PM Ujjwala Yojana 2020 {Free Gas Connection & 3 Months free Gas Cylinder}-प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से अब पाए फ्री गैस कनेक्शन, Apply for online registration @ pmuy.gov.in | PM Ujjwala Yojana में लाभार्थियों को 3 महीने फ्री सिलेंडर दिया जा रहा है | प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योग्यता एवं ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी हिंदी में
नई सूचना-30 सितम्बर 2020:-प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन अब फ्री नहीं मिलेगा-मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन लेने की प्रक्रिया 30 सितम्बर 2020 को खत्म हो रही है | कोरोना के चलते इसकी मियाद बढ़ाई गई थी |
Latest News Update (Corona Lockdown Yojana) on 20 April 2020-
भारत सरकार ने कोरोना lockdown में उज्ज्वला योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों को 3 गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है | इस योजना से जुड़े सभी गरीब परिवारों के खातों में सरकार ने पैसा देना शुरू कर दिया है | बाद में वो इन पैसो से अपना गैस सिलेंडर भरवा सकते है |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ने बजट सत्र 2020 में 8 करोड़ गरीब परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन देने की घोषणा की एवं साथ ही अपनी इस योजना का नाम उन्होंने “उज्जवला योजना” (Pradhanmantri Ujjwala Yojana 2020) नाम रखा।
Contents
प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना 2020 – नया कनेक्शन, फ्री सिलेंडर
यह योजना उन परिवारों एवं महिलाओ के लिए है जो आर्थिक तंगी से जूझ रही है एवं भोजन पकाने के लिए उचित संसाधन अथवा गैस कनेक्शन नहीं है। योजना के जरिये इन सभी महिलाओ को फ्री घास कनेक्शन की सुविधा देने की प्रधानमंत्री ने अपने बजट सत्र में घोषणा की। अगर आप अभी तक उज्जवला योजना (PM Modi Ujjwala Yojana) से अवगत नहीं है
एवं इसकी जानकारी प्राप्त कर आप भी योजना का हिस्सा बनना कहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। आर्टिकल में हमने Ujjwala Scheme फ्री गैस कनेक्शन (Free Gas Connection) लेने, आवेदन करने से संबंधित सभी जानकारिया दे रखी है।
आज भी गाँवों में पूरी तरह से गैस कनेक्शन नहीं पंहुचा पाए एवं महिलाये चूल्हे पर खाना बनाने पर मजबूर है। चूल्हे से निकला धुंआ स्वस्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। इस स्तिथि को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे परिवारों एवं महिलाओ के लिए फ्री घास सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास में “Ujjwala Yojana” का शुभारम्भ किया।
योजना के जरिये तकरीबन 8 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा। इससे सभु महिलाओ को अब खाना पकाने में आसानी रहेगी। वर्ष 2011 में की गयी जनगणना के अनुसार जो परिवार BPL श्रेणी में आते है उन्ही को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। आइये अब प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhanmantri Ujjwala Yojana 2020) से जुड़े लाभों पर एक नजर डाले।
Ujjwala
- लाभार्थी का मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए |
- एक महीने में एक ही सिलेंडर मिलेगा
- दूसरा सिलेंडर बुक करने से पहले कम से कम 15 दिन का गैप देना होगा |
- ये सिलेंडर गरीब कल्याण योजना के तहत दिए जा रहे है |
- इस योजना में केवल 14.5 किलोग्राम वाले 3 सिलेंडर दिए जायेंगे |
प्रधानमंत्री मोदी “उज्जवला योजना” के लाभ (Benefits of Ujjwala Scheme)
- योजना के जरिये महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार आएगा।
- गैस चूल्हे के प्रयोग से निजात मिल सकेगी।
- 8 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जायेंगे।
- इस योजना के प्रारम्भ होने से खाने पर धुँआ के असर से मृत्यु में कमी होगी|
- छोटे बच्चे के स्वास्थ्य की समस्या कम होगी |
- जंगलो की कटाई कम होगी|
- इससे ग्रामीण इलाके को स्वच्छ रखने में आसानी रहेगी|
- अशुद्ध जीवाश्म ईंधन के प्रयोग वातावरण में कम प्रदुषण होगा|
उज्जवला योजना के लिए पात्रता (Eligibility)
- आवेदक का नाम सामाजिक, आर्थिक और जाति आधारित जनगणना 2011 के आंकड़ों में होना जरुरी है |
- उज्ज्वला योजना की आवेदक महिला होनी जरुरी है, जिसकी आयु 18 वर्ष से कम नहीं हो|
- इस योजना के लिए महिला बीपीएल परिवार से ही होनी जरुरी है|
- बीपीएल महिला का एक बचत खाता किसी राष्ट्रीय बैंक में होना जरुरी है|
- आवेदक के घर में किसी के नाम से पहले कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए|
- आवेदक के पास बीपीएल कार्ड और बीपीएल राशन कार्ड होना जरुरी है |
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ऑनलाइन आवेदन यहां से करे-
- आवेदन करने कजे लिए सर्वप्रथम महिला को संबंधित विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करना आवश्यक है।
- इसके बाद प्रधानमंत्री उज्जवला योजना पर क्लिक करे।
- आपके सामने ऑनलाइन आवेदन पत्र होगा।
- आवेदन पत्र में अपनी सभी जानकारी सही सही भरकर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- अंत में आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भी ले सकते है।
उज्ज्वला योजना के लिए जरुरी दस्तावेज कौन-कौन चाहिए-
- पंचायत अधिकारी या नगर निगम पालिका अध्यक्ष द्वारा अधिकृत बीपीएल कार्ड |
- राशन कार्ड
- फोटो आईडी (आधार कार्ड, वोटर आईडी), पासपोर्ट साइज की फोटो |
- राजपत्रित अधिकारी (गैजेटेड अधिकारी) द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र |
- बैंक स्टेटमेंट और सूची में नाम का प्रिंट आउट |
PM Ujjwala Yojana के लिए Registration कैसे कर सकते है-
- सबसे पहले आप पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे-
i.e.https://pmuy.gov.in/
- उसके बाद आप वेबसाइट पर दिए गए लिंक से उज्जवला योजना गैस कनेक्शन का नया फॉर्म डाउनलोड कर सकते है |
- या फिर आप वेबसाइट से उज्जवला योजना गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन Registration भी कर सकते है |
- उज्जवला योजना गैस कनेक्शन के लिए Registration करते समय आप अपनी सम्पूर्ण जानकारी भर देवे |
- रेजिट्रेशन करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी |
- OTP डालकर आप अपने फॉर्म को Submit कर सकते है |
Click Here to Apply Online for Pradhanmantri Ujjwala Yojana 2020 (प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आवेदन )
उज्जवला योजना गैस कनेक्शन से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल?
आप यहाँ से-प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की सम्पूर्ण जानकरी देख सकते है|
तीन सिलेण्डर फ्री दिए जायेंगे (कम से कम 15 दिन का अंतराल होना जरुरी है)
आप चाहे तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है |
हाँ जी, अगर आपके पास बीपीएल कार्ड नहीं है, तो आप प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है|
हाँ जी, आपका नाम बीपीएल सूची में होना जरुरी है |
नहीं, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में परिवार में महिला आवेदक के नाम से ही कनेक्शन दिया जाता है और महिला आवेदक की आयु 18 वर्ष या अधिक होनी जरुरी है |
हाँ जी, क्योंकि सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी आपके बचत खाते में ही डाली जाएगी, इसलिए महिला आवेदक का बचत खाता बैंक में होना जरुरी है |
We shared here all available information about the Pradhanmantri Ujjwala Yojana 2020. If you have any query regarding this article, you can write us in the comment box. We will try to solve your queries as soon as possible.
Disclaimer: The information we provided on this website “www.resultuniraj.co.in” is based on social media and other media sources. We are here just to provide the information to you. We are not the officials of the Government of India or any its a scheme. We suggest all to visit the official website only, for detailed and confirmed news.
Please check name mohd Ambez alam Uttar Dinajpur hiptayghc Bazaar please gas gahar pleas jaheda kahtun daspara bangail Uttar
I SHOULD GUS CYLINDER
Pradhanmantri Ujjwala yojana pmuy cilendar gas free required from Faridabad
उज्जवल गैस योजना
Vill khuthan post,pawani
P.s, nasriganj
Jila, Rohtas
Bihar pin number 821310
Neme md Ambezalam gahar pleas check pm modi governmen gas gahar pleas check
Sir mujhe bhi ujjwala yojana chahiye mera pata agori khas chopan sonebhadra utter pardes
Sir hmko bhi ujjwal yojan chahiye kaya kre please tell me
Mujhe ujjjwala yojna lena hai
Silender bharvaya h Paisa nhi aaye bank m
जिला- बलरामपुर
तहसील- तुलसीपुर
थाना- महराजगंज
ग्राम व पोस्ट – रानी जोत
Sushree gas na lene par kya ho ga
Please check name mohd Ambez alam Uttar Dinajpuraar hiptayghc Bazaar gahar pleas
Ok
Sir ham bhi Kam Karta tha bibhor Indian
Naw silendar
Gas nhi lene par accent deactivate ho jata h kya….or reactivate k liye kya Krna pdega….plzzz btaye
5 kg के 2 सिलेन्डर मिले है क्या उनको बदल कर 14.2 kg का सिलेन्डर मिल सकता है
Sir pmuy ke liye form apply hone lage hai kya please reply
sir mai up ka rahne wala hu family wala hu do bachhe bhi hai kya mujhe ujwal gash ka connecson kaise mil payega coimbatore me hu ratna puri me
Very good sir