DGAFMS में निकली 12वीं पास के Group C पदों पर भर्ती 2021, AFMS में Stenographer, Storekeeper & LDC के विभिन्न पदों के लिए विज्ञप्ति निकली हुई है, आवश्यक पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी दिनांक 09 अगस्त 2021 तक आवेदन करे सकते है |
वैसे तो देखा जाए सरकार के द्वारा अलग-अलग विभागों में भर्तियां निकाली जा रही है | लेकिन ऐसे अभ्यर्थी जो DGAFMS Recruitment 2021 का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए काफी अच्छी खबर है | हाल ही में ही रक्षा मंत्रालय के अधीन सशस्त्र सेवा चिकित्सा सेवा महानिदेशालय के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है | यदि आप भी इस भर्ती की तलाश में थे, तो आपके लिए DGAFMS Vacancy 2021 के बारे में विस्तार से जानना जरूरी है | आइए जानते हैं details Information about DGAFMS vacancy 2021 in Hindi.
Contents
DGAFMS Vacancy Details In Hindi 2021
DGAFMS Recruitment 2021 रक्षा मंत्रालय के अधीन सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा महानिदेशालय के द्वारा निकाली गई है | देश के विभिन्न स्थानों एवं AFMS Unit के लिए AFMS ग्रुप सी सिविलियन के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भी शुरू किए जा चुके हैं |
DGAFMS Recruitment 2021 विज्ञापन संख्या 33082/DR/DGAFMS/DG – 2B के अनुसार दिल्ली कैंट , लखनऊ, मुंबई, पुणे के अंतर्गत स्थित AFMS Unit में स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ, स्टोर कीपर आदि के कुल 89 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है |
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
Eligibility Criteria for DGAFMS Recruitment 2021
AFMS Recruitment 2021 के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको Educational Qualifications For DGAFMS Recruitment 2021 के बारे में जानकारी होनी चाहिए | अलग-अलग पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है | आइए जानते हैं, DGAFMS Vacancy 2021 स्टेनोग्राफर, स्टोर कीपर और एलडीसी के पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा एवं अन्य पात्रता के बारे में विस्तार से –
Post Name | Age | Education Qualifications | अन्य पात्रता |
स्टेनोग्राफर (Stenographer) | 18 To 27 Years | मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए | 10 मिनट में 80 शब्द प्रति मिनट की गति से डिटेक्शन एवं 65 मिनट में हिंदी की टाइपिंग और 50 मिनट में अंग्रेजी की टाइपिंग |
स्टोर कीपर (Store Keeper) | 18 To 27 Years | मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए | हिंदी के 25 शब्द Per Minute मिनट और अंग्रेजी के 30 शब्द Per minute |
एलडीसी (LDC) | 18 To 27 Years | मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए | हिंदी के 30 शब्द Per Minute मिनट और अंग्रेजी के 35 शब्द Per minute |
Note : यदि आप एलडीसी , स्टेनोग्राफर एवं स्टोर कीपर के अलावा अन्य पद पर आवेदन देना चाहते हैं तो हम आपको ऑफिशल वेबसाइट का लिंक दे रहे हैं | वेबसाइट पर जाकर आप इस भर्ती के नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके विस्तार से पदों एवं शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी ले सकते हैं | Official Website– indianarmy.nic.in
How To Apply DGAFMS Recruitment 2021
- DGAFMS Recruitment 2021 के लिए इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए Official Website of DGAFMS Recruitment 2021 पर जाना होगा |
- भारतीय सेना की ऑफिशल वेबसाइट का लिंक हम आपको दे रहे हैं | इस लिंक के माध्यम से आप DGAFMS Recruitment 2021 Apply करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं | DGAFMS Recruitment 2021 Official Website Link – http://www.amcsscentry.gov.in/
- DGAFMS Recruitment 2021 Application Form Download करने के पश्चात आपको एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरना है |
- DGAFMS Recruitment 2021 Application Form भरने के पश्चात आपको विभाग के द्वारा मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करके उस यूनिट एवं डिपो के पते पर भेजना होगा जिस यूनिट/ डिपो के लिए आप आवेदन करने के लिए इच्छुक है | यदि आप अंतिम तारीख के पश्चात फॉर्म को जमा करवाएंगे तो आपका फॉर्म विभाग के द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा |
- यदि आप Details information about DGAFMS Recruitment 2021 प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप indianarmy.nic.in Link पर जाकर इस भर्ती की विज्ञप्ति को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं ताकि आपको भर्ती से संबंधित सभी जानकारी मिल जाए |
Last Date To Apply For AFMS Recruitment 2021
DGAFMS Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है | यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वह आप अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर दीजिएगा |
Hello sir hanko jop chahiye sir