BPSC 67th Combined Mains Revised Exam Date,BPSC 67th Combined Mains Exam Date मे बदलाव किया गया है, Bihar PSC 67th Combined mains Exam held from 30 December 2022 to 7th January 2023
Bihar Public Service Commission (BPSC ) के द्वारा BPSC 67th Combined Mains Exam Date मे बदलाव किया गया है। इस संबंध में आयोग के द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उम्मीदवारों को जानकारी दी गई है, कि बिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर को होनी थी, जिसमें आयोग के द्वारा परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है।
इसलिए जो उम्मीदवार BPSC 67th Combined Mains Examination की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए इस नोटिस को जानना बहुत महत्वपूर्ण है। चलिए हम आपको BPSC द्वारा जारी किए गए नोटिस मे Exam Date तथा एडमिट कार्ड के बारे मे क्या जानकारी दी गई है, पोस्ट के माध्यम से समझते हैं।
30 दिसंबर से शुरू होगी बिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षाएं।
उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा BPSC 67th Combined Main Revised Exam Date नोटिस के माध्यम से बताई गई है। जिसमें उम्मीदवारों की मुख्य परीक्षा 30 दिसंबर 2022 से शुरू होगी, जहां पहले यह परीक्षा 29 दिसंबर 2022 से शुरू होनी थी। लेकिन कुछ कारणवश आयोग द्वारा परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। BPSC 67th Combined Mains Examination 7 जनवरी 2023 तक चलेगी।
SSC GD Constable भर्ती 2022 के Handwritten Notes
SSC CHSL परीक्षा के Handwritten Notes
SSC GD Constable Male & Female 45284 Vacancy Details
पहली पाली में General Studies Paper 1 तथा दूसरी पाली में General Studies Paper 2 की परीक्षा होगी। बता दें कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर के 12:30 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक होगी।

इसके बाद उम्मीदवारों की 31 दिसंबर को एक ही पाली में General Hindi की परीक्षा होगी, जोकि 12:00 बजे से दोपहर के 3:00 बजे तक होगी। इसके अलावा उम्मीदवारों की अंतिम परीक्षा 7 जनवरी 2023 को होगी। जिसमें उम्मीदवारों के Optional Subject की परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा 12:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक होगी।
इस प्रकार Bihar Public Service Commission (BPSC) की मुख्य परीक्षा आयोजित होगी। बता दें कि BPSC के द्वारा BPSC 67th Combined Mains Result Date भी जारी की गई है। जिसमें उम्मीदवारों को बताया गया है कि उनका मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 14 मार्च 2023 को जारी किया जाएगा। आइए अब हम आपको बताते हैं कि आप नोटिस को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
How To Download BPSC 67th Combined Mains Revised Exam Date Notice
उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि BPSC 67th Combined Main Revised Exam Date Notice डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दी गई प्रक्रिया को Step By Step फॉलो करना होगा। जिसकी जानकारी आपको नीचे विस्तार से दी गई है।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को बीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट-https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Important Notice : BPSC 67th Combined Mains Revised Exam Date दिखाई देगा।
- जिस पर उम्मीदवारों को क्लिक करना होगा। Click करने के बाद उम्मीदवार एक नए पेज पर पहुंचेंगे।
- जहां पर उम्मीदवारों के सामने PDF Form मे परीक्षा तिथि के संबंध में नोटिस खुल जाएगा।
- जिसको उम्मीदवार अच्छी तरह पढ़ सकते हैं। इसके अलावा अगर उम्मीदवार चाहे तो यह Notice Download भी कर सकते हैं।