राजस्थान का नामकरण एवं महत्वपूर्ण प्रश्नों की जानकारी देखे, Naming of Rajasthan, Rajasthan Ka Namkaran, Rajasthan Naming Information, Rajasthan ke Name (राजस्थान का नामकरण) – मरुकांतार, राजपुताना (Rajasthan Name by George Thomas), रायथना, राजवाड़ा, राजस्थान नाम कर्नल जेम्स टॉड ने दिए, Books on Rajasthan by – कर्नल जेम्स टॉड
राजस्थान के नामकरण (Rajasthan Ka Namkaran) पर आधारित प्रश्न हर बार परीक्षा में पूछे जाते रहे है। परीक्षा की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण टॉपिक है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने यह पोस्ट तैयार की है जो की राजस्थान की कई परीक्षाओ में जैसे की RPSC, RSMSSB अन्य bank एक्साम्स में तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक है। छात्र आर्टिकल के अंत में दी गयी लिंक से राजस्थान नामकरण (Naming of Rajasthan) से जुड़े नोट्स की PDF भी डाउनलोड कर सकते है।
Naming of Rajasthan (राजस्थान का नामकरण)
- पहला नाम – मरुकांतार ( वाल्मीकि ने दिया )
- राजपुताना – जार्जथामस ने सन 1800 ई. में
- रायथना, राजवाड़ा, राजस्थान यह तीनों नाम कर्नल जेम्स टॉड ने 1829 ई. में अपनी पुस्तक – अनाल्स एंटीबीटीज ऑफ़ राजस्थान में दिए
RSMSSB CET 12th Level Handwritten Notes
RSMSSB CET Graduation Level Exam Handwritten Notes

कर्नल जेम्स टॉड –
- कर्नल जेम्स टॉड को राजस्थान के इतिहास का पिता कहा जाता है
- इनका जन्म 1782 ई. में इग्लेण्ड में हुआ था
- 1798 ई. में कंपनी की सेवाओ के लिए भारत आगमन
- 1817 ई. से 1822 ई. तक इन्होने राजस्थान के हाड़ोती व मेवाड़ क्षेत्रो में Political Agent के रूप में कार्य किया था
इन्होने राजस्थान के इतिहास पर तीन पुस्तकों का प्रकाशन किया था
1. Annals and Antiquities of Rajasthan – 1829 ई. इस पुस्तक में राजस्थान की भौगोलिक स्थिति राजस्थान में सामंतवाद व् मेवाड़ के इतिहास का वर्णन किया
2. The Central and Western Rajpoot States of India – 1822 ई. में इस पुस्तक में राजस्थान के मारवाड़, हाड़ोती, ढूंढाड़, बीकानेर , जैसलमेर के शासको का इतिहास का वर्णन किया
3 मेरी पश्चिमी भारत की यात्रायें – 1839 इस पुस्तक में राजस्थान के रीतिरिवाज, अंध विश्वास तथा कला व सस्कृति का वर्णन है
REET Level-1 के Handwritten Notes
REET Level-2 Handwritten Notes
We shared here information about the Rajasthan Ka Namkaran (Naming of Rajasthan, History and other details on this page. If you have any query regarding this article you can write to us in the comment box. We will try to solve your queries as soon as possible.