MyAadhaar Portal: Update Aadhar Card Online, free till 14 June

Telegram Group Join Now

MyAadhaar Portal: Unique Identification Authority of India / UIDAI ने निर्णय लिया है, नागरिको अपने आधार कार्ड को update निःशुल्क 14 जून तक कर सकते है | MyAadhaar Portal पर नागरिक का बिलकुल फ्री में आधार कार्ड update होगा, Official Website – https://uidai.gov.in/

जो वास्तविक आधार केंद्र है वहां नागरिक अपने आधार कार्ड को update करने के लिए 50 रूपये देना है | नजदीक के सरकारी आधार कार्ड के केंद्र पर जा कर अपना आधार कार्ड update करा सकते है | MyAadhaar Portal आधार से जुडी सारी जानकारी मिल जाएगी | जो नागरीक अपने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का update करना चाहता है वो MyAadhaar Portal पर जा कर कर सकता है  |

MyAadhaar Portal पूरी जानकारी –

भारत में कुल 10 सालों से इन आधार कार्ड को व्यक्ति की पहचान साबित करने के लिए उपयोग में लिया जा रहा है | भारत की केंद्र सरकार और राज्य सरकार जो भी योजना निकालती है वे सभी आधार – आधारित योजना होती है | व्यक्ति का आधार कार्ड से पहचान होती है |

 Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने आधार कार्ड को update करने के लिए तीन महीनों के लिए नागरिकों के लिए बिलकुल मुफ्त में है | नागरीक को अपना आधार कार्ड update करना जरुरी है | अगर नागरीक अपना आधार कार्ड update नही करा रहा है तो हो सकता है उस व्यक्ति को किसी भी योजना का लाभ नही मिले |

इस लिए नागरीक को MyAadhaar Portal पर जा कर आधार कार्ड update करा लेना चाहिए | UIDAI बिलकुल फ्री में यह सुविधा दे रही है |

Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023

HRTC Conductor Recruitment 2023

आधार कार्ड update की मुख्य तारीख –

नामMyAadhaar Portal
किसके द्वारा –Unique Identification Author of India (UIDAI)
कौनसा विभागElectronics and IT Ministry
आधार update करने के तारीख15 मार्च से 14 जून 2023 तक
Official Website https://uidai.gov.in/

आधार update करने के फायदे –

MyAadhaar Portal

जो नागरीक अपना आधार कार्ड (MyAadhaar Portal) update करवाता है उनको कई फायदे मिलेंगे, लेकिन जो नागरीक अपना आधार कार्ड update नही करा है तो हो सकता है उनको किसी भी योजना का फायदा नही मिले | इस लिए सभी नागरिकों को अपना आधार कार्ड MyAadhaar Portal के जरिये update करा लेना चाहिए |

  1. केंद्र सरकर और राज्य सरकार की सारी नई योजना को आधार कार्ड से जोड़ा गया है | इस लिए नागरीक को अपना आधार कार्ड (MyAadhaar Portal) update करा लेना चाहिए |
  2. 15 मार्च से 14 जून 2023 तक जो भी नागरीक अपना आधार कार्ड update कराएगा, उन सभी के लिए बिलकुल मुफ्त में आधार कार्ड update होगा |
  3. नागरिकों के स्वस्थय से सम्बधित सारी योजना में आधार कार्ड को जोड़ दिया है, अगर आपका आधार कार्ड update नही है, तो हो सकता है की आपको उस योजना का फायदा नही मिले |
आधार कार्ड कैसे update करे –

MyAadhaar Portal के आधार पर नागरीक को अपना आधार कार्ड update करना है | नीचे दिए गये बिंदु को देखे –

  1. सबसे पहले MyAadhaar Portal की website को खोलना है |
  2. website के मुख्य page पर login करे |
  3. login मोबाइल नुम्बर या अपने आधार कार्ड के नुम्बर से करे |
  4. आपके सामने बहुत सरे link मिलेगे, उनमे से आपको MyAadhaar Update पद click करना है |
  5. आप अपना आधार कार्ड आराम से update कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top