PF से पैसा निकालने लिए WhatsApp नंबर से करे मैसेज, अगर आपको Provident Fund से पैसा निकालने में कोई समस्या आ रही हो तो वाट्सअप से मिलेगी सहायता, EPFO ने Helpline के लिए WhatsApp नंबर जारी किये है,PF का पैसा निकालने में होगी आसानी |
- कंपनियों में काम करने वाले बहुत से कर्मचारी ऐसे होते हैं जिनका PF तो बहुत पुराने समय से कट रहा होता हैं, लेकिन जब वह PF Amount को PF Account से निकालना चाहते हैं, तो वह इसमें असफल हो जाते हैं या फिर उनको अपना Provident Fund निकालने में बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं | कंपनियों में काम करने वाले गरीब कर्मचारियों के लिए PF की राशि बहुत मायने रखती हैं, क्योंकि उनके हिसाब से PF Amount ही उनके लिए वह राशि होती हैं, जो कि उन्होंने जीवन भर बचाया हैं, इसीलिए गरीब श्रमिकों के लिए पीएफ निकालना बहुत ही जरूरी होता हैं |
- यदि गरीब श्रमिकों को अपना PF ( Provident Fund ) निकालने में परेशानी हो रही हैं, तो आज इस पोस्ट को पढ़ने के पश्चात उनकी यह परेशानी दूर हो जाएगीं | क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको PF Ke Paise Kaise Nikale से संबंधित सभी जानकारियां विस्तार से बताएंगे और इसी के साथ-साथ हम आपको कुछ ऐसे WhatsApp Number भी बताएंगे, जिन्हें आप व्हाट्सएप पर मैसेज करके अपनी परेशानियों का समाधान कर सकते हैं |
Contents
अब PF का पैसा निकालने में होगी आसानी
- यदि आप किसी कंपनी में काम करते हैं और आपका PF काफी पुराने समय से कट रहा है और आप अब PF Amount निकालने में असहाय हैं, तो आपको परेशान होने की कोई भी आवश्यकता नहीं हैं, क्योंकि अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा PF Amount को निकालना बहुत ही आसान हो गया हैं | आप अपने व्हाट्सएप से भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, क्योंकि बहुत से लोग ऐसे थे जिन्हें PF Amount निकलवाने में काफी परेशानी होती थी | इसीलिए Employees Provident Fund Organization के द्वारा WhatsApp Helpline Feature भी शुरू की गई है, जिस सुविधा के माध्यम से पीएफ से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है |
- इसके अतिरिक्त Employees Provident Fund Organization के द्वारा और भी बहुत सी Services लागू की गई है | जैसे कि आप फोन कॉल तथा Online Services के माध्यम से भी अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं, जैसे कि EPFIGMS Portal तथा CPGRAMS या फिर अब के समय में तो आप अन्य Social Media Platform से भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं, यह प्लेटफार्म भी 24 घंटे काम करते हैं |
EPFO के द्वारा जारी किए गए WhatsApp हेल्पलाइन नंबर
- Employees Provident Fund Organization के द्वारा यह बताया गया है कि Employees Provident Fund Organization के द्वारा अपने सभी मेंबर्स का पैसा सुरक्षित करने के लिए और पैसे निकालने के तरीके को सरल बनाने के लिए अब WhatsApp Helpline Number भी जारी किए हैं, जिनका फायदा हर एक कर्मचारी उठा सकता हैं | PF से जुड़ी हर एक समस्या का समाधान WhatsApp Helpline Service के माध्यम से किया जा सकता हैं |
- हम आपको बता दें की Pf Account Holder बड़ी ही आसानी से WhatsApp Helpline Service के माध्यम से पर्सनल लेवल पर अपने नजदीकी EPFO Offices में सीधे बातचीत कर सकते हैं और अपनी समस्या उन्हें बता सकते हैं | इस सेवा से EPFO के सभी 138 लोकल कार्यालय जोड़े गए हैं | जिनमें आप अपनी शिकायत WhatsApp Help Line के जरिए दर्ज करवा सकते हैं और ऐसा भी बताया जा रहा है कि WhatsApp Helpline के जरिए जल्द से जल्द श्रमिकों की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा, ताकि वह अपने PF amount को जल्द से जल्द प्राप्त कर सकें |
दिल्ली से जुड़े पीएफ अकाउंट होल्डर यहां कर सकते हैं अपनी शिकायत
- 9315075221
- 8178457507
- 7818022890
- 9717547174
मुंबई से जुड़े पीएफ अकाउंट होल्डर यहां कर सकते हैं शिकायत
- 9321666951
- 8928977985
गुजरात से जुड़े पीएफ अकाउंट होल्डर यहां कर सकते हैं शिकायत
- 7383146934
- 9484530500
यह सभी नंबर अलग-अलग जगह की हैं आपका सेंटर जिस जगह पर भी पड़ता है, आप उसी जगह कें WhatsApp Helpline Number पर अपनी समस्या के समाधान के बारे में पूछ सकते हैं | इसके अतिरिक्त हम आपको बता दें कि, Employees Provident Fund Organization के द्वारा हाल ही में Employee Deposit Linked Insurance Scheme के तहत अधिनियम बीमा लाभ को बढ़ा दिया हैं, उन्होंने अब लाभ की राशि ₹700000 कर दी गई हैं | इसके अतिरिक्त Labor Ministry की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार Employer को भी अतिरिक्त आर्थिक भार का सामना नहीं करना पड़ेगा |
9910484482
My husband account no is not contected eith pf account what can we do
Pf kitne amount tak nikal sakte hai
We have not epf no only mobil no what process we want my pf amount
Respected sir,
What is the pf whats app no for patna district.
With regards
Mera pf nahi nikl raha hai
Sir Kolkata kaa PF WhatsApp no pls entree
We have epf no only that time mobil no not availabe what we do
Of balance nikalna