ICAR IARI Assistant Exam Date घोषित हुई, 29 जुलाई को आयोजित की जाएगी असिस्टेंट भर्ती 2022 की परीक्षा, Assistant Bharti 2022 के लिए प्रवेश पत्र से संबंधित नहीं दी गई है कोई जानकारी, जल्द ICAR की Official Website पर जारी किए जा सकते हैं प्रवेश पत्र, अधिक जानकारी के लिए Official Website का विजिट करें I
Indian Agriculture Research Institute के द्वारा ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 के लिए कुछ समय पहले भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था l असिस्टेंट भर्ती 2022 कुल 462 पदों पर निकाली गई है l इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 मई 2022 से शुरू हुई थी और इच्छुक उम्मीदवार को ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 के लिए आवेदन हेतु 25 जून 2022 तक का समय दिया गया था l
ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात उम्मीदवारों को ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 Exam Date का ही इंतजार था l हाल ही में ही इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट के द्वारा ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 Exam Date घोषित कर दी गई है l
जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तिथि का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब समाप्त हो गया है l चलिए जान लेते हैं कि ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 Exam Date क्या निर्धारित की गई है और परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र विभाग की ओर से किस दिन जारी किए जाएंगे l
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
Contents
ICAR IARI Assistant Exam 2022 का आयोजन होगा 29 जुलाई को
जो भी उम्मीदवार Assistant Bharti 2022 की प्रारंभिक परीक्षा का इंतजार कर रहे थे, उन्हें अब इंतजार करने की जरूरत नहीं है l आईसीएआर आईएआरआई असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 29 जुलाई 2022 को किया जाएगा l
L&T Graduate Engineer Mega Recruitment Drive 2022
RAC DRDO Scientist & Engineer Recruitment 2022
SSC 70000 Posts Recruitment Notification 2022
RSMSSB Exam Calendar 2022-23
ICAR IARI Assistant Bharti परीक्षा कुल 100 अंक की होगी l परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा l परीक्षा को करने के लिए लगभग 1 घंटे का समय दिया जाएगा, जिसमें 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी l आईसीएआर असिस्टेंट भर्ती 2022 परीक्षा में General Intelligence, General Awareness, Reasoning, Quantitative Aptitude, और English Comprehension आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे l
ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 Admit Card And Exam Shift Details
हाल ही में ही आईसीएआर के द्वारा ICAR IARI Assistant Bharti Exam Date से संबंधित नोटिस जारी किया गया है l नोटिस में परीक्षा तिथि के बारे में ही बताया गया है, बाकी ICAR IARI Assistant Bharti की परीक्षा कितनी शिफ्ट में आयोजित करवाई जाएंगी इसके बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है l
जो भी उम्मीदवार परीक्षा तिथि Check करना चाहते हैं, वो ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं l चलिए जान लेते हैं कि ICAR IARI Assistant Bharti Admit Card 2022 कब जारी किया जाएगा और अभ्यर्थी किस प्रकार से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं I
How To Download ICAR IARI Assistant Bharti Admit Card
जो भी उम्मीदवार ICAR IARI Assistant Bharti Exam 2022 में शामिल होने वाले हैं, वह ICAR की Official Website-https://www.iari.res.in/ के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं l
जानकारी के मुताबिक परीक्षा से लगभग 1 सप्ताह पहले इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट के द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए जा सकते हैं l
ICAR IARI Assistant Bharti Admit Card पर ही एग्जाम सेंटर की डिटेल लिखी होगी l जैसे ही ICAR IARI Assistant Bharti 2022 के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे हमारे द्वारा आपको अपडेट दे दी जाएगी l
अधिक जानकारी के लिए आप आईसीएआर की ऑफिशल वेबसाइट का विजिट कर सकते हैं l