India Government Mint (IGM) Various 54 Vacancies Notification 2021,स्नातक पास के 54 पदों के लिए भारत सरकार टकसाल में भर्ती निकली, सुपरवाइजर, जूनियर असिस्टेंट आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2021 से 19 फरवरी 2021 तक रहेगी, अधिक जानकारी देखे-https://igmkolkata.spmcil.com/
नमस्कार दोस्तों-India Government Mint (IGM) में स्नातक पास के लगभग 54 पदों के लिए भर्ती निकली हुई है | जो बेरोजगार युवा स्नातक पास है और विज्ञापन में मांगी गई सभी शर्ते पूरी करता है, तो दिनांक 20 जनवरी 2021 से 19 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |
India Government Mint (IGM) में निकिल हुई 54 पदों की विज्ञप्ति में निम्नलिखित पद है-सुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और जूनियर टेक्निशियन आदि | इसके अलावा अगर आप भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी पढ़ना चाहते हो जैसे-आयु सीमा,आवेदन शुल्क, परीक्षा तिथि, अधिकारिक विज्ञापन, अधिकारिक वेबसाइट आदि के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |
Contents
भारत सरकार टकसाल में निकली स्नातक पास के लिए भर्ती-
यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको India Government Mint (IGM) में निकली हुई नई विज्ञप्ति के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एक सारणी के माध्यम से समझा रही है | जिससे आप आसानी से भर्ती की प्रक्रिया के बारे में समझ सकेंगे |
विभाग का नाम | India Government Mint (IGM) |
विज्ञापन जारी होने की तिथि | 16 जनवरी 2021 |
कुल पदों की संख्या | 54 पद |
पदों का विवरण | सुपरवाइजर- 10 पद,एनग्रेवर III- 06 पद,जूनियर ऑफिस असिस्टेंट- 12 पद,जूनियर बुलियन असिस्टेंट- 10 पद,जूनियर टेक्निशियन- 16 पद |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 20 जनवरी 2021 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 19 फरवरी 2021 |
अधिकारिक वेबसाइट | https://igmkolkata.spmcil.com/ |
विज्ञप्ति की पीडीएफ देखे | https://igmkolkata.spmcil.com/Interface/JobOpenings.aspx?menue=5 |
आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता-
यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको भारत सरकार टकसाल में निकली हुई विज्ञप्ति में पूछी गई आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी बता रही है | अगर फिर भी आपको किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो, आप एक बार अधिकारिक विज्ञापन को जरूर पढ़े |
शैक्षणिक योग्यता-
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से डिप्लोमा या डिग्री में स्नातक पास होना अनिवार्य है |
आयु सीमा-आयु सीमा का निर्धारण पदों के आधार पर अलग-अलग निर्धारित किया गया है | न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है |
भारत सरकार टकसाल भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे-
अगर आप India Government Mint (IGM) में निकली हुई विभिन्न 54 पदों की विज्ञप्ति के लिए आवेदन करना चाहते हो तो, इसके लिए हमारी टीम आपको कुछ आसान स्टेप बता रही है | जिससे आप आसानी से आवेदन कर सकेंगे |
- Visit official website
सबसे पहले आप India Government Mint (IGM) की अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे-https://igmkolkata.spmcil.com/
- Home page
फिर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |
- Click on the Careers link
होम पेज पर आप Careers पर क्लिक करे |
- Open a new page
Careers कैटेगरी पर क्लिक करने के बाद,फिर एक नया पेज खुलेगा |
- Click on the official advertisement link
Careers वाले पेज में आप Advt. for Recruitment to 54 Posts in Diff. Categories at India Govt Mint, Kolkata(A Unit of SPMCIL) के कॉलम को देखे |
- Click on the View Details
फिर आप View Details पर क्लिक करे,जिससे विज्ञापन की पीडीएफ आपके सामने खुल जाएगी |
- Click on the online registration link
विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़कर, आप http://igmkolkata.spmcil.com के लिंक से ऑनलाइन आवेदन करे |
- Click on the Submit button
अंत में आप अपने आवेदन को सब्मिट करे |