March 2022 Current Affairs PDF in Hindi, All Competition Exams Current Affairs for March Month, March Month Current Affairs for India & State Level Competition Exams,मार्च 2022 समसामयिकी PDF
नमस्कार दोस्तों-हमारी टीम आपको इस पेज में March 2022 Current Affairs के महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बता रही है | अगर आप किसी भी प्रतोयोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो, यह Questions आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होने वाले है |
देश में कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा हो उसमे Daily Current Affairs के प्रश्न अवश्य पूछे जाते है | इसलिए March 2022 की समसामयिकी भी परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है | Infusion नोट्स टीम द्वारा आपकी सुविधा के लिए मार्च माह का Current Affairs डाला जा रहा है | Current Affairs से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप इस पीज को आखिर तक जरूर पढ़े |
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
February 2022 Current Affairs PDF | Download मार्च 2022 समसामयिकी PDF |
Join Telegram Channel | https://t.me/infusion_notes |
March 2022 Current Affairs in Hindi PDF
इंडस्ट्री कनेक्ट 2022 का उद्धघाटन किसके द्वारा किया गया था ?
केंद्रीय स्वास्थ्य और पररवार कल्याण, रसायन और उववरक मंत्री डॉ मनसुख मंडाववया (Mansukh Mandaviya) ने “इंडस्ट्री कनेक्ट 2022”: उद्योग और अकादमिक सिनर्जी पर संगोष्ठी का उद्घाटन किया गया ।
भारत ने किस देश के साथ द्विपक्षीय स्वैप व्यवस्था का नवीनीकरण किया?
जापान और भारत ने द्विपक्षीय स्वैप व्यवस्था का नवीनीकरण किया है, जिसका आकार 75 बिलियन अमरीकी डॉलर है। बीएसए एक दोतरफा व्यवस्था है, जहां दोनों प्राधिकरण अमरीकी डॉलर के बदले में अपनी स्थानीय मुद्राओं को स्वैप कर सकते हैं।
विश्वविधालय अनुदान आयोग ने राष्ट्रीय मूल्यांकन परिषद् बेंगलुरु की कार्यकारी समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?
विश्वविधालय अनुदान आयोग ने शिक्षाविद और अनुसन्धान वैज्ञानिक प्रोफेसर भूषण पटवर्धन को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद, बेंगलुरु की कार्यकारी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है |