Indian History GK Questions In Hindi SET-01, India General Knowledge History Questions in Hindi & English Language for Bank, IBPS, UPSC, NDA, Railway, SBI, SSC, RPSC, Rajasthan Patwari, Teacher Exam, Gram Sevak, LDC & UDC Exams, Candidates download India History GK PDF File
Good news for you-Candidates who preparation for Bank, IBPS, UPSC, NDA, Railway, SBI, SSC, RPSC, Rajasthan Patwari, Teacher Exam, Gram Sevak, LDC & UDC Exams & other.
They will be soon download India History Questions on our website. www.resultuniraj.co.in has provided History Most Questions like as India State Name, Geography,
History, Chouhan Vansh, Mugal Vansh, & other Most Places. Candidates download PDF File on web portal. Government of India has every year conducted various type examinations.
And every examination Paper India History Questions available. And more information available on website.Candidates can also visit for web portal-www.www.resultuniraj.co.in

Contents
India History Most Questions in Hindi & English PDF Download-01
दोस्तो हम आपकी सुविधा के लिए भारत इतिहास के कुछ पश्नो को डाल रहे है जो अभ्यर्थी बैंक, एसएससी , रेलवे, पुलिस, आईबीपीएस, आरपीएससी, राजस्थान पुलिस, रेलवे पुलिस, ग्राम सेवक ,राजस्थान पटवारी की और अन्य राज्य की प्रतियोगिता परीक्षा तैयारी कर रहे है उनके लिए यह प्रशन लाभदायक साबित हो सकते है हो सकता है
इनमे से भी कुछ प्रशन आ जाए तो आप एक बार इन प्रश्नो को ज़रूर पढ़े, एदी आपको यह प्रश्न अच्छे लगे तो अपने दोस्तो को भी बताए और अपने विचार और सुझाव से हमे भी आप अवगत कराए, जिससे हम आपके लिए और प्रशनो को डाल सके, आप अपने सुझाव नीचे कॉमेंट्स बॉक्स मे ज़रूर देवे- धन्यवाद
India History Questions SET-01
- महमूद गजनी ने सोमनाथ के मंदिर पर कब आक्रमण किया था?— 1025 ई० में
- महमूद गजनी को सोमनाथ के मंदिर से लूट में कितना धन मिला था?— 20 लाख दीनार से अधिक
- सड़क-ए-आजम’ किस शासक से सम्बनिधत है?— शेरशाह
- शिवाजी ने कौन-सी उपाधि धारण की थी?— छत्रपति की
- शिवाजी के मंत्रीमंडल का क्या नाम था?— अष्टप्रधान
- नालंदा विश्वविधालय की स्थापना किसने की थी?— कुमारगुप्त ने
- हर्षवर्धन के शासनकाल के प्रमुख विद्वान कौन-कौन थे?— राजकवि बाण, दिवाकर, मयूर
- भारत में मुसिलम साम्राज्य की स्थापना किसने की थी?— मुहम्मद गौरी
- कुतुबुद्दीन ऐबक ने हिन्दू मंदिरों को तोड़कर उनकी सामग्री से किन-किन मसिजदों का निर्माण करवाया था?— दिल्ली में ‘कुबत उल-इस्लाम’ तथा अजमेर में ‘ढाई दिन का झोपड़ा’
- फरीद को ( शेरशाह ) शेर खाँ की उपाधि से किसने विभूषित किया?— बिहार के स्वतंत्र शासक बहार खाँ लोहानी ने
- ग्रांड ट्रंक रोड किसने बनवायी?— शेरशाह ने
- डाक विभाग की स्थापना तथा भूमि का सर्वेक्षण किस शासक ने करवाया था?— शेरशाह
- हर्षवर्धन के शासनकाल में कौन-सा चीनी यात्री भारत आया था?— हवेनसांग
- हर्षचरित नामक पुस्तक की रचना किसने की थी?— बाणभटट ने
- दक्षिण भारत के प्रमुख राजवंश कौन-कौन थे?— चालुक्य वंश, चोल वंश, राष्ट्रकुट वंश, पल्लव वंश
- किसने नहरों का निर्माण करवाया था?— फिरोजशाह तुगलक ने
- चौसा का युद्ध कब और किसके बीच हुआ था?— शेर खाँ और हुँमायूँ के बीच
- ‘हुमायुँनामा’ पुस्तक की रचना किसने की थी?— गुलबदन बेगम
- धार्मिक वाद-विवाद एवं सत्य की खोज हेतु अकबर ने किसकी स्थापना की थी?— फतेहपुर सीकरी में इबादत खाना की
- अकबर के शासन काल में कौन-कौन से प्रसिद्ध् गायक थे?— तानसेन, बाज बहादुर, बाबा रामदास, बैजूबावरा
- मुगलकाल के प्रमुख हिन्दू विद्वान कौन-कौन थें?— तुलसीदास, कबीरदास, सूरदास, बीरबल
- हल्दी घाटी का युद्ध कब और किसके बीच हुआ था?— 1576 ई० में मानसिंह ( अकबर की ओर से ) और राणा प्रताप सिंह के बीच
- कश्मीरी कवि विल्हण किसके दरबार में थे?— विक्रमादित्य षष्ठ के
- वातापी के चालुक्य वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक कौन था?— पुलकेशिन द्वितीय
- पुलकेशिन द्वितीय किस सम्राट का समकालीन था?— हर्षवर्धन का
- नटराज की प्रसिद्ध् कास्य मूर्ति किस कला का उदाहरण है?— चोलकला का
- प्रतिहार वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली एवं प्रतापी सम्राट कौन था?— मिहिरभोज
- गहड़वाल वंश का अंतिम शक्तिशाली शासक कौन था?— जयचन्द्र
- कुतुबमीनार को किसने पूरा करवाया था?— इल्तुतमिश ने
- ‘इक्ता प्रणाली’ को किसने चलाई थी?— इल्तुतमिश ने
- दिल्ली सल्तनत की प्रथम महिला सुल्तान कौन थी?— रजिया बेगम
- ‘तुर्कान-ए-चुहालगानी’ ( चालीस तुर्की गुलामों का संगठन ) की स्थापना किसने की थी?— इल्तुतमिश
- चौहानवंश का अंतिम शक्तिशाली शासक कौन था?— पृथ्वीराज चौहान
- तराइन का युद्ध किनके बीच हुआ था?— पृथ्वीराज चौहान और मुहम्मद गोरी के
- परमार वंश का कौन राजा अपनी दानशीलता, कला एवं विधानुराग के लिए प्रसिद्ध् था?— राजा भोज
- ‘गीत गोविन्द’ का रचयिता जयदेव किसके दरबारी कवि थे?— सेन वंश का राजा लक्ष्मण सेन के
- सिसोदिया वंश के प्रतापी तथा प्रसिद्ध् राजा कौन-कौन हुये?— राणा कुम्भा, राणा संग्राम सिंह, महाराणा प्रताप
- किसने अपनी विजयों के उपलक्ष्य में विजय स्तम्भ का निर्माण कराया था?— राणा कुम्भा ने
- महमूद गजनी ने कितनी बार भारत पर आक्रमण किया था?— सत्रह बार
- महमूद गजनी ने भारत पर पहला आक्रमण कब किया था?— 1000 ई० में
- किस राजा ने महमूद गजनी से पराजित होकर चिता में जलकर आत्महत्या कर ली थी?— जयपाल
- सोमनाथ के मूर्ति को तोड़कर महमूद गजनी ने उसे कहां भेजवा दिया?— गजनी, मक्का और मदीना के मसिजद की सीडी़यों पर गलियों में
- महमूद गजनी के साथ कौन-सा विद्वान भारत आया था?— अलबरूनी
- महमूद गजनी के भारत आक्रमण का मुख्य उद्देश्य था, यहां के धन-सम्पदा को लूटना। इनके दरबार में कौन-कौन से विद्वान थे?— अलबरूनी, फिरदौसी, ऊँसुरी, फर्रूखी
- मुहम्मद गोरी किसको भारत के विजित प्रदेशों का शासन भार सौंपकर गजनी लौट गया था?— कुतुबुददीन ऐबक
- ‘लाख बख्श’ के नाम से कौन प्रसिद्ध् हैं?— कुतुबुददीन ऐबक
- ‘दिवान-ए-रियासत’ की स्थापना किसने की थी?— अलाउददीन खिलजी
- कौन सुल्तान उलेमा की इच्छाओं का पालन नहीं करता था?— अलाउददीन खिलजी
- सांकेतिक मुद्रा को किसने जारी किया था?— मुहम्मद बिन तुगलक ने
- किसे ‘पागल बादशाह’ कहा जाता है?— मुहम्मद-बिन-तुगलक को
- 1581 में अकबर ने किस धर्म का प्रतिपादन किया था?— दीन ए इलाही
- अकबर के दरबार में नवरत्न कौन-कौन से थे?— मुल्ला दो प्याजा, हकीम हुमाम, अब्दुलर्रहिम खानखाना, अब्बुल फजल, तानसेन, राजा मानसिंह, राजा टोडरमल, फैजी और बीरबल
- जहाँगीर का न्याय से सम्बनिधत क्या विख्यात है?— न्याय की जंजीर
- नूरजहाँ ( मेहरूनिनसा ) से किसने शादी की थी?— जहाँगीर ने
- गुलाब के इत्र का आविष्कार किसने किया था?— नूरजहाँ बेगम ने
- जहाँगीर के शासनकाल में कौन-कौन से ब्रिट्रिश व्यापारी मुगल दरबार में आये थें?— कप्तान हाकिन्स पाल केनिंग, सर टामस रो
- शालीमार बाग ( कश्मीर ) किसने लगवाया था?— जहाँगीर ने
- सिख धर्म के किस गुरू को जहाँगीर ने हत्या करवा दी थी?— गुरू अर्जुनदेव को
- किस मुगल शासनकाल में चित्रकला अपनी चरमसीमा पर पहुँच गयी थी?— जहाँगीर
- एत्मादुदौला का मकबरा किसने बनवाया था?— नूरजहाँ ने
- शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज की याद में कौन-सा स्मारक बनवाया था?— ताजमहल
- किस कारण शाहजहाँ के काल को ‘मध्यकालीन भारत का स्वर्ण युग’ माना जाता है?— स्थापत्यकला के विकास के कारण
- मयूर सिंहासन को किसने बनवाया था?— शाहजहाँ ने
- ‘जिन्दा पीर’ किसे कहा जाता है?— औरंगजेब को
- गुरू तेग बहादुर की हत्या किसने करवा दी?— औरंगजेब ने
- अंतिम मुगल सम्राट कौन था?— बहादुरशाह द्वितीय
- शाहजहाँ के स्थापत्य कला की महत्वपूर्ण कृतियाँ कौन-कौन सी थी?— दिल्ली का लाल किला, जामा मसिजद, ताजमहल, लालकिला में दीवाने आम, दीवाने खास, रंग महल, मोती मसिजद
Thank you for visit “India History Questions in Hindi & English SET 01“Please share your comments on Face book, Google Plus and other social Networks, Best of Luck.
नोट -दोस्तों टीम द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी तो, आप इस सूचना को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे, जिससे वे भी इस जानकारी का लाभ ले सके-धन्यवाद