HPCL Rajasthan Refinery Limited निकली भर्ती, HPCL द्वारा Rajasthan Refinery में डिप्लोमा/ डिग्री धारियों के लिए विभिन्न पदों पर विज्ञप्ति निकाली गई है, आवश्यक पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी दिनांक 15 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकेंगे |
HPCL Rajasthan Refinery Limited के द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी निकाली गई हैं। इस भर्ती के माध्यम से सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल सहित विभिन्न ट्रेड के उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी। इस भर्ती के तहत जितने भी उम्मीदवार चयनित होंगे तो उन्हें काफी अच्छा वेतन भी दिया जाएगा।
आगे हम आपको HPCL Recruitment 2022 से संबंधित सभी जानकारी देते हैं ताकि आप समय रहते ही आवेदन कर सकें।
Contents
- 1 HPCL Recruitment 2022 के तहत 15 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
- 1.1 HPCL Rajasthan Vacancy detail
- 1.2 Eligibility & Educational Qualification For HPCL
- 1.3 इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है –
- 1.4 Age Limit & Salary details
- 1.5 Selection Process of HPCL Rajasthan
- 1.6 Application Fee For Rajasthan HPCL Recruitment 2022 In Hindi
- 1.7 Application Process Of HRRL Recruitment 2022 In Hindi
HPCL Recruitment 2022 के तहत 15 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
Rajasthan Refinery Recruitment 2022 के तहत आवेदन की प्रक्रिया आज 24 फरवरी 2022 से शुरू कर दी गई हैं। सभी योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 15 मार्च 2022 तक का समय दिया गया है।
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
HPCL Rajasthan Vacancy detail
HPCL Recruitment 2022 के तहत कुल 46 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें से E5 Grade के 32 पद व E6 Grade के 14 पद आरक्षित हैं।
Eligibility & Educational Qualification For HPCL
- HRRL Bharti 2022 के तहत विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 4 साल की इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इंजीनियरिंग की डिग्री में भी उम्मीदवारों के कम से कम 60% अंक होने बहुत ही आवश्यक हैं, जबकि SC-ST तथा PWD के उम्मीदवारों को अंको में 10% तक की छूट दी जाएगी।
- इस भर्ती के तहत E5 ग्रेड तथा E6 ग्रेड के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Work Experience भी होना आवश्यक है। जैसे E5 Grade के लिए 12 साल व E6 Grade के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कम से कम 15 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है –
Trade | Qualification |
Mechanical | Mechanical / Mechanical & Production Engineering |
Civil | Civil Engineering |
Electrical | Electrical / Electrical & Electronics Engineering |
Instrumentation | Instrumentation / Instrumentation & Electronics / Instrumentation & process control / Instrumentation & control, Electronics & Instrumentation |
Chemical | Chemical Engineering |
Fire & Safety | Fire Engineering / Fire Safety Engineering / Diploma In Industrial Safety |
Age Limit & Salary details
HRRL 2022 के तहत E5 Grade के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 42 वर्ष व E6 Grade के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई हैं, जबकि आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
वेतनमान
- Rajasthan HPCL Recruitment 2022 के तहत E5 Grade के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 80,000 रुपए से लेकर 2,20,000 रुपए तक वेतन दिया जाएगा।
- इसके अलावा E6 Grade के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 90,000 रुपए से लेकर 2,40,000 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
Selection Process of HPCL Rajasthan
- जो भी उम्मीदवार आवेदन करेंगे तो उनमें से शैक्षणिक योग्यता तथा उनके कार्य अनुभव के आधार पर ही कुछ उम्मीदवारों को Short Listed करके उन्हें Interview के लिए बुलाया जाएगा।
- जो भी उम्मीदवार Interview में पास हो जाएंगे तो उन्हीं उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी।
Application Fee For Rajasthan HPCL Recruitment 2022 In Hindi
Rajasthan HPCL Bharti 2022 के तहत सभी उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
Application Process Of HRRL Recruitment 2022 In Hindi
- जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो उन्हें Rajasthan HPCL की Official Website-https://www.hrrl.in/current-openings पर जाना होगा।
- वेबसाइट के Home Page पर ही आपको दाएं तरफ में Menu का विकल्प दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- अब आपको स्क्रीन पर पांच विकल्प दिखाई देंगे इन्हीं में आपको Career का विकल्प दिखाई, देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा और यहां पर आपको Click Here To Apply के नाम से एक Link दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- यदि आप इस भर्ती का Official Notification देखना चाहते हैं, तो आपको यहीं पर View Advertisement का लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप आसानी से Official Notification भी देख सकते हैं।
1+2 iti diploma