Atal Pension Yojana (APY) में दिन का मात्र 7 रूपये जमा करवाए और 60 साल बाद पाए पांच हजारे रूपये की प्रत्येक माह पेंशन, अटल पेंशन योजना का लाभ देश के सभी लोगो को मिल सकेगा, अटल पेंशन योजना का लाभ लेने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी जरुरी है |
नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में Atal Pension Yojana (APY) के तहत 60 साल के बाद मिलने वाली पेंशन राशि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | केंद्र सरकार द्वारा देश के लोगो के लिए अटल पेंशन योजना शुरू की गई थी | इस योजना की शरुआत जून 2015 में की गई थी |
अगर आप अटल पेंशन योजना में हर दिन मात्र 7 रूपये जमा करवाते हो तो, आप 60 साल बाद में 5000 हजार रूपये की मासिक पेंशन का लाभ ले सकते हो | अटल पेंशन योजना के लिए आवेदक की आयु निर्धारित की गई है | 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच की आयु का व्यक्ति Atal Pension Yojana (APY) के लिए आवेदन कर सकेगा | अटल पेंशन योजना में 60 साल बाद में व्यक्ति को एक हजार रूपये से लेकर पांच हजार रूपये तक की मासिक पेंशन का लाभ मिल सकेगा |
Atal Pension Yojana Online Application Form | बीपीएल सूची-राज्यों के अनुसार नई लिस्ट देखे |
मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना | ऐसे चेक करे PM Kisan Samman Nidhi Yojana में पैसा मिला या नहीं मिला |
पेंशन का निर्धारण भी आयु के आधार पर ही हो पायेगा | अगर कोई व्यक्ति 18 वर्ष पूर्ण करने के बाद ही योजना के लिए निर्धारित राशि जमा करवा रहा हो तो उसको पेंशन अधिक मिलेगी | देखा जाये तो व्यक्ति को प्रत्येक माह 210 रूपये जमा करवाने होंगे | अटल पेंशन योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
Contents
अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए कितना निवेश करना होगा-
भारत सरकार द्वारा देश के लोगो के लिए Atal Pension Yojana (APY) शुरू की गई है | इस योजना के तहत व्यक्ति को 1000 रूपये से 5000 रूपये तक की पेंशन का प्रावधान शामिल है |अधिकतर लोगो का सवाल होता है कि 60 साल के बाद सभी लोगो को एक सम्मान पेंशन मिलेगी या अलग-अलग मिलेगी |
अटल पेंशन योजना को आप ऐसे समझ सकेंगे कि आप किस आयु में इस योजना से जुड़ रहे हो | अगर आप 18 वर्ष की आयु के बाद ही अटल पेंशन योजना में जुड़ रहे हो और इसके अलावा आप 60 साल के बाद कितनी मासिक पेंशन चाहते हो |
सरकार द्वारा मुख्य तौर पर इस योजना तहत 1,000 रुपये, 2,000 रुपये, 3,000 रुपये, 4,000 रुपये और 5,000 रुपये की तय पेंशन मिलती है| यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको एक सारणी के माध्यम से समझा रही है कि अगर एक व्यक्ति 18 वर्ष की आयु से 60 वर्ष की आयु तक 7 रूपये पटरी दिन के हिसाब से इस योजना में कुल कितनी राशि जमा करवाएगा |
व्यक्ति की आयु | दिन/माह/वर्ष | कुल जमा राशि |
18 वर्ष की आयु | 1 दिन | 7 रूपये |
30 दिन /1 माह | 210 रूपये | |
365 दिन यानी 12 माह | 2520 रूपये | |
60 वर्ष की आयु | 42 वर्ष | 1,05,840 रूपये |
इसे सरल भाषा मे समझे तो जैसे की यदि कोई व्यक्ति 18 साल की आयु में इस योजना से जुड़ता है और 60 साल की उम्र के बाद 1 हजार रुपये की मासिक पेंशन चाहता है, तो उसे हर महीने 42 रुपये जमा करने होंगे| वहीं, अगर यह व्यक्ति 5 हजार रुपये मासिक की पेंशन चाहता है तो उसे 60 साल का होने तक हर महीने 210 रुपये जमा कराने होंगे|
अटल पेंशन योजना के लिए आवश्यक पात्रता एवं दस्तावेज-
यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको Atal Pension Yojana (APY) के लिए जरुरी पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बता रही है | अगर आप निम्न अर्हता रखते हो तो, अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हो |
PM Modi Sarkari Yojana की पूरी जानकारी | आयुष्मान भारत योजना |
Ujjwala Yojana Free Gas Cylinder | PMJDY – Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana |
आयु सीमा-अटल पेंशन योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है |
उम्र के हिसाब से अंशदान-Atal Pension Yojana (APY) के अंतर्गत व्यक्ति की आयु के आधार पर अंशदान बढ़ता है | अगर आप अधिक आयु में इस योजना के लिए आवेदन करते हो तो, आपको अधिक रकम जमा करवानी होगी | निवेश की न्यूनतम रकम सिर्फ 42 रूपये है |
अटल पेंशन योजना में समय से पहले राशि निकलवाने का विकल्प-
इस योजना के अंतर्गत व्यक्ति को पेंशन का लाभ 60 साल की आयु के बाद देने का प्रावधान है | लेकिन कुछ ऐसी परिस्थितियां होती है, जिसमे योजना में जमा की गई राशि को 60 साल के पहले भी निकाला जा सकता है | उदहारण के लिए अगर किसी आवेदक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को राशि प्रदान की जाती है | लेकिन अगर नॉमिनी इसमें निवेश करना कर जारी रखना चाहता है, तो समय पूरा होने के बाद पेंशन का पूरा लाभ नॉमिनी को मिलेगा |
यहाँ से देखे-अटल पेंशन योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
नोट-दोस्तों अगर आपको Atal Pension Yojana (APY) के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी पूछनी हो तो, आप कमेंट कर हमारी टीम से सहायता ले सकते हो-धन्यवाद
25 ki hu 5000 vala plan par month jinta jama krna hoga
Mai 31 years ka hu 5000 पेंशन के लिए monthly कितना जमा करना होगा
Atal pension Yojana do sal chalne ke bad band padi Hui hai to do sal ka jama Paisa kaise nikalega sir .
Hii i am akash
हम जो हैं अपना अटल पेंशन योजना अकाउंट बंद करवाना चाहते हैं कितने दिनों के बाद बाकी हमारा रुपयों वापस आएगा अकाउंट में हमारे कृपया बताइए
38 sal ki meti umr.he to saheb muje.kitna priyam bharna pdega muje kas btaye
Sir ham nai August or September ki list nahi pay kari Or ab hum payment karna hai ham. Ko benifit milga ham Atal passion say out to hogaya
Mohd Ambez alam Uttar Dinajpur Chopra hiptayghc Bazaar please gas gahar pleas check name jaheda Khatun west bangail
35साल उम्र के लिए एक साल में कितना रूपये जमा करने पड़ेगें।
apkokitni penshan chhaiye uske according lagenge
यदि कोई व्यक्ति पेंशन की राशि जमा करने के बाद में 60 साल होने से पहले गवर्नमेंट सर्वेंट हो जाता है तो क्या उसे पेंशन मिलेगी?
5000 ki
Sir mai incom tax return file karta hu aur meri anil income 2 lakh hai mai is pensan ka labh le sakta hu kya