Kendriya Hindi Sansthan Recruitment 2023 Notification Out, 15 मई तक आवेदन, देखे आवेदन की प्रक्रिया

Kendriya Hindi Sansthan Recruitment 2023: केन्द्रीय हिंदी संस्थान, आगरा ने 29 अप्रैल 2023 को अधिसूचना जारी की, योग्य Candidates ऑफलाइन आवेदन 15 मई 2023 तक कर सकते है, Candidates देखे अपनी योग्यता, Official Website – https://khsindia.org/

भारत की उच्च हिंदी शौध संस्थान केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा में कुल 33 पदों के लिए Kendriya Hindi Sansthan Recruitment 2023 के तहत आवेदन मांगे गये है | इस संस्थान का काम हिंदी को बढ़ावा देना है | इसलिए जो Candidates इन पदों के लिए अपनी योग्यता रखते है वे Offline mode से आवेदन करे |

 Kendriya Hindi Sansthan Recruitment 2023 के विभिन्न पदों के लिए 29 अप्रैल से आवेदन शुरू हो चुके है, और यह आवेदन 15 मई 2023 तक स्वीकार किये जायेंगे | Candidates केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के address पर डाक के जरीय अपने आवेदन को भेज सकता है |

Contents

Kendriya Hindi Sansthan Recruitment 2023 – Summary

OrganizationKendriya Hindi Sansthan, Agra
Post NameAccount Officer, Academic Assistant, Auditor etc.
Total Post33
Apply Start Date 
Last DateMay 15, 2023
Education Qualification 12th / Graduation + 3 Years Exp.
Age limitsMaximum 30 Years
Application FeeGeneral / OBC  – 500/- and SC / ST – 250/- and PWD – Nil
Official Website https://khsindia.org/

भारत की उच्च स्तर की हिंदी संस्थान ने हिंदी को बढ़ावा देने के लिए नये Candidates के लिए आवेदन मांगे है | इन Candidates को Kendriya Hindi Sansthan Recruitment 2023 के तहत आवेदन ऑफलाइन करना होगा | 15 मई 2023 तक केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा को भेजना है |

 Kendriya Hindi Sansthan Recruitment 2023

Kendriya Hindi Sansthan Recruitment 2023 Education Qualification –

Education Qualification – जो Candidates जिस पद के लिए आवेदन कर रहा है उसके हिसाब से उसमे Education Qualification होना जरुरी है | Candidates न्यूनतम Education 12वीं पास की होनी चाहिए | इसके साथ ही Candidates से अनुभव भी 3 साल का माँगा जा रहा है |

Post NameVacancyEducation Qualification
Account Officer01Graduation + 3 Years Exp.
Library Assistant01Graduation in Library + 2 Years Exp.
Academic Assistant01PG (Hindi / English)
Auditor01BCOM + 3 Years Exp.
Junior Stenographer0212th
Proof Reader01Graduation + Proof Reading
Technical Assistant01PG (Hindi / English)
Lower Division Clerk2212Th + Typing
Library Clerk0312th + Library Science

Kendriya Hindi Sansthan Recruitment 2023 Age Limits –

केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा ने आवेदक की आयु भी निर्धारित की है | जो Candidates इन पदों के लिए आवेदन कर रहे है उनको अपनी आयु 1 जनवरी 2023 को आधार मान कर गणना करनी है | सामान्य: आवेदक की आयु 30 साल से अधिक नही होनी चाहिए |

FTII Recruitment 2023

Rashtriya Military School Ajmer Recruitment 2023 

    बाकि category के हिसाब से Candidates को आयु में छुट दी गयी है | जैसे OBC, ST, SC को 3 साल, 5 साल की आयु में छुट दी गयी है | जो Candidates इस आयु को पूरा करते है या इस आयु में आते है वे Kendriya Hindi Sansthan Recruitment 2023 के तहत भरे जाने वेले रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते है |

Kendriya Hindi Sansthan Recruitment 2023 Application Fee –     

आगरा में स्थित भारत की उच्च स्तर की संस्थान केन्द्रीय हिंदी संस्थान ने आवेदक से एक निर्धारित शुल्क लिया जायेगा |

  1. जो Candidates General और OBC category में आते है वे उनको आवेदन का 500 रु शुल्क देना है और बाकि
  2. जो Candidates SC और ST category से है उनको आवेदन का 250 रु शुल्क देना है |
  3. जो Candidates PWD category में आते है उनके लिए निःशुल्क आवेदन है |
Kendriya Hindi Sansthan Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करे –

केन्द्रीय हिंदी संस्थान आगरा भर्ती 2023 के लिए जो Candidates योग्यता रखते है और जो आवेदन करना चाहते है वे आवेदन को ऑफलाइन जमा करना है | नीचे लिए गये link पर click करके, form को डाउनलोड करना है, उसम जो जानकारी मांगी है, उसको भरना है | अपने document को कोपी लगा कर, डाक के जरीय form को जमा करना है |

  Adress – Deputy Registrar Kendriya Hindi Sansthan, Hindi Sansthan Marg, Agra – 282005 (UP)

 Official Notification  Check
 Download form  Download
Kendriya Hindi Sansthan Recruitment 2023 से सम्बधित पूछे जाने वाले प्रश्न –
Kendriya Hindi Sansthan Recruitment 2023 ने किन पदों के लिए आवेदन मांग है?

Account Officer, Library Assistant आदि पदों के लिए आवेदन मांगे है |

Account Officer, Library Assistant आदि पदों के लिए केंद्रीय संस्थान हिंदी ने कब से आवेदन मांगे है?

29 अप्रैल 2023 से Kendriya Hindi Sansthan Recruitment 2023 के तहत इन पदों के लिय आवेदन मांगे है |

इन पदों के लिए केंद्रीय हिंदी संस्थान ने कैसे आवेदन मांगे है?

इन पदों के लिए योग्य Candidates को ऑफलाइन आवेदन करना है, ऊपर दिए गये Adress पर डाक के जरीय भेज सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top