राजस्थान पटवारी भर्ती की लिखित परीक्षा कब होगी?,प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को लिखित परीक्षा की तिथि का इंतजार है | Rajasthan Patwari Bharti के आवेदन एक साल पहले भरवाए गए थे, जनवरी 2021 में निर्धारित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था,लेकिन पटवारी की नई परीक्षा तिथि की घोषणा अभी तक नहीं हुई |
नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2019 की लिखित परीक्षा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा जनवरी-फरवरी 2020 में पटवारी के 4421 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे |
राजस्थान प्रदेश के करीब 15 लाख बेरोजगार अभ्यर्थियों ने पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किये थे,लेकिन पूरा एक साल बीतने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है | राजस्थान के विभिन्न शहरों में प्राइवेट कोचिंग संस्थानों में तैयारी कर रहे बेरोजगारों का कहना है कि आखिर कब होगी पटवारी की लिखित परीक्षा |
उनका कहना है कि हम पिछले एक साल से तैयारी में लगे हुए है | इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की इस लेट-लतीफी के कारण हम बेरोजगारों पर आर्थिक भार बढ़ रहा है | जनवरी 2021 में निर्धारित परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है,लेकिन नई परीक्षा तिथि का अभी तक कोई अता-पता नहीं है |
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
Contents
Rajasthan Patwari भर्ती परीक्षा का गणित एक नजर में समझे-
यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2019 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एक सारणी के माध्यम से समझा रही है | जिससे आपको यह पता लग जायेगा कि पटवारी भर्ती परीक्षा कितने दिनों से लटकी हुई है |
विभाग का नाम | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड,जयपुर |
भर्ती का नाम | पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2019 |
कुल पदों की संख्या | 4421 पद |
आवेदन प्रक्रिया | 20 जनवरी से 19 फरवरी 2020 |
पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथि | जनवरी 2021 (स्थगित हुई) |
नई परीक्षा तिथि | अभी तक तारीख घोषित नहीं हुई | |
अधिकारिक वेबसाइट | https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ |
पटवार परीक्षा तिथि के बारे में बेरोजगारों ने यह कहा-
यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको पटवार भर्ती परीक्षा 2019 की तैयारी में लगे हुए बेरोजगारों द्वारा कही गई बातों के बारे में जानकारी बताएगी | यह कमेंट बेरोजगारों ने सोशल मीडिया के जरिये बताये है |
पटवार भर्ती परीक्षा के फॉर्म भरे हुए पूरा एक साल से ज्यादा समय बीत चूका है | लेकिन सरकार अभी तक पटवारी परीक्षा नहीं करवा पाई है | अब राजस्थान सरकार को जल्द ही लिखित परीक्षा की तारीख घोषित करनी चाहिए-प्रियंका कुमारी
में चूरू जिले का रहने वाला हूँ,लेकिन पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी सीकर जिले में रहकर कर रहा हूँ| राजस्थान द्वारा को लिखित परीक्षा की घोषणा कर बेरोजगारों को राहत देनी चाहिए |-विकास
पिछले एक साल से Rajasthan Patwari भर्ती परीक्षा की तैयारी में लगी हुई हूँ| घर वालों के पास इतना पैसा नहीं है कि वे और अधिक समय तक तैयारी के लिए खर्चा उठा सके | इसलिए राजस्थान सरकार को जल्दी से जल्दी लिखित परीक्षा आयोजित करवाकर भर्ती प्रक्रिया को पूरा करवाना चाहिए | –सोनम शर्मा
में पटवार और रीट दोनों परीक्षाओं की तैयारी कर रही हूँ | अगर दोनों परीक्षाएं एक साथ होगी,तो में परीक्षा कैसे दे सकुंगी | इसलिए राजस्थान सरकार से आग्रह करती हूँ कि पटवार की लिखित परीक्षा जल्द ही मार्च माह में करवाकर बेरोजगार अभ्यर्थियों को राहत देवे | हर्षिता चौधरी
नोट-दोस्तों अगर आप भी पटवार भर्ती परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हो तो, सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज को सरकार तक पँहुचाये ताकि लिखित परीक्षा की घोषणा जल्द हो सके |
PATWAR EXAM SHOULD BE HELD AFTER REET EXAM. PATWAR EXAM SHOULD BE HELD IN MONTH OF JULY- AUGUST.
IT Will be better for all candidates who has applied for both.
मे पटवारी की पिछले 1 साल से तैयारी कर रहा हूं लेकिन आधी अधूरी सरकार की रणनीति मे तो कमाल ही कर दिया कभी exam date fix hoti hai तो postponed होती है आखिर लाखो students का carrier खराब तो हो रहा है सरकार को तो 5 साल पूरा करना है उनको किसकी पड़ी भाड़ मे जाए सब आखिर सुनने वाला कौन है
सरकार को पेसो से मतलब है जो बेरोजगारों से लूट रहे हैं।फॉर्म भरवा दिये और एग्जाम डेट नही दे रही है सरकार
Exam June m hona chahia
ptvar reet k bad hi hona chahiaa june july me
Patwari or reet ke exam ek sath nhi hone chahiy reet ko to fiksh kro
Mere patwari or reet dono ke form bhare huye h ek sath me dono ki to tyari ho ni skti
Dono ke exam ke bich gaf hona chahiy
मैं चाहता हूं कि पटवारी भर्ती परीक्षा रीट भर्ती परीक्षा के बाद आयोजित हो ताकि हमारे रीट का पेपर अच्छा दिया जा सके।
कई विद्यार्थियों की शादी वगैरा भी है इस वजह से एग्जाम 25 अप्रैल के बाद ही होने चाहिए