंसी के अनुसार लगभग 139 पदों पर भर्तियां की जाएंगी जैसे कि :-
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
- CMP-GDMO – 14 पद
- नर्सिंगसुपरीटेंडेंट ( Nursing Superintendent ) – 59 पद
- रेडियोग्राफर ( Radiographer ) – 02 पद
- रिनलरिप्लेसमेंट ( Renal Replacement ) – 01 पद
- क्लिनिकलसाइकोलॉजिस्ट ( Clinical Psychologist ) – 02 पद
- हॉस्पिटलअटेंडेंट ( Hospital Attendant ) – 60 पद
भारतीय रेलवे के द्वारा इन सभी पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं, इन सब पदों के लिए कैंडिडेट का सिलेक्शन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
जरूरी दस्तावेज ( Required Document )
इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास जन्म प्रमाण पत्र होना बहुत आवश्यक है, इसी के साथ-साथ आपके पास एग्जाम पास किया हुआ सर्टिफिकेट तथा रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट तथा कास्ट सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है।
आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता ( Qualification )
रेलवे की यह भर्तियां अलग-अलग पदों पर हैं, इसीलिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता भी पदों के हिसाब से ही है, जैसे कि 10th Class, 12th, Diploma In Nursing, B.S.C. In Nursing, MBBS, PG/PG Diploma
आयु सीमा ( Age Limit )
- रेलवे के द्वारा निकाली गई इन भर्तियों में आयु सीमा भी पदों के हिसाब से अलग-अलग है, जैसे कि यदि आप CMP-GDMO पद के लिए आवेदन दे रहे हैं तो आपकी आयु ज्यादा से ज्यादा 53 साल तक होनी चाहिए, और इसके अतिरिक्त Nursing Supritendent की आयु कम से कम 20 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
- RadioGrapher के पद के लिए आवेदन देने वालों की एज 19 साल से लेकर 33 साल तक होनी चाहिए।
- Renal Replacement के पद पर आवेदन देने के लिए आपकी आयु 20 वर्ष से 33 वर्ष तक होनी चाहिए।
- Clinical Psychologist के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 33 वर्ष तक होनी चाहिए।
- Hospital Attendent के लिए आवेदन देने की आयु भी 18 वर्ष से 33 वर्ष तक होनी चाहिए।
रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ के लिए तनख्वाह ( Salary )
इन भर्तियों में अलग-अलग पदों की अलग-अलग तनख्वाह भी निर्धारित की गई है जैसे कि :-
- CMP – GDMO – 75000/-
- Nursing Supt. – 44900/-
- Radiographer – 29200/-
- Renal Replacement – 35400/-
- Clinical Psychologist – 35400/-
- Hospital Attendant – 18000/-
नोट-दोस्तों अगर आपको हमारी टीम द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो, आप इस सूचना को अपने दोस्तों या फिर सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे-धन्यवाद
apply link
Job chay
Job keeping liye