JSSC Recruitment 2023 Apply Online for Junior Engineer 1562 Vacancy Check Qualification and Other Details

JSSC Recruitment 2023: JSSC ने Junior Engineer के 1561 रिक्त पदों के लिए Official Notification जारी किया, 24 जून 2023 तक योग्य Candidates online आवेदन कर सकते है, Candidates Junior Engineer की Education Qualification और पूरी जानकारी, JSSC Official Website – https://www.jssc.nic.in/

Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) ने अपनी official website से Junior Engineer के रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है |
जो Candidates Junior Engineer पद की योग्यता रखते है और Junior Engineer पद की नौकरी की तलाश कर रहे है उनके लिए अच्छा मौका है वे JSSC Recruitment 2023 के तहत भरे जाने वाले पद Junior Engineer के लिए आवेदन कर सकते है |

Junior Engineer के लिए योग्य Candidates 25 मई 2023 से आवेदन कर सकते है, यह आवेदन 24 जून 2023 तक चलेगी | अभी आवेदन कर link सक्रिय नही है, जो Candidates JSSC Recruitment 2023 के तहत Junior Engineer पद के लिए आवेदन करना चाहते है वे JSSC की official website पर जा कर आवेदन कर सकते है | JSSC Recruitment 2023 के Junior Engineer पद की पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ सकते है |

Contents

JSSC Recruitment 2023 (Junior Engineer) – Overview

OrganizationJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Post NameJunior Engineer
Total Post1562
Apply ModeOnline
Apply Start DateMay 25, 2023
Last DateJune 24, 2023
Education QualificationITI / Diploma
Age LimitsMinimum 18 Years
Application FeeGeneral, OBC – 100/- and SC, ST – 50/-
Official Websitehttps://www.jssc.nic.in/

JSSC Recruitment 2023 के Junior Engineer के लिए 24 जून 2023 तक आवेदन कर सकते है | Candidates Junior Engineer पद के लिए अपनी पुरी योग्यता रखते हो, वे आवेदन कर सकते है | JSSC Recruitment 2023 के तहत भरे जाने वाला पद Junior Engineer के लिए official website पर link सक्रिय नही हुआ है जो 25 मई 2023 को सक्रिय होगा |

JSSC Recruitment 2023 (Junior Engineer) – Education Qualification

Junior Engineer पद के लिए आयोग ने Education Qualification को निर्धारित किया है | जो Candidates JSSC Recruitment 2023 के मांगे गये पद के लिए आवेदन कर रहे है उनके पस मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से या किसी संस्था से सम्बधित विषय में ITI या कोई Diploma किया चाहिए | वे candidates JSSC Recruitment 2023 के Junior Engineer पद के लिए आवेदन कर सकते है |

DFCCIL Recruitment 2023

JKPSC Assistant Professor Recruitment 2023

Age Limits –

JSSC Recruitment 2023 के तहत मांगे गये Junior Engineer पद के लिए जो candidates आवेदन कर रहे है उनके लिए आयोग ने आयु सीमा बताई है |

  1. न्यूनतम आयु सीमा 18 साल होनी चाहिए, यह सभी category के candidates पर लागू है |
  2. जो Candidates OBC से है उनकी अधिकतम आयु सीमा 35 साल तक होनी चाहिए |
  3. जो candidates SC, ST से है उनकी आयु अधिकतम 40 साल तक होनी चाहिए |

अलग अलग category के अनुसार अलग अगल आयु सीमा निर्धारित है, इससे अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते है |

JSSC Recruitment 2023 (Junior Engineer) – Application Fee

  1. General, OBC category है और बाहर के राज्यों से है उनको आवेदन का 100/- शुल्क देना है |
  2. जो Candidates SC, ST और झारखंड राज्य से है उनको 50/- आवेदन का शुल्क देना है |

JSSC Recruitment 2023 (Junior Engineer) के लिए आवेदन कैसे करे –

  1. JSSC की official website को open करना है |
  2. Home page पर Application Apply पर click करना है |
  3. आपके समाने JSSC Recruitment 2023 – Junior Engineer का link मिलेगा |
  4. आपको apply पर click करना है |
  5. आपके समाने form खुल जायेगा, उसे पूरा भरना है |
  6. अंत में form का शुल्क जमा करके, form को सबमिट कर देना है |
JSSC Recruitment 2023 से सम्बधित प्रश्न –

JSSC Recruitment 2023 के तहत किन पदों के लिए आवेदन मांगे गये है ?

Junior Engineer के रिक्त पदों के लिए आवेदन JSSC Recruitment 2023 के तहत मांगे गये है |

Junior Engineer के लिए कब से आवेदन कर सकते है ?

25 मई 2023 से आवेदन कर सकते है |

JSSC Recruitment 2023 के तहत junior Engineer के कुल किनते पद भरे जायेंगे ?

Junior Engineer के कुल 1562 भरे जायेंगे | अभी आवेदन का link सक्रिय नही हुआ है 25 मई से 24 जून तक candidates आवेदन कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top