New Chhattisgarh Ration Card List 2020 | छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नई सूची ऑनलाइन चेक करने का तरीका और सम्पूर्ण जानकारी | CG Ration Card List @ khadya.cg.nic.in
आज हम आप लोगों को इस आर्टिकल के द्वारा छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2020 के बारे में बताने जा रहे हैं। हाल ही में Chhattisgarh Ration Card List 2020 निकाली जा चुकी है जिसकी मदद से छत्तीसगढ़ के रहने वाले जिन लोगों ने नया राशन कार्ड बनवाने या पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण करवाने हेतु अर्ज़ी दी थी वे अपना तथा अपने परिवार के लोगों का नाम इस लिस्ट में घर बैठे ही चेक कर सकते हैं। (सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी )
अब उन्हें कहीं बाहर जाने की कोई आवश्यकता नही होगी। Ration Card के मिलने के बाद वे सरकार के दिए जाने वाले तरह – तरह की सुविधाओं का लाभ भी ले सकेंगे। इसके बारे में पूरा जानने के लिए आपको पूरी आर्टिकल ध्यान से पढ़नी होगी।
Contents
- 1 Chhattisgarh Ration Card 2020 & New List Updates
- 1.1 छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के लाभ :
- 1.2 छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2020 के बारे में कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य :
- 1.3 छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2020 के हेतु ज़रूरी कागज़ात :
- 1.4 छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2020 के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया :
- 1.5 छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2020 के लिए आवेदन करने की ऑफलाइन प्रक्रिया :
- 1.6 Chhattisgarh Ration Card List 2020 ऑनलाइन देखने की विधि :
- 1.7 छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की ग़लतियों को कैसे सुधार सकते हैं :
- 1.8 छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2020 के ज़रिए आप कौन – कौन सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं :
- 1.9 छत्तीसगढ़ राशन कार्ड जिन जगहों पर कागज़ात के तरह इस्तेमाल किए जा सकते हैं उनकी लिस्ट :
- 1.10 राशन कार्ड के प्रकार :
- 1.11 Chhattisgarh Ration Card द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की नई अपडेट :
- 1.12 छत्तीसगढ़ राशन कार्ड योजना 2020 के बारे में पूछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्न :
Chhattisgarh Ration Card 2020 & New List Updates
- भारत की नागरिकता निवासियों को प्रदान करना।
- छत्तीसगढ़ की नागरिकता निवासियों को प्रदान करना।
- जिनके पास राशन कार्ड होगा वे सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
- गरीब लोगों को खाने की चीज़ों को कम दाम में प्रदान करना।
- राशन कार्ड के ज़रिए बेरोज़गारों को रोज़गार प्रदान करना।
- बी पी एल राशन कार्ड वालों को और भी कई सुविधाएँ मिलती है।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के लाभ :
- आर्थिक रूप से जो लोग कमज़ोर हैं उनको चावल, मिट्टी के तेल, चीनी और गेहूँ जैसे ज़रूरी चीज़ें छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के मदद से प्राप्त कर पाएंगे।
- यह क़ानूनन मान्यता प्राप्त किए हुए आवास के पते तथा पहचान के प्रमाण कागज़ातों में से एक है.
- यह राशन कार्ड आय के हिसाब से छत्तीसगढ़ के राज्य सरकार ने प्रदान किए हैं।
- अगर आप ड्राईविंग लाइसेंस राशन कार्ड की ज़रिए बनवाने चाहेंगे तो बना पाएंगे।
- बिजली का कनेक्शन लेना चाहे तो भी आप राशन कार्ड का इस्तेमाल करके कनेक्शन ले पाएंगे।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2020 के बारे में कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य :
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ राशन कार्ड |
विभाग का नाम | छत्तीसगढ़ खाद्य एवं रसद विभाग |
उद्देश्य | गरीब तथा मध्य वर्ग के लोगों को कम दाम में अनाज प्रदान करना |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के नागरिक |
आवेदन करने की तिथि | जारी है |
आवेदन करने की आखिरी तिथि | निर्धारित नही है |
ऑफिशियल वेबसाइट | khadya.cg.nic.in |
आवेदन करने की प्रक्रिया | ऑनलाईन तथा ऑफलाईन दोनो ही |
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2020 के हेतु ज़रूरी कागज़ात :
- घर के मुखिया का एक फोटो (पासपोर्ट साइज वाला)
- परिवार के सभी लोगों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- परिवार के सभी लोगों के पैन कार्ड की फोटो कॉपी
- परिवार के सभी लोगों के वोटर आई डी कार्ड की फोटो कॉपी
- आवेदक के बैंक के खाते का नंबर
- आवेदक का आय का प्रमाण पत्र
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक के बिजली का बिल
- आवेदक के मूल निवास का प्रमाण पत्र
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2020 के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया :
- पहले छत्तीसगढ़ खाद्य रसद की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको विजिट करना पड़ेगा ।
- इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक होम पेज खुल कर आ जायगा।
- आपको “अधिसूचना एवं आदेश” के विकल्प पर जा कर, उसके बाद नवीन राशन कार्ड बनाने हेतु फॉर्म का जो लिंक होगा उस पर क्लिक करना पड़ेगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद फॉर्म खुलेगा जिसे आपको डाउनलोड करना पड़ेगा।
- फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसमे पूछी गई सारी जानकारी आपको सही – सही भरनी पड़ेगी।
- इसके बाद आपको फॉर्म का प्रिंट निकाल कर सारे कागज़ात उसमे अटैच कर के फॉर्म को खाद्य एवं रसद विभाग में जमा करना होगा।
- इसके बाद आपका राशन कार्ड सत्यापित किया जाएगा तथा आपका राशन कार्ड आपके गाँव के प्रधान तक पहुँच जाएगा। अपने राशन कार्ड की प्राप्ति के लिए आपको उनसे संपर्क करना होगा।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2020 के लिए आवेदन करने की ऑफलाइन प्रक्रिया :
- पहले आपको राशन कार्ड के कार्यालय में जाकर राशन कार्ड का फॉर्म लेना पड़ेगा।
- उसके बाद उसमे पूछी गई सारी जानकारी आपको सही – सही भरनी पड़ेगी।
- उसके बाद आपको उसे कार्यालय में जमा करना पड़ेगा।
- वहाँ के कर्मचारी आपके कागज़ातों की पुष्टि करेंगे तथा 15 – 20 दिनों में आपका राशन कार्ड आपको मिल जाएगा।
Chhattisgarh Ration Card List 2020 ऑनलाइन देखने की विधि :
अपना राशन कार्ड देखने के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे
- Official website
पहले आपको छत्तीसगढ़ की खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट khadya.cg.nic.in पर जाना होगा।
- Home Page
इसके बाद आपके सामने होम पेज आएगा।
- जनभागीदारी Portal
यहाँ पर आपको “जनभागीदारी” का विकल्प चुनना होगा।
- Ward Wise List
इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आपको “राशन कार्डों की ग्राम / वार्ड वार कार्ड वार की जानकारी“, इस विकल्प को चुनना होगा।
- Your Information
इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमे पूछी गई सारी जानकारी आपको भर देनी होगी जैसे कि – ज़िले का नाम, ग्राम पंचायत का नाम, ब्लॉक का नाम, गाँव अथवा शहर का नाम, आदि। इसके बाद जानकारी देखें बटन को क्लिक करना पड़ेगा।
- अंतिम सूचि
इसके बाद छत्तीसगढ़ के सब राशन कार्ड धारकों के नाम की सूची आपके सामने खुल जाएगी। इस सूची में आप अपना नाम चेक कर पाएँगे।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की ग़लतियों को कैसे सुधार सकते हैं :
राशन कार्ड की ग़लतियों को सुधारने के लिए आप Chhattisgarh खाद्य विभाग से संपर्क कर सकते हैं उनके दिए हुए फ़ोन नंबर 061-251179 या फिर ई-मेल आईडी dirfood,[email protected] पर।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की लिस्ट 2020 में अगर आपका नाम नही है तो क्या करना चाहिए:
आवेदन करने के बाद 10 – 15 दिन तक प्रतीक्षा करें, यदि आपका आवेदन स्वीकार हुआ होगा तो 10 – 15 दिन में आपका नाम लिस्ट में आ जाएगा। यदि आपका नाम लिस्ट में पहले था पर अब ना हो तो आपको प्रधान से संपर्क करना चाहिए।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2020 के ज़रिए आप कौन – कौन सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं :
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2020 के ज़रिए आप निम्नलिखित जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे–
- आप राशन कार्ड हितग्रहियों की सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
- आप उचित मूल्य दुकान वार राशन कार्ड की सारी जानकारी जान पाएंगे।
- आप ग्राम वार या वार्ड वार लिस्ट की सारी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
- आप जाति या संवर्ग वार की सारी जानकारी जान सकेंगे।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड जिन जगहों पर कागज़ात के तरह इस्तेमाल किए जा सकते हैं उनकी लिस्ट :
- राशन के दुकान से खाने की चीज़ें खरीदते वक्त बी पी एल कार्ड धारकों को तेल, गेहूँ, चावल, इत्यादि कम दाम में प्राप्त हो सकेंगे।
- अंत्योदय कार्ड धारकों को सरकारी कार्यों में छूट मिलेगी तथा उनके बच्चों को राशन कार्ड की मदद से छात्रवृत्ति तथा पहली नौकरी मिलने में भी बोहोत सुबिधाय मिलेगी।
- LPG का कनेक्शन लेते वक्त राशन कार्ड के कॉपी का उपयोग कागज़ात के रूप में कर सकेंगे।
- टेलीफ़ोन का कनेक्शन लेते वक्त राशन कार्ड के कॉपी का उपयोग कागज़ात के रूप में कर पाएंगे।
- मोबाइल का सिम खरीदते वक्त राशन कार्ड के कॉपी का उपयोग कागज़ात के रूप में कर सकेंगे।
- स्कूल – कॉलेज तथा कोर्ट – कचहरी में राशन के कॉपी का उपयोग कागज़ात के रूप में कर पाएंगे।
- पासपोर्ट के लिए आवेदन करते वक्त राशन कार्ड के कॉपी का उपयोग कागज़ात के रूप में कर सकेंगे।
- मतदान कार्ड बनवाते वक्त राशन कार्ड के कॉपी का उपयोग कागज़ात के रूप में कर सकेंगे।
- लाइफ इनश्योरेंस निकालते वक्त राशन कार्ड के कॉपी का उपयोग कागज़ात के रूप में कर पाएंगे।
- बैंक में खाता खुलवाने के वक्त राशन कार्ड के कॉपी का उपयोग कागज़ात के रूप में कर पाएंगे।
- ड्राईविंग लाइसेंस बनवाने के वक्त राशन कार्ड के कॉपी का उपयोग कागज़ात के रूप में कर सकेंगे।
- इसके अलावा दूसरे सरकारी कागज़ात के तरह से भी प्रयोग कर पाएंगे।
राशन कार्ड के प्रकार :
राशन कार्ड तीन प्रकार के होते हैं –
- BPL Ration Card – यह कार्ड जो भी परिवार गरीबी रेखा से नीचे होते हैं तथा जिनकी आय 10 हज़ार रूपए से नीचे है उन्हे मिलेगा।
- APL Ration Card – यह कार्ड जो भी परिवार गरीबी रेखा से ऊपर होते हैं उन्हे दिया जायगा।
- Antyodaya Ration Card ( AAY ) – यह कार्ड जो भी परिवार बहुत ही ज़्यादा गरीब होते हैं उन्हे मिलेगा।
Chhattisgarh Ration Card द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की नई अपडेट :
Chhattisgarh सरकार के द्वारा अभी इस कोरोना के समय में पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 3 किलो ग्राम चावल तथा 2 किलो ग्राम गेहूँ प्रदान करने का ऐलान हुआ है, क्योंकि इस कोरोना महामारी के कारण कई गरीब लोगों को काम नहीं मिल पा रहा, जिसके कारण उन्हे खाने की भी तकलीफ़ हो रही है, इसीलिए सब को इस योजना का लाभ अवश्य ही लेना चाहिए।
हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया होगा। कैसा लगा आपको ये आर्टिकल हमें अपने बहुमूल्य कमेंट के द्वारा ज़रूर बताएँ।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड योजना 2020 के बारे में पूछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्न :
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड योजना 2020 को छत्तीसगढ़ खाद्य एवं रसद विभाग के द्वारा चलाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2020 के लाभ सभी भारतीय नागरिक ले पाएंगे।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2020 के मुख्य उद्देश्य गरीब तथा मध्य वर्ग के लोगों को कम दाम में अनाज प्रदान करना।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2020 की ऑफिशियल वेबसाइट khadya.cg.nic.in है।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2020 की आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन तथा ऑफलाईन दोनो ही है।
राशन कार्ड से अनाज, दाल, चावल, नमक तथा कैरोसिन तेल बाज़ार के हिसाब से कम दाम में मिलेगा।
लगभग सभी राज्यों में राशन कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की सुविधा है।
राशन कार्ड के तीन प्रकार होते हैं – BPL Ration Card, APL Ration Card तथा Antyodaya Ration Card ( AAY ) ।
कृपया सभी राशन कार्डों के लिए निश्चित कि गई निम्नतम वार्षिक आय की सीमा बताने की कृपा करें।
धन्यवाद
Mai gram bhadrali nandghat jila bemetra cg se hu ham log pune se aay hai hamare pas rasan kard nahi hai or hame aaj tak kuch nahi mila rasan saman
ग्राम – ढेकुना , विकास खण्ड – सिमगा , जिला – बलौदा बाज़ार , छत्तीसगढ़ ,
एक 55 वर्ष की विधवा महिला को 10 किलो चावल मिल रहा है जबकि पहले उसे 35 किलो चावल मिल रहा था । अन्य विधवा महिलाओं को 35 किलो चावल मिल रहा है ।खाद्य निरीक्षक को शिकायत दर्ज कराई गई है परंतु अभी तक उस महिला को 10 किलो ही मिल रहा है । उस महिला को भी 35 किलो चावल दिया जाना चाहिए ।
Rasan card in logo ko diya Jana chahiye jinke pass n gmin he n ho ye to anyay kisi bhi biasness ka card bnsya gaya .ESE chan bin kar nirsth kiya jay tatha .galat jankari dene wale ka uchit karwahi kiya jhay
राशन कार्ड जारी करते समय जमीन और कर्मचारी रिकार्ड देखा जाता है।
ईस कारण से अभी बडे-बडे ट्रांसपोर्टर, व्यवसायी, बोरवेल वाले कृषक आदि गरीबी से ऊपर वाले लोगों को भी B P L का लाभ ले रहे हैं ईनकी जांच कर कार्ड निरस्त कर गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
Cg rasion card online apply kab suru hoga