Maruti Suzuki Grand Vitara लांच हुई, बेहतरीन इंजन और माइलेज के साथ लांच हुई Maruti Suzuki Grand Vitara, Features of Maruti Suzuki Grand Vitara, Price of Maruti Suzuki Grand Vitara, Milage of Maruti Suzuki Grand Vitara
मारुति सुजुकी कंपनी भारत की सबसे सर्वश्रेष्ठ कंपनी है जिसके द्वारा बनाई गई गाड़ियों को हर एक ग्राहक सबसे पहले खरीदना पसंद करते हैं। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही हैं, तो उसी के साथ-साथ हर एक कार कंपनी के द्वारा Latest Technology की गाड़ियां लांच की जा रही हैं। इसी के चलते मारुति सुजुकी भी Latest Feature’s की गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं।
हाल ही में मारुति सुजुकी कंपनी के द्वारा Maruti Suzuki Grand Vitara से पर्दा हटा दिया हैं। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी बहुत ही ज्यादा शानदार हैं इसीलिए इस गाड़ी के पीछे जाने के बाद आप तुरंत ही इसे खरीदने का मन बना लेंगे। आगे हम आपको Maruti Suzuki Grand Vitara से संबंधित हर एक जानकारी देते हैं।
Contents
बेहतरीन इंजन के साथ लॉन्च हुई हैं, Maruti Suzuki Grand Vitara
कंपनी के द्वारा भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Grand Vitara को दो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इनमें 1.5 Intelligent Electric Hybrid तथा 1.5 K-Series Mild Hybrid शामिल है।
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
Milage of Maruti Suzuki Grand Vitara
यदि हम इस गाड़ी की माइलेज की बात करें तो इस गाड़ी की माइलेज अलग-अलग के हिसाब से अलग-अलग है जैसे कि –
1.5 Intelligent Electric Hybrid | 1.5 K-Series Mild Hybrid | |
e-CVT | 27.97Kmpl | |
MT | 21.11 Kmpl | |
AT | 20.58 Kmpl | |
AWD | 19.38 Kmpl |
Dimension of Maruti Suzuki Grand Vitara
यदि हम इस गाड़ी की Dimensions की बात करें, तो इसकी लंबाई 4345 मिलीमीटर चौड़ाई 1795 मिलीलीटर वाह ऊंचाई 1645 मिलीमीटर हैं। इसके अलावा इस गाड़ी में आपको 2600 मिली मीटर का व्हीलबेस मिल रहा हैं।
Features of Maruti Suzuki Grand Vitara
- Maruti Suzuki Grand Vitara में कुछ ऐसे फीचर दिए गए हैं कि, यह अब तक की सबसे Latest Features की गाड़ी हैं। यदि हम इसके Interior की बात करें, तो इसमें Dualtone Theme के साथ Dashboard तथा Door Pannel पर Soft Touch Material दिए गए हैं।
- Grand Vitara में आपको 9.0 Inch का Smart Play Studio Touchscreen Infotainment System मिल रहा हैं जो कि अब तक का सबसे Latest Feature हैं।
- इतना ही नहीं इस गाड़ी में आपको एप्पल कारप्ले तथा एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ हेड अप डिस्पले, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग ड्राइव मोड तथा 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। जो कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को इस गाड़ी की ओर आकर्षित करते हैं।
- Maruti Suzuki Grand Vitara में पैनोरमिक सनरूफ वेंटिलेटेड सीट्स तथा क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो कि आज के समय में बहुत ही कम गाड़ियों में मिलते हैं।
- जो लोग हमेशा ही अपडेट रहते हैं और उन्हें अपडेट चीजों को खरीदना पसंद आए, तो वह लोग तो इस गाड़ी को खरीदे बिना बिल्कुल भी नहीं रहेंगे।
Maruti की नई कार Jimny ने Thar को दी मात
TATA और Mahindra ने लॉन्च की बहुत ही सस्ती Electric Cars
Price of Maruti Suzuki Grand Vitara
यदि हम Maruti Suzuki Grand Vitara की कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत 11 लाख रुपए से लेकर 18 लाख रुपए के बीच हैं। इसके अतिरिक्त आप जिस हिसाब से इसमें असेसरीज लगावाएंगे तो उसी हिसाब से कीमत भी तय होगी।