Kotak Bank ने जारी की New Interest Rate, Kotak Bank ने Fixed Deposit पर मिलने वाली इंटरेस्ट रेट में की बढ़ोतरी, 26 जुलाई 2022 से लागू हो चुकी है Kotak Bank New Interest Rate 2022, मेच्योरिटी पीरियड के आधार पर निर्धारित की गई है इंटरेस्ट रेट, इंटरेस्ट रेट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एक कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिशल वेबसाइट का विजिट करें l
बैंकों के द्वारा समय-समय पर Interest Rate में Changes किया जाता है l हाल ही में ही कई बैंकों के द्वारा Fixed Deposit पर मिलने वाली Interest Rate में बढ़ोतरी की गई है l जिस भी ग्राहक का खाता पंजाब नेशनल बैंक, State Bank Of India, HDFC Bank व अन्य प्रसिद्ध बैंकों में है उन्हें बढ़ी हुई Interest Rate से फायदा मिलने वाला है l हाल ही में ही कोटक बैंक ने भी अपने ग्राहकों को खुशखबरी दे दी है l हाल ही में ही Kotak Bank के द्वारा इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की गई है l यदि आपका बैंक अकाउंट कोटक बैंक में है, तो आपके लिए यह जानकारी बहुत ज्यादा जरूरी हैl
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं कि कोटक बैंक ने कितने प्रतिशत Interest Rate में बढ़ोतरी की है और आपको इसका फायदा कैसे मिलने वाला है l जान लेते हैं पूरी खबर क्या है l
Contents
Kotak Bank New Interest Rate 26 जुलाई 2022 से हो चुकी है लागू
हाल ही में ही जानकारी मिली है कि कोटक महिंद्रा बैंक ने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए Fixed Deposit पर दी जाने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है l कोटक महिंद्रा बैंक के द्वारा अलग-अलग Fixed Deposit Maturity Period पर अलग-अलग ब्याज दर निर्धारित की गई है l 26 जुलाई 2022 से कोटक महिंद्रा बैंक के द्वारा नई ब्याज दरें लागू की जा चुकी है l
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
यदि आपका खाता कोटक महिंद्रा बैंक में है, तो आप भी फायदा उठा सकते हैं l चलिए जान लेते हैं Kotak Bank New Interest Rate क्या है l
Kotak Bank Interest Rate 2022 Update
जानकारी के मुताबिक यदि आपके द्वारा जमा की गई राशि ₹2 Crore से कम है, तो आपको नई ब्याज Rates का फायदा मिलेगा l कोटक बैंक के द्वारा ₹20000000 से कम की Fixed Deposit पर ब्याज दरों पर बढ़ोतरी की गई है l
- यदि ग्राहक 7 दिन से 30 दिनों के लिए Fixed Deposit करता है, तो उसे 2.5% ब्याज दर मिलेगी l
- 31 से 90 दिनों में मैच्योरिटी होने वाली Fixed Deposit पर 3% ब्याज दिया जाएगा l
- ऐसी Fixed Deposit जिसका मेच्योरिटी पीरियड 91 दिन से 179 दिन है, तो ऐसी स्थिति में ग्राहकों को 3.5% की दर से ब्याज दिया जाएगा l
- इसके अलावा 180 दिन से 363 दिनों तक के लिए की गई Fixed Deposit पर 4.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा l
- 364 दिनों में Maturity होने वाली Fixed Deposit पर कोटक महिंद्रा बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को 5.25% इंटरेस्ट दिया जाएगा l
- 365 दिनों से 389 दिनों में मैच्योर होने वाली Fixed Deposit पर इंटरेस्ट रेट 5.6% दिया जाएगा l जानकारी के मुताबिक पहले इंटरेस्ट 5.5% की दर से दिया जाता था, लेकिन अब 10 पॉइंट की वृद्धि की गई है l
- 390 दिनों से 3 साल तक की गई Fixed Deposit पर ग्राहकों को 5.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा l
- यदि किसी ग्राहक के द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट 3 वर्ष और 3 वर्ष से अधिक अवधि के लिए किया जाता है, तो उसे 5.90% की ब्याज दर से ब्याज दिया जाएगा l
Time Deposit Scheme में मिलेगा Bank FD Interest Rate से अधिक Interest
PNB ने अपने ग्राहकों को किया खुश
डिपॉजिट अवधि के आधार पर लगाया जाएगा जुर्माना
- कोटक महिंद्रा बैंक के द्वारा एक तरफ ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई है, वहीं दूसरी ओर आपको एक चीज का ध्यान रखना है l जानकारी के मुताबिक यदि 180 दिनों से कम के लिए Fixed Deposit किया जाएगा, तो कोटक महिंद्रा बैंक के द्वारा समय से पहले निकासी के लिए 0% का जुर्माना लगाया जाएगा l
- यदि किसी ग्राहक के द्वारा 180 दिनों से 364 दिनों तक Fixed Deposit किया जाता है, लेकिन समय से पहले निकासी करने के कारण बैंक के द्वारा 0.50% जुर्माना लगाया जाएगा l
- इसी तरह 365 दिनों से अधिक पर समय से पहले निकासी के लिए 1% जुर्माना लगाया जाएगा l