कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लोगों में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रहे है, सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे कहा गया कि मात्र एक गोली के सेवन करने से आपका ऑक्सीजन लेवल बढ़ जाएगा, PIB Fact से पता चला है कि दरअसल यह सूचना अप्रत्यासित स्रोतों के द्वारा डाली गई है |
वैसे तो आज के समय में तरह-तरह की बीमारियां लोगों को हो जाती हैं जिनका इलाज भी संभव है l परंतु Corona Virus एक बीमारी नहीं बल्कि एक महामारी की तरह है l भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में फैल चुका है l ऐसे देश जिनके पास सबसे अच्छी मेडिकल फैसिलिटी हैं वह भी कोरोनावायरस के सामने घुटने टेक रहे हैं क्योंकि कोरोनावायरस एक बहुत ही भयानक संक्रमण है जो हर उम्र के व्यक्तियों में तेजी से फैल रहा है l
कोरोनावायरस एक ऐसी महामारी के रूप में उभर कर आया है जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी l कोरोनावायरस ने ना जाने कितने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है l प्राप्त जानकारी के अनुसार जो आंकड़े सरकार के द्वारा दिखाई जा रहे हैं हकीकत में Corona Virus New Records इससे कहीं ज्यादा हो सकते हैं l
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोनावायरस से मृत्यु के सबसे ज्यादा आंकड़े उन शहरों से आए हैं जो भारत के बहु प्रसिद्ध राज्य व महानगर है l दिल्ली और महाराष्ट्र ऐसे राज्य है जहां पर कोरोनावायरस बहुत तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है l कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा मृत्यु ऑक्सीजन की कमी के कारण हो रही है क्योंकि कोरोनावायरस हमारे Immunity System को प्रभावित करता है l
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होने से हमारे शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगती हैं जिस कारण सबसे ज्यादा मरीजों की मृत्यु हो रही है l ऐसे में यदि ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए कोई दवाई या नुक्सा मिल जाए, तो यह कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए बहुत बड़ी बात होगी l Social Media Platform Viral News में ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं l आइए जानते हैं, पूरी खबर के बारे में l
Contents
सिर्फ एक गोली लेने से ऑक्सीजन लेवल तुरंत बढ़ जाएगा-जाने पूरा सच क्या है |
कोरोना काल के समय जैसे-जैसे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे ही मौत का साया भी इन संक्रमित मरीजों के ऊपर बढ़ता जा रहा है l बीते कुछ दिनों में Covid New Record 2021 ने पिछले वर्ष के अपने ही Covid Records तोड़ दिए हैं l आपको बता दें, कि वर्ष 2021 में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 5 गुना से बढ़ रही है l आंकड़े देखकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं और केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है l
Corona Virus Secound Stage Effects के चलते लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है l ऐसे में बहुत लोग ऐसे हैं जिन्हें ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है l कोरोनावायरस में शरीर का Oxigen Level घट जाता हैl ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कुछ खबरें वायरल हो रही हैं जिनमें यह दावा किया जा रहा है, कि यदि कोई व्यक्ति कोरोनावायरस से पीड़ित है और उसे ऑक्सीजन की समस्या है यानी कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो उसे त्रिलोक्यचिंतामणि रस का सेवन करना चाहिए l यदि वह व्यक्ति त्रिलोक्यचिंतामणि रस का सेवन करता है, तो उसका ऑक्सीजन लेवल कुछ ही मिनटों में मैनेज हो जाएगा l वायरल खबर में यह भी बताया गया है, कि मरीज को त्रिलोक्यचिंतामणि रस दवा का इस्तेमाल किस तरह करना है l
त्रिलोक्यचिंतामणि रस दवा का इस्तेमाल कैसे करें ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि त्रिलोक्यचिंतामणि रस एक आयुर्वेदिक मेडिसन हैl वायरल खबर के मुताबिक त्रिलोक्यचिंतामणि रस को एक दिन में तीन बार सेवन करने की सलाह दी गई है l
यदि कोई व्यक्ति त्रिलोक्यचिंतामणि रस की रोजाना तीन समय एक – एक गोली का सेवन करता है, तो उसका ऑक्सीजन लेवल बहुत जल्दी मेंटेन हो जाएगा l यह दावा सोशल मीडिया पर वायरल खबर में किया गया है l
PIB Check Fact के अनुसार Social Media पर त्रिलोक्यचिंतामणि रस से संबंधित वायरल खबर के सच और झूठ के बारे में l
PIB Check Fact के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हुई हर खबर के बारे में प्रमाणित तरीके से सच और झूठ का पता लगाया जाता है l
PIB Check Fact ने त्रिलोक्यचिंतामणि रस से संबंधित सोशल मीडिया पर जो खबर फैली है उसके बारे में रिसर्च की है l PIB Check Fact Report के मुताबिक सोशल मीडिया पर जो यह खबर वायरल हो रही है यह पूरे तरीके से आप्रमाणित खबर है l यह खबर लोगों को गुमराह करने के लिए फैलाई जा रही है l
PIB Check Fact के अनुसार त्रिलोक्यचिंतामणि रस के उपयोग से तुरंत ऑक्सीजन लेवल बढ़ जाएगा यह गलत खबर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है इस खबर पर कोई भी विश्वास करके इस दवा का उपयोग ना करें l
यदि कोई व्यक्ति अपूर्ण जानकारी के आधार पर इस दवाई का सेवन करता है, तो उसे किसी भी भयंकर स्थिति का सामना करना पड़ सकता है l इसीलिए इस दवा का उपयोग करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह अवश्य ले l
यदि कोई ऐसी आयुर्वेदिक दवा या फिर अंग्रेजी दवा होगी जिसका सेवन करने से ऑक्सीजन लेवल को मिनटों में बढ़ाया जा सकेगा तो सरकार के द्वारा जानकारी दे दी जाएगी l जब तक कोई प्रमाणित खबर ना मिले हमें ऐसी किसी भी सोशल मीडिया पर वायरल खबर पर विश्वास ना करते हुए ऐसी खबरों से दूर रहना चाहिए l