General Science Physics Questions in Hindi, Science Physics Questions in Hindi & English Language for Rajasthan Patwari, RPSC 2nd Grade Teacher, Police, Gram Sevak, Clerk, LDC Grade II & Other Exams, Candidates download GK PDF File at-www.resultuniraj.co.in
Good news for you-Candidates who preparation for RPSC 2nd Grade Teacher, College Lecturer, Patwari (Pre & Mains), RAS (Pre & Mains), Gram Sevak, Rajasthan Police Constable & Sub Inspector, LDC Grade II, Clerk & other. They will be soon downloaded General Science Physics Questions on our website.
www.resultuniraj.co.in has provided General Science Physics Most Questions like as Science Biology, Physics, and Chemistry. Candidates download PDF File on the web portal. The government of Rajasthan has every year conducted various type of examinations. And every examination Paper General Science Physics Questions available. And more information available on the website.Candidates can also visit for web portal-www.www.resultuniraj.co.in
Science Physics Most Questions in Hindi & English PDF Download
दोस्तो हम आपकी सुविधा के लिए सामान्य विज्ञान (भौतिक विज्ञान) के कुछ पश्नो को डाल रहे है जो अभ्यर्थी राजस्थान प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे है उनके लिए यह प्रशन लाभदायक साबित हो सकते है हो सकता है

General Physics Questions in Hindi Part 2 | Physics Questions in Hindi Part-1 |
Physics Questions in Hindi & English | General Science Questions in Hindi |
General Science-Physics, Chemistry, Biology |
- निम्न में से किसके अधपके माँस को खाने से फीता कृमि मनुष्य की आँत में पहुँचता है? — सूअर
- तितली की आँखें रात में क्यों चमकती हैं? – टेपिटम लुसिडम के कारण
- सबसे विषैली मछली कौन-सी है? -पाषाण मछली
- ‘पावो क्रिस्टेशस’ किसका वैज्ञानिक नाम है? – मोर
- कोशिका के भीतर श्वसन का केन्द्र कौन होता है? – माइटोकॉण्ड्रिया
- मानव शरीर में पित्त का प्रमुख कार्य क्या है? -वसा का एन्जाइम द्वारा पाचन करना।
- वह यंत्र, जिसके द्वारा तने की वृद्धि दर सही रूप में नापी जाती है, कौन-सा है? -ऑक्जेनोमीटर
- ‘अग्निनीरजा’ रोग किससे संबंधित है? – सेब
- जब हम बकरी या भेड़ का माँस खाते हैं, तब हम किस प्रकार के उपभोक्ता हैं? -द्वितीयक उपभोक्ता
- जनसंख्या का अध्ययन क्या कहलाता है? -डेमोग्राफी
- अत्यधिक ऊँचे ताप की माप किससे की जाती है? – पूर्ण विकिरण उत्तापमापी से
- सूर्य का ताप किसके द्वारा मापा जाता है? — पाइरोमीटर तापमापी द्वार
- न्यूनतम सम्भव ताप कितना होता है? -273°C
- ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है? -ताप संरक्षण
- कमरे को ठंडा कैसे किया जा सकता है? – सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से
- भूमि में पौधों की जड़ों के लिए उपलब्ध जल होता है -केशिका जल
- चिल्लाते समय व्यक्ति हमेशा हथेली को मुँह के समीप क्यों रखते हैं? -उस स्थिति में ध्वनि ऊर्जा सिर्फ एक दिशा में इंगित होगी।
- भूस्थिर उपग्रह का आवर्त काल कितना होता है? -24 घण्टे
- एक किलो चीनी का भार -समुद्र तल पर सर्वाधिक होगा
- एक लिफ़्ट एक समान वेग से ऊपर जा रही हो तो, उसमें स्थित व्यक्ति का भार – अपरिवर्तित रहेगा
- लालटेन की बत्ती में मिट्टी का तेल बराबर ऊपर चढ़ता रहता है, क्यों? -पृष्ठ तनाव के कारण
- गर्म जल 90°C से 80°C तक ठण्डा होने में 10 मिनट लेता है, तो 80°C से 70°C तक ठण्डा होने में समय लेगा -10 मिनट से अधिक
- दो वेक्टर जिनका मान अलग है? -उनका परिणामी शून्य नहीं हो सकता
- ट्रान्सफार्मर का प्रयोग किया जाता है -प्रत्यावर्ती वोल्टेज को उच्च-निम्न करने के लिए
- द्रवों का वह गुण, जिसके कारण यह अपनी विभिन्न परतों में होने वाली गति का विरोध करता है, कहलाता है -श्यानता
- गैसों की श्यानता ताप के बढ़ने पर -बढ़ती है
- यदि पृथ्वी पर वायुमण्डल न होता, तो दिन की अवधि -अधिक होती
- विद्युत मोटर निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है -फ़ैराडे के नियम
- निम्न में से कौन-सा बम जीवन को नष्ट कर देता है, लेकिन भवनों को कोई क्षति नहीं पहुँचाता है? -न्यूट्रॉन बम
- प्रकाश विद्युत सेल -प्रकाश को विद्युत में बदलता है
- पिच ब्लैण्डी किसका अयस्क है? -रेडियम का
- जेम्स चैडविक ने निम्नलिखित में से किसकी खोज की थी? -न्यूट्रॉन
- द्विनाम पद्धति के प्रतिपादक हैं -कार्न वार्न लीनियस
- अमोनियम क्लोराइड का घोल है? -एसिडिक
- शीतलीकरण में निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ऑक्साइड है? -नाइट्रोजन
- मानवीय महिलाओं के प्रजननीय (अण्डाणु उत्पादन) में कौन सा हॉर्मोन तेजी से वृद्धि करता है? -एस्ट्रोजन
- प्रोलॉग भाषा विकसित हुई? -1972 में
- बैकबोन सम्बन्धित है? -इन्टरनेट से
- वेब अस्तित्व में आया? -अमरीका में
- निम्नलिखित में से कौन उपधातू हैं -आर्सेनिक,एन्टिमोनी,बिस्मथ
- शाक-सब्ज़ी उत्पन्न करने वाले पौधों का अध्ययन कहलाता है? -आलेरीकल्चर
- घूर्णन करती एक गोल मेज पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता है। मेज के कोणीय वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा? -कम हो जाएगा
- पुष्पों का अध्ययन कहलाता है -एंथोलॉजी
- जीवाश्म वनस्पति विज्ञान में अध्ययन किया जाता है -जीवाश्मों का
- जीवद्रव्य के पृथक्करण एवं संयोजन से सम्बन्धित वनस्पति विज्ञान की शाखा कहलाती है -टिशु कल्चर
- परमाणु घड़ी निम्न प्रभाव के अंतर्गत कार्य करती है -पीजोइलेक्ट्रिक प्रभाव
- क्वार्टज घड़िया निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती हैं -दाब विद्युत प्रभाव
- धूप के चश्मे के लिए किस काँच का प्रयोग किया जाता है? – क्रुक्स
- पोलियो का वाइरस शरीर में प्रवेश करता है? -दूषित भोजन तथा जल से
- एग्रोफ़ोरेस्ट्री क्या है? -कृषि के साथ-साथ उसी भूमि पर काष्ठीय बारहमासी वृक्ष लगाना
- कार्नेलाइट किसका खनिज है? -मैग्नीशियम
- ‘गन मेटल’ किसका अयस्क है? -तांबा, टिन और ज़िंक
- जल में आसानी से घुलनशील है? -नाइट्रोजन
- इनमें से कौन कोलॉइड नहीं है? -रक्त
- पनीर, निम्न का एक उदाहरण है? -जैल
- माचिस की तीली के एक सिरे पर लगा मसाला निम्नलिखित का मिश्रण है? – लाल फॉस्फोरस और गंधक
- जो तत्त्व ऑक्सीजन पर प्रतिक्रिया नहीं करता है, वह है? -आयोडीन
- निम्न में से कौन सर्वाधिक स्थायी तत्त्व है? -सीसा
- सामान्य ट्यूबलाइट में कौन सी गैस होती है? -आर्गन के साथ मरकरी वेपर
- प्रकाश संश्लेषण के दौरान पैदा होने वाली ऑक्सीजन का स्रोत क्या है? -जल
- नेत्रदान में दाता की आँख का कौन-सा भाग उपयोग में लाया जाता है? — रेटिना
- परखनली शिशु के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है? -शिशु का परिवर्धन परखनली के अन्दर होता है।
- खाना पकाने का बर्तन होना चाहिए -उच्च विशिष्ट ऊष्मा का निम्न चालकता का
- केल्विन तापमापी में बर्फ़ का गलनांक होता है – -0° K
- भारतीय विज्ञान संस्थान’ कहाँ स्थित है? –बैंगलोर में
- पराध्वनिक विमानों की चाल होती है -ध्वनि की चाल से अधिक
- कार में रेडियेटर का क्या कार्य होता है? -इंजन को ठण्डा रखना
- पौधों की आंतरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है -शारीरिकी
- निम्न में से किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है -बैंगनी
- स्वच्छ जल से भरे तालाब की गहराई 3 मीटर प्रतीत होती है। यदि हवा के सापेक्ष जल का अपवर्तनांक 4/3 हो, तो तालाब की वास्तविक गहराई क्या होगी? – 4 मीटर
- रडार की कार्यप्रणाली निम्न सिद्धान्त पर आधारित है -रेडियों तरंगों का परावर्तन
- लेसर निम्न सिद्धान्त पर कार्य करती है – विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन
- मोटर कार में शीतलन तन्त्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है? -केवल संवहन
- जीवित प्राणियों के शरीर में होने वाली निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रक्रिया, पाचक प्रक्रिया है? -प्रोटीनों का ऐमिनो अम्लों में विघटन
- एक टेलीविश्ज़न में दूरस्थ नियन्त्रण के लिए किस प्रकार के वैद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है? -हर्त्ज या लघु रेडियो तरंगें
- किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं? – डाप्लर प्रभाव
- वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर/सेकेण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दो गुना कर दिया जाए, तो ध्वनि की चाल क्या होगी? -332 मी./से
- एक गुब्बारे में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन गैस के बराबर-बराबर अणु हैं। यदि गुब्बारे में एक छेद कर दिया जाए तो -हाइड्रोजन गैस तेज़ी से निकलेगी
- कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर नाचते हैं – पृष्ठ तनाव के कारण
- यंग प्रत्यास्थता गुणांक का SI मात्रक है -न्यूटन/मी.2
- संयुक्त राष्ट्र संघ मे हिन्दी मे भाषण देने वाले प्रथम व्यक्ति कौन है ? – अटल बिहारी वाजपेयी
- ओलिव (जैतुन) की शाखा किसका प्रतीक है ? – शांति का
- विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था? – हेनरी शीले ने
- दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक? -बढ़ता है
- ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है? -गंधक
- उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि? – लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
- इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा समान होती है? – विशिष्ट गुरुत्व
- एक व्यक्ति घूमते हुए स्टूल पर बांहें फैलाये खड़ा है। एकाएक वह बांहें सिकोड़ लेता है, तो स्टूल का कोणीय वेग बढ़ जायेगा
- चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का कारण है -पलायन वेग
- एक लड़की झूला झूल रही है। उसके पास एक अन्य लड़की आकर बैठ जाती है, तो झूले का आवर्तकाल -अपरिवर्तित रहेगा
- हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर, विभिन्न स्टेशनों के प्रोग्राम सुनते हैं। यह सम्भव है – अनुनाद के कारण
- ‘वेन्चुरीमीटर’ से क्या ज्ञात करते हैं? -जल के प्रवाह की दर
- चौराहों पर पानी के फुहारे में गेंद नाचती रहती है, क्योंकि -पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता है
- यदि द्रव्यमान परिवर्तित हुए बिना पृथ्वी अपनी वर्तमान त्रिज्या की सिकुड़कर आधी रह जाये तो दिन होगा – 12 घण्टे का
- उपग्रह में समय ज्ञात करने के लिए, अन्तरिक्ष यात्री को क्या प्रयोग करना चाहिए? — स्प्रिंग घड़ी
- यदि पृथ्वी की त्रिज्या 1% कम हो जाये, किन्तु द्रव्यमान वही रहे तो पृथ्वी तल का गुरुत्वीय त्वरण – 2% घट जायेगा
Thank you for visit” General Science Physics Questions in Hindi & English भौतिक विज्ञान”Please share your comments on Facebook, Google Plus and other Social Networks, Best of Luck.
नोट -दोस्तों टीम द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी तो, आप इस सूचना को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे, जिससे वे भी इस जानकारी का लाभ ले सके-धन्यवाद