Online Payment के नाम पर करोड़ो की चपत, आजकल Online Payment के नाम से बहुत से लोगो से ठगी की जाती है, कुछ ऐसे App भी बनाये गए गई जिससे आप ठगी का शिकार हो सकते हो, Application के जरिये editing कर भोले भाले लोगों को ठगा जाता है |
मोदी सरकार के द्वारा डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं l समय-समय पर मोदी सरकार के द्वारा ऐसी योजनाएं भी शुरू की गई है, जिससे आम आदमी डिजिटलीकरण से जुड़ पाए और डिजिटलीकरण के महत्व को भी समझ पाए l पहले जिन कामों को करने के लिए हमें बहुत ज्यादा देर लग जाती थी आज के समय में वही काम हम इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन ही कर लेते हैं l
बैंक में पैसे जमा करवाना बैंक से पैसे निकलवाना या किसी भी प्रकार का काम जो आज हम ऑनलाइन कर लेते हैं, पहले वह ऑफलाइन ही करना पड़ता था l इसीलिए आज के समय में ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाएं होने से आम जनता को बहुत ज्यादा फायदा मिल रहा है l
यदि आप भी ऑनलाइन मनी ट्रांसफर या मनी रिसीव करते हैं, तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ज्यादा जरूरी होने वाली है l यदि आपने Online Payment Recieve करते समय थोड़ी सी भी सावधानी नहीं बरती, तो आपके साथ बहुत बड़ा फ्रॉड हो सकता है l चलिए आपको पूरी जानकारी देते हैं l
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
Contents
Fraud Application के माध्यम से लगाया जा रहा है करोड़ों का चूना
जैसे हमने आपको बताया कि आज के समय में सभी लोग मनी रिसीव और मनी ट्रांसफर ऑनलाइन ही करने लगे हैं l जहां एक तरफ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ने आम जनता के लिए काम को आसान कर दिया है, वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के नाम पर करोड़ों के फ्रॉड के मामले भी दिन प्रतिदिन सामने आते रहते हैं l
यदि आपको नहीं पता है तो बता दे कि हाल ही में ही मनी ट्रांसफर से संबंधित ऐसे फ्रॉड के मामले सामने देखने को मिले हैं, जिनके बारे में जानकर आपको यकीन ही नहीं होगा l हाल ही में ही कुछ ऐसी एप्लीकेशन मार्केट में आ गई है जो Money Transfer के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रही है चलिए जानते हैं कि इन फ्रॉड एप्लीकेशन के माध्यम से लोग ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के नाम पर कैसे बेवकूफ बना सकते हैं l
एप्लीकेशन के जरिए एडिटिंग के माध्यम से हो रही ठगी के मामले आ रहे हैं सामने
Phone Pay, Google Pay और पेटीएम का इस्तेमाल तो आप करते ही होंगे l कई बार ऐसा भी हुआ होगा कि आप को किसी से पेमेंट लेनी होगी, तो आप Online माध्यम से ही पेमेंट को अपने अकाउंट में मंगवा लेते होंगे l जिस व्यक्ति से आपको पेमेंट लेनी होती होगी वह पेमेंट ट्रांसफर का Screenshot भी आपको दिखा देता होगा और आप यह यकीन कर लेते होंगे कि आपके अकाउंट में पैसे आ चुके हैं l
लेकिन क्या आपने कभी यह चेक किया है कि जितने पैसे आपको मंगवाने थे, इतने पैसे आपके अकाउंट में आ चुके हैं या फिर नहीं? यदि आपने अपने अकाउंट में बैलेंस चेक नहीं किया तो क्या पता आप भी किसी फ्रॉड का शिकार हो चुके होंगे l जी हां हमने आपको बिल्कुल सही कहा l इन Fraud Application के माध्यम से एडिटिंग के जरिए नकली पेमेंट हिस्ट्री बनाई जा सकती है l
Payment Transfer ना करने के बावजूद भी एडिटिंग के माध्यम से हिस्ट्री में यह Show हो जाएगा कि आपको मनी ट्रांसफर की गई है l हाल ही में ही बहुत मामले ऐसे सामने आए हैं जिसमें मनी ट्रांसफर के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया गया है l
ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर फ्रॉड से बचने के लिए करें यह काम
यदि आपको भी किसी से पेमेंट लेनी है, तो आप पेमेंट की हिस्ट्री के स्क्रीनशॉट पर भरोसा ना करके अपने अकाउंट में ही बैलेंस चेक करना l यदि आपके अकाउंट में पैसे आ चुके हैं तो आप सुरक्षित है l यदि आपके अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं और दूसरे व्यक्ति द्वारा भेजे गए स्क्रीनशॉट में ट्रांजैक्शन शो हो रही है,
तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है l इसीलिए सतर्क रहें और अपने आसपास के लोगों को भी इस बारे में जानकारी दें ताकि वह भी फ्रॉड से बचे रहें l