Rajasthan PTI Bharti 2022 में 1 सीट के लिए 10 अभ्यर्थियों के बीच होगा मुकाबला, Rajasthan PTI Bharti 2022 की आवेदन प्रक्रिया हुई समाप्त, 5546 पदों के सापेक्ष 56997 आवेदन हुए प्राप्त, एक सीट पर होगा 10 अभ्यर्थियों के बीच में मुकाबला, Rajasthan PTI Bharti 2018 के मुकाबले में कंपटीशन होगा इस बार बहुत ज्यादा, राजस्थान पीटीआई की लिखित परीक्षा सितम्बर माह में होगी |
राजस्थान सरकार के द्वारा साल 2022 में शिक्षा विभाग के साथ-साथ राजस्थान के कई सरकारी विभागों में कई प्रकार के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है l Rajasthan PTI Bharti 2022 के लिए भी विभाग के द्वारा लगभग 5546 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी l विभाग के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया 23 June 2022 से शुरू की गई थी और इच्छुक उम्मीदवार को Apply करने के लिए 22 July 2022 तक का समय दिया गया था l जिस उम्मीदवार ने राजस्थान पीटीआई भर्ती 2022 के लिए आवेदन किया है, उसके लिए एक अहम जानकारी है l
हाल ही में ही यह जानकारी प्राप्त हुई है कि पीटीआई भर्ती में पिछले वर्ष की भर्ती के मुकाबले कई गुना ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं l इसीलिए Rajasthan PTI Bharti 2022 में चयन लेने के लिए उम्मीदवारों को काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी l चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको राजस्थान पीटीआई भर्ती 2022 से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हैं कि इस भर्ती के तहत इस बार कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं और इस बार Rajasthan PTI Bharti 2022 Selection Process मुश्किल क्यों हैं l
Contents
Rajasthan PTI Bharti 2022 Category Wise Application
जानकारी के मुताबिक राजस्थान पीटीआई भर्ती 2022 के तहत 5546 पदों के सापेक्ष 56997 आवेदन प्राप्त हुए हैं l इन 56997 आवेदन की संख्या में 12 आवेदन ट्रांसजेंडर के भी शामिल है l चलिए जान लेते हैं कि किस कैटेगरी के आवेदकों के द्वारा कितने आवेदन किए गए है l
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
Category | Applications |
सामान्य | 22822 |
ईडब्ल्यूएस | 3672 |
ओबीसी | 18287 |
एमबीसी | 1964 |
एसटी | 6037 |
एसएससी | 4215 |
Total | 56997 |
Rajasthan PTI Bharti 2022 में एक पद पर होगा 10 अभ्यर्थियों के बीच में मुकाबला
जो भी अभ्यर्थी राजस्थान पीटीआई भर्ती 2022 के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार 5546 पदों के सापेक्ष 56997 आवेदन प्राप्त हुए हैं l यानी कि 1 पद के लिए लगभग 10 अभ्यर्थी दावेदार होंगे l
अगर हम Rajasthan PTI Bharti 2018 की बात करें तो यह भर्ती 4500 पदों पर निकाली गई थी l पीटीआई भर्ती 2018 में कुल 23819 आवेदन प्राप्त हुए थे l यानी कि साल 2018 की भर्ती में एक सीट पर 5 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला था, लेकिन अब 2022 में एक सीट पर 10 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होने वाला है l
NABARD Grade A Recruitment 2022
Reliance Jio 20000 Recruitment 2022
इसीलिए एक्सपर्ट यही मान रहे हैं कि इस बार पीटीआई भर्ती 2022 में अभ्यर्थियों को चयन लेने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी l यदि आप भी पीटीआई भर्ती में शामिल होने वाले हैं, तो अपनी तैयारी को बेहतर करें l लगातार प्रैक्टिस सेट अवश्य सॉल्व करते रहे l
Rajasthan PTI Bharti 2022 Exam & Admit Card
बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने यह बताया कि Rajasthan PTI Bharti 2022 Exam का आयोजन 25 सितंबर 2022 को किया जाएगा l जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे, वह समय से अपनी तैयारी कर ले l Rajasthan PTI Bharti 2022 Admit Card भी विभाग के द्वारा परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले Official Website पर जारी कर दिए जाएंगे l
इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान पीटीआई भर्ती प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आराम से डाउनलोड कर सकते हैं l राजस्थान पीटीआई भर्ती परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट का विजिट कर सकते हैं I