Maths Short Tricks in Hindi PDF, Download Mathematics Shortcuts Download mathematics Short Tricks for Competitive Exam Preparations, Maths Shortcuts in PDF Download tricks to solve Average, Profit & Loss, and Subtraction Questions
अगर आप भी किसी कॉम्पिटिटिव परीक्षा की तैयारी कर रहे है और आपको भी परीक्षा की तैयारियों के लिए Mathematics Notes की जरुरत है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकती है। इस पोस्ट में हमने Maths Short Tricks in Hindi दिए हुए है जो की SSC, IBPS, Banks एवं अन्य सरकारी परीक्षाओ की तैयारियां कर रहे है वे सभी इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े। इस पेज पर हमने Mathematics की Topic Wise Important Short Tricks दी हुई है जो की परीक्षा की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण है।
Contents
Short Tricks of Mathematics in Hindi
Mathematics एक ऐसी सब्जेक्ट जिसमे से अत्यधिक नंबर के प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते है। छात्रों को Maths के सवाल करने में काफी समय लगता है एवं परीक्षा में अन्य सवाल हल करने का समय नहीं मिल पाता है। इसलिए इस समस्या को Solve करने के लिए हमने Maths Short Tricks in Hindi PDF इस पेज पर दी हुई है। जिससे की आप कम समय में Mathematics के Questions हल कर सके। Mathematics Notes in PDF इस पेज के अंत में दिए हुए है।
Rajasthan CET Graduation Level परीक्षा के Handwritten Notes
RPSC RAS Pre Handwritten Notes
SSC GD Constable Topic के अनुसार Handwritten Notes
RPSC 2nd Grade Teacher भर्ती New Syllabus के Handwritten Notes
दो संख्या घटाने की शार्ट ट्रिक्स (Short Tricks for Subtraction)
- Algebra-Constant (बीजीय-व्यंजक)
- Area (क्षेत्रफल)
- Circle (व्रत )
- Compound-Interest (ब्याज )
- Cube-Cuberoot (घन और घनमूल)
- Equations (समीकरण)
- Factors (गुणनखंड )
- Geometry-Line-Angle (रेखा और कोण)
- Geometry-Triangle (समतलीय आकर्तीया)
- partnership (साझा)
- Percentage (प्रतिशत)
- Powers (घातांक और घातांक के नियम)
- Profit-Loss (लाभ-हानि)
- Quadrilaterals (चतुर्भुज)
- Ratio-proportion (अनुपात एवम् समानुपात )
- Simple-Interest (सरल ब्याज)
- Square-Square root (वर्ग और वर्गमूल)
- Statics (सांख्यिकी)
- Number system(संख्या पद्धति)
- Maths Average Trick Notes PDF
सबसे पहले यहाँ आसान संख्या से शुरू करेंगे.
15528-1210=?
तो यह संख्या है जिसक हम शोर्ट ट्रिक्स से solve करेंगे.
आपको right साइड से 2-2 संख्या के ग्रुप बनाने है जैसे,
1 55 28
– 12 10
इस प्रकार आपको इसके ग्रुप बनाने है
तो यहाँ हम अलग अलग संख्या को घटा सकते है जैसे
28-10=18
55-12= 43
1-0=1
अब आप दोनों संख्या को क्रम के हिसाब से रखे.
14318 यह आपका उत्तर आएगा.
औसत के सवाल कैसे हल करे- Mathematics Short Tricks for Average Questions

यहाँ पहले हम आपको सवाल समझा देते है.
दो नंबर के बीच ratio 3:5 है अगर उसमे 9 घटा दिया जाए तो इसका ratio 12:23 हो जाता है तो नंबर क्या होगा.
अब आपको सबसे पहले इसको कुछ इस प्रकार लिखना है
3x-9/5x-9= 12/13
जब हम इसको solve करेंगे तो हमारे सामने एक x= 11 आएगा.
अब हम यहाँ x की वैल्यू लिख कर इसको solve करेंगे तो हमारा उत्तर 33/55 आएगा।
लाभ और हानि के सवाल कैसे हल करे (Maths Short Tricks for Profit & Loss) –
लाभ और हानि से जुड़े 3-4 प्रश्न अधिकतर परीक्षाओ में पूछे जाते है। इन सवाल को हल करने का आसान सा तरीका है जिसे आप पढ़ कर कुछ ही समय में लाभ एवं हानि से जुड़े सवाल कर सकेंगे।
किसी वस्तु की लागत मूल्य और विक्रय मूल्य का ratio 4:5 है तो उसका लाभ% क्या होगा.
Trick –1 इस तरह के सवाल निकालने के लिए आपको लाभ % का फार्मूला इस्तेमाल करना होगा.
मान लेते है की
लागत मूल्य:- 4 है
और
विक्रय मूल्य:- 5 है
तो हमारा लाभ हुआ
विक्रय मूल्य-लागत मूल्य = लाभ
5-4= 1
यह हमें उस वस्तु के बेंचने पर हुआ है.
Trick -2
किसी वस्तु को 524 रूपये में बेचने से उतना लाभ
होता हैं जितना उसे
452 रूपये में बेचने से हानि होती हैं
उस वस्तु का क्रय मुल्य कितना हैं।
Trick- जितना+उतना/2 मतलब,
जितना 452+उतना 524/2
= 452+524/2
= 976/2
= 488 Ans.
लाभ % निकालने के लिए फार्मूला
लाभ/ लागत मूल्य x 100
1/4 x 100= 25
हमारा लाभ % 25 होगा.
दो संख्या घटाने की शार्ट ट्रिक्स (Mathematics Short Tricks of Subtraction)
Trick -1 मान लेते है हमारे पास दो संख्या है 31 और 82 जिनको हमें परस्पर घटाना है.
यहाँ हम सबसे पहले दोनों संख्या की वैल्यू को अलग अलग कर लेते है जैसे.
8 / 2
3 / 9
अब हम इन अलग अलग संख्या का घटा लेते है तो हमारे पास
5 / (-7) आ जायेंगे
अब हम पहली संख्या में 1 घटाएंगे और दूसरी संख्या में 10 जोड़ेंगे.
5-1 / 10-7 = 4 / 3
अब हम इन दोनों वैल्यू को दोबारा जोड़ लेते है तो हमारा ऊत्तर आएगा
43
Trick -2 यहाँ हम दो संख्या ले लेते है जिनको घटाना है.
73-27
=73+99-27-99
=73+99-27-100+1
=73 + (99-27)- 100 + 1
=(73 + 72) – 100 + 1+
=145-100 + 1
=45 + 1
=46
Rajasthan High LDC, Jr. JA & JA के Handwritten Notes
UPSC IAS Exam Handwritten Notes
We shared here Maths Tricks in Hindi PDF. We hope that the information we provided on this page about the Mathematics Short Tricks will be useful for all the candidates to solve their questions easily in competitive exams. If you have any query regarding this article, you can write to us in the comment box. We will try to solve your queries as soon as possible.