राजस्थान 2021 शराब auction की रोचक घटना | जब एक महिला ने एक शराब की दुकान के लिए 510 करोड़ की बोली लगा दी थी | इतनी बड़ी बोली के कारण National मीडिया में ये चर्चा का विषय बन गया था लेकिन Hanumangarh निवासी Kiran Kanwar ने ये रकम जमा नहीं करवाई |
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में शराब की दुकान (Wine Shop)के लिए किरण कँवर ने लगाई 510 करोड़ रुपयों की बोली, राजस्थान में सबसे अधिक शराब की दुकान के लिए बोली नोहर तहसील की किरण ने लगाई, शराब की बोली 72 लाख से शुरू होकर 510 करोड़ तक लगाई गई | शराब की दुकान मिलने नहीं लेने पर होगी कार्यवाही |
नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में राजस्थान प्रदेश में शराब की दुकान के लिए सबसे अधिक रुपयों में बिकने वाली दुकान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | आबकारी विभाग राजस्थान द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए नीलामी व्यवस्था शुरू की गई है |
इससे पहले राजस्थान में शराब की दुकानों के लिए लॉटरी व्यवस्था थी | वर्ष 2021-22 के लिए आवेदन के लिए विभिन्न चरण निर्धारित किये गए है | राजस्थान आबकारी विभाग द्वारा आवेदन एक सूची जारी की गई है,जिसमे अलग-अलग चरणों के तिथि निर्धारित की गई है |
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
इच्छुक आवेदक अंतिम तिथि तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर नीलामी में भाग ले सकता है | इसी के साथ हमारी टीम आपको एक ऐसे आवेदक के बारे में बताने जा रही है, जिसने शराब की दुकान के लिए सबसे अधिक बोली लगाई है | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किरण कँवर ने 510 करोड़ रुपयों की बोली लगाई है | अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |
Contents
72 लाख की दुकान के लिए 510 करोड़ रूपये देगी किरण कँवर-
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में कुईया गांव की दुकान की चर्चा पुरे प्रदेश में हो रही है | इसका मुख्य कारण 72 लाख की दुकान के लिए नीलामी में 510 करोड़ रुपयों देने को तैयार हुई किरण कँवर | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष यह दुकान महज 65 लाख रूपये में बिकी थी | लेकिन इस बार कुईया गांव की यह दुकान 510 करोड़ रुपयों में बिकी है |
शराब दुकान के लिए इतनी बोली लगने के बाद से अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए है |आबकारी विभाग के अधिकारियों को विश्वास नहीं हो रहा है कि किरण कँवर इतनी राशि जमा करवा पायेगी या नहीं | अगर किरण कँवर द्वारा दुकान के लिए राशि जमा नहीं करवाई जाती है, तो उसको ब्लैक लिस्ट कर दिया जायेगा |
किरण कँवर दुकान नहीं लेगी तो होगी कार्यवाही-
हनुमानगढ़ जिले के कुईया गांव की शराब दुकान के लिए लगी 510 रुपयों की बोली पुरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है | लेकिन एक सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि क्या किरण कँवर इतनी राशि जमा करवा पायेगी |
राजस्थान आबकारी विभाग द्वारा भी इस दुकान के लिए 72 लाख रूपये निर्धारित किये गए थे,इसलिए अगर किरण कँवर 510 करोड़ रूपये जमा करवाती है, तो वह इस दुकान से क्या लाभ ले सकेगी | लेकिन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बोली लगाने के बाद आपको दुकान मिल जाती है, तो दुकान लेनी होगी अन्यथा आपके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी |
प्रदेश के लोगो ने कहा लॉटरी सिस्टम होना चाहिए-
राजस्थान में शराब की दुकानों के लिए इस बार नीलामी की व्यवस्था रखी गई है | इससे पहले वसुंधरा राजे सरकार में लॉटरी का सिस्टम शुरू किया गया था | इसके बाद अशोक गहलोत सरकार ने भी लॉटरी व्यवस्था को सुचारु रखा था,
लेकिन इस बार गहलोत सरकार ने लॉटरी सिस्टम को बंद कर नीलामी व्यवस्था शुरू कर दी है | नीलामी व्यवस्था में जो आवेदक दुकान की अधिक बोली लगाएगा उसी को दुकान दी जाएगी | लेकिन राजस्थान के अधिकांश लोगो को कहना है कि शराब की दुकानों के लिए लॉटरी सिस्टम ही होना चाहिए |
नोट-दोस्तों शराब की दुकान के लिए लॉटरी सिस्टम सही विकल्प है या नीलामी सिस्टम | इस विषय पर अपनी राय जरूर देवे|
Lotry honi chaye
लॉटरी
lottery
Lottery
नीलामी सिस्टम सही है
क्योकि इसमें सही रेट लगती हैं।
लाटरी
लॉट्टरी
Lottery system in best system
Ese to jinke pas pesa h dukan unki baki ka kya hoga
Lotery system
लॉटरी
लॉटरी lottery
Lottry