HPPSC Recruitment 2023: Check Eligibility and Other Details, 12वीं पास के लिए निकली भर्ती

HPPSC Recruitment 2023: Check Eligibility and Other Details, HPPSC Official Notification Released 2023, Check Education Qualification, Age Limits, Application Fee, Form Apply Last Date 1 May 2023, Conductor पद के लिए मांगे आवेदन, 12वीं पास के लिए मौका, 45 साल तक के candidates कर सकते है आवेदन, http://www.hppsc.hp.gov.in/

Himachal Pradesh Public Service Commission (HPPSC) के द्वारा Official Notification 2023 जारी किया है | HPPSC Recruitment 2023, 12वीं पास करने वाले candidates के लिय अच्छा मौका है | Conductor के पदों के लिए निकली नई भर्ती |

कुल 360 पदों के लिए आवेदन online मांगे है | जो candidates योग्य है वे 1 मई 2023 तक आवेदन कर सकते है | आवेदन हिमाचल लोक सेवा आयोग की official website पर जा कर candidates अपना आवेदन कर सकता है |

Contents

HPPSC Recruitment 2023 Overview –

OrganizationHimachal Pradesh Public Service Commission
Post NameConductor
Total Post360
Education Qualification12th pass
Age LimitsMinimum 18 years and Maximum 45 years
Form Apply Last DateMay 1, 2023
Selection ProcessWritten Test + Document Verified + Medical Test
Salary20,000 – 64,000
Application FeeGeneral – 400/- and OBC / SC/ ST – 100/-
Official Website http://www.hppsc.hp.gov.in/
Notification Download Notification

HPPSC Recruitment 2023 Education Qualification and Age Limits –

HPPSC Recruitment 2023

 Education Qualification – जो candidates Conductor पद के लिए आवेदन कर रहे है उनके पास 12वीं पास की degree होनी चाहिए | यह degree मान्यता प्राप्त बोर्ड से होनी चाहिए | इसके साथ candidates के पास Conductor का लाइसेंस हो | वे आवेदन कर सकते है |

Age Limits – जो candidates इस पद के लिए आवेदन कर रहे है उनके लिए आयोग ने आयु भी निर्धारित की है | candidates की 1 जनवरी 2023 तक 18 साल से कम नही होनी चाहिए और अधिकतम आयु 45 साल से ज्यादा नही होनी चाहिए | वे candidates आवेदन कर सकते है |

  इस पद पर Select होने वाले candidates को Salary 20 हजार से 64 हजार तक मिल सकती है | यह Salary आयोग ने निर्धारित की है |

HPPSC Recruitment 2023 Application Fee –

  जो candidates General Category से है उनको आवेदन का शुल्क 400 रु देना है और जो candidates OBC / SC /ST की Category है उनको आवेदन का 100 रु आवेदन का शुल्क देना है |

HPPSC Recruitment 2023 Selection Process –

 जो candidates Conductor पद के लिए आवेदन कर रहे है उनका selection तीन चरणों में होगा | सबसे पहले candidates का लिखित परीक्षा होगी, इस परीक्षा में पास होने वाले candidates के documents की जाँच होगी | अंत में उस candidates को medical Exam के लिए बुलाया जायेगा | इन तीन चरणों में candidates का selection होगा |

HPPSC Recruitment 2023 आवेदन कैसे करे –

  1.  candidates को HPPSC की official website को open करना है |
  2. apply online पर click करना है |
  3. अगर आपका पहले Registeation है तो ठीक नही तो login करके आवेदन कर सकते है |

नीचे दिए गये link पर click करके, आप सीधा apply online form पर चले जायेंगे |

Direct Link Apply form

HPPSC Recruitment 2023 सम्बधित प्रश्न –
HPPSC ने किन पदों के लिए Recruitment 2023 में आवेदन मांगे है ?

Conductor के पदों के लिए आवेदन मांगे है |

 Conductor पद ले लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

इस पद के लिए 12वीं पास candidates आवेदन कर सकता है |

HPPSC Recruitment 2023 Conductor के लिए कुल कितने पदों के लिए आवेदन मांगे है ?

360 पदों के लिए आवेदन मांगे गये है |

इस पद के लिए आवेदन कैसे करे ?

candidates को official website खोलनी है या ऊपर दिए गये link पर click करके आवेदन कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top