केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं के लिए E Shram Portal लांच किया, E Shram Portal पर Online Registration कैसे करे, E Shram Portal के जरिये देश के 38 करोड़ को मिलेगा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का कवच, E Shram Portal पर विभिन्न श्रेणी के श्रमिकों को लाभ मिलेगा |
हमारे देश में असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए सरकार के द्वारा कई योजनाओं की शुरुआत की गई है, ताकि उन्हें फायदा पहुंच सकें | असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती, जिसकी वजह से वह अच्छे से घर नहीं चला पाते | सरकार के द्वारा अब असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए ” E Shram Portal ” की शुरुआत होने जा रही हैं |
इस पोर्टल के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पूरी तरह से लाभ पहुंचाया जाएगा | सरकार के पास अब से पहले असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों का पूरा रिकॉर्ड भी नहीं है | लेकिन इस पोर्टल के माध्यम से आप सरकार अपने पास असंगठित क्षेत्रों के कामगारों का रिकॉर्ड भी रख पाएगी | जल्द ही ” E-Shram Portal” के माध्यम से देश के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारी अनेकों योजनाओं का लाभ भी उठा पाएंगे और सभी के ” E-Shram Card ” भी जारी किए जाएंगे |
Contents
” E-Shram Portal” पर हो सकेगा 38 करोड़ श्रमिकों का पंजीकरण
सरकार के द्वारा 26 अगस्त 2021 को इस पोर्टल की शुरूआत की गई है | इस पोर्टल के माध्यम से सरकार असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिकों का डाटा भी एकत्रित करेगी क्योंकि सरकार को मालूम नहीं है, कि असंगठित क्षेत्रों में कितने कामगार कार्य करते हैं | इसीलिए सरकार इस पोर्टल के माध्यम से उन सभी लोगों का डाटा भी एकत्रित करेगी |
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
इस पोर्टल के माध्यम से असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को सभी सरकारी योजनाओं का फायदा आसानी से मिल पाएगा | ऐसा बताया जा रहा है कि इस होटल पर 38 करोड़ लोग Registration करवा सकते हैं | जब भी सरकारी योजनाएं चलाई जाती हैं, तो असंगठित क्षेत्र के कामगारों तक वह योजनाएं नहीं पहुंच पाती | मगर इस पोर्टल के माध्यम से उन तक वह सभी योजनाएं पहुंच सकेगी और फिर वह आसानी से योजनाओं का लाभ उठा सकेंगें |
“E-Shram Portal” का लाभ किनको मिलेगा
पहले तो सरकार के द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से Unorganized Sectors के कामगारों के आंकड़ों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी | उसके पश्चात श्रमिकों के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाओं की शुरुआत की जाएगी | फिर अलग-अलग प्रकार के काम करने वाले श्रमिकों को योजनाओं का लाभ मिलेगा जैसे कि सड़क के किनारे रेहड़ी लगाने वाले , प्रवासी श्रमिक, मजदूर और इसी के साथ-साथ कृषि तथा घरेलू कामकाज में लगे हुए कर्मचारी भी आसानी से इस पोर्टल के माध्यम से शुरू की जाने वाली योजनाओं का लाभ उठा सकेंगें |
अलग-अलग क्षेत्रों का है श्रम बल में हिस्सा
क्षेत्र | संगठित | असंगठित |
कृषि | 0.2 % | 42.3 |
खनन | 0.3 | 0.1 |
उत्पादन | 4.4 | 7.7 |
निर्माण | 2.5 | 9.6% |
फाइनेंस, रियल एस्टेट | 1.9 | 1.5 |
ट्रांसपोर्ट, स्टोरेज | 1.8 | 4.1 |
ट्रेड, होटल | 1.3 | 11.3 |
स्वास्थ्य, शिक्षा | 5.9 | 5.3 |
बिजली, पानी, गैस | 0.3 | 0.2 |
कूल | 18.6% | 81.4% |
श्रमिकों के लिए जारी होगा E-Shram Card
श्रमिकों को उनके काम के हिसाब से अलग-अलग श्रेणियों में बांट दिया जाएगा और फिर सरकार के द्वारा एक रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा जिसमें असंगठित क्षेत्रों के सभी कामगारों का डाटा होगा | सभी अलग-अलग लोगों को एक अलग Code भी दिया जाएगा जिसके माध्यम से उनकी पहचान होगी | फिर इसी ” E-Shram Card ” के माध्यम से ही भविष्य में होने वाली सभी योजनाओं का लाभ असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक उठा सकेंगे |
” E-Shram Portal” के माध्यम से कामगार किन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे
इस पोर्टल के माध्यम से असंगठित क्षेत्रों के कामगारों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आयुष्मान भारत तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा | इसके अतिरिक्त अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ असंगठित क्षेत्रों के कामगारों को मिलेगा | हम आपको बता दें कि जैसे ही इस पोर्टल पर लोगों की गणना पूरी हो जाएगी तो फिर सरकार के द्वारा अलग-अलग प्रकार की योजनाओं की भी शुरुआत की जाएगी जिससे कि असंगठित क्षेत्र के लोगों को फायदा हो सके |
Click here-Official website