राजस्थान के प्राचीन नगरों के वर्तमान नाम-यहाँ से देखे वर्तमान नामों की जानकारी |

राजस्थान के प्राचीन नगरों के वर्तमान नाम, Check the Current Names of Ancient Cities of Rajasthan. The complete list of Old Rajasthan Cities with current names is available here in Hindi PDF to download. This will be useful for RPSC, RSMSSB, Banks, and Clerks Exams.

Current Names of Ancient Cities of Rajasthan: राजस्थान में ऐसे कई नगर एवं शहर है जिन्हे प्राचीन काल में किन्ही अन्य नामों से जाना जाता था। हालांकि अब इन नगरों अथवा शहरो के नाम बदल चुके है लेकिन फिर भी अक्सर इनसे संबंधित प्रश्न राजस्थान राज्य की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे की RPSC, RSMSSB, Rajasthan Police SI, Constable आदि में पूछे जाते रहते है।

अतः आप इन प्रश्नो को एक बार अवश्य पढ़े। इस आर्टिकल में हमने आपको Current names of ancient cities of Rajasthan (राजस्थान के नगरों के प्राचीन नाम) की सूची दी हुई है। जिसे की आप अपने लैपटॉप कंप्यूटर, अथवा मोबाइल डाउनलोड कर सकते है।

Current Names of Ancient Rajasthan Cities – राजस्थान के प्राचीन नगरों के वर्तमान नाम

राजस्थान के शहरो के प्राचीन नाम (Ancient Names of Rajasthan Cities) की क्रमबद्ध सूची यहां दी हुई है। यह सूची यहां इस पेज के अंत में दी हुई लिंक से आप PDF में डाउनलोड भी कर सकते है। हम उम्मीद करते है की यह जानकारी आप सभी की परीक्षा की तैयारी में मददगार सिद्ध हो सकेगी। राजस्थान के प्राचीन नगरों के वर्तमान नाम की यहां दी गयी सूची से संबंधित किसी भी प्रकार की शंका अथवा जानकारी हेतु आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके Resultuniraj.co.in Team की सहायता भी ले सकते है।

 Current Names of Ancient Cities of Rajasthan

RSMSSB CET 12th Level Handwritten Notes

RSMSSB CET Graduation Level Exam Handwritten Notes
प्राचीन नामवर्तमान नाम
अजयमेरुअजमेर
कांठलप्रतापगढ़
श्रीपंथबयाना, भरतपुर    
खित्राबादचितोड़गढ़
विराटबैराठ
जयनगरजयपुर
माध्यमिकानगरी
रामनगरगंगानगर
आलोरअलवर
चंद्रावतीसिरोही
ताम्रवतीआहड़
जाबासिपुरजालोर
गोपालपालकरौली
कोठीधौलपुर
शंकम्भरी सपलाक्षसाभार व आस पास का क्षेत्र
कोकंण तीर्थपुष्कर
मांडजैसलमेर
सत्यपुरसांचोर
भटनेरहनुमानगढ़
अहिछत्रपुरनागौर
श्रीमालभीनमाल
उपकेशपटनऔसियां
ब्रिज नगरझालरापाटन

We shared here complete details about the Current Names of Ancient Cities of Rajasthan, If you have any query regarding this article, you can write to us in the comment box. We will try to solve your queries as soon as possible.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top