Articles of Indian Constitution-यहाँ से देखे भारतीय संविधान के अनुच्छेद की जानकारी |

Articles of Indian Constitution, हमारी टीम आपको भारतीय संविधान के अनुच्छेद की जानकारी उपलब्ध करवा रही है, प्रतोयोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र यहाँ से भारतीय संविधान के अनुच्छेद के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देख सकेंगे,वर्तमान समय में समय में 448 अनुच्छेद, 25 भाग और 12 अनुसूचियां हैं जबकि मूल संविधान में 395 अनुच्छेद, 22 भाग और 8 अनुसूचियां थी।

भारत एक लोकतान्त्रिक देश है जहा संविधान एक महत्वपूर्ण भूमिका रखता है। भारतीय संविधान की रचना बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा की गयी थी जिसमे की वर्तमान समय में समय में 448 अनुच्छेद, 25 भाग और 12 अनुसूचियां हैं जबकि मूल संविधान में 395 अनुच्छेद, 22 भाग और 8 अनुसूचियां थी। आज इस पोस्ट  के माध्यम से आप भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेदों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। अतः इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े।

Contents

भारतीय संविधान के प्रमुख अनुच्छेद पढ़िए जानकारी हिंदी में – Indian Constitution and Articles List in Hindi

भारतीय संविधान एवं इसमें शामिल अनुच्छेदों से संबंधित प्रश्न कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है एवं आगे भी पूछे जाते रहने की संभावना है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहां हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से आपको देने जा रहे है। उम्मीद करते है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। इस पेज के अंत में दी गयी लिंक से आप यह जानकारी PDF में डाउनलोड भी कर सकते है।

Indian States Establishment Days

भारतीय संविधान की 12 अनुसूचियाँ 

भारत के प्रमुख पक्षी एवं वन्यजीव अभ्यारण

Famous Indian Temples List
Articles of Indian Constitution

भारत का संविधान एवं अनुच्छेद – Indian Constitution & Articles PDF List

अनुच्छेद क्रमांकविवरण
1संघ का नाम और राज्य क्षेत्र
3नए राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या मौजूदा राज्यों के नामों में परिवर्तन
13मौलिक अधिकारों को असंगत या उनका अल्पीकरण करने वाली विधियों के बारे में
14कानून के समक्ष समानता(समानता का अधिकार)
15धर्म जाति लिंग पर भेद का प्रतिशेध
16सरकारी नौकरियों में सभी को अवसर की समानता
17अस्पृश्यता का अंत
18उपाधीयों का अंत
19“अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता” के बारे में कुछ अधिकारों का संरक्षण
19aनागरिकों को बोलने और अभिव्यक्त करने की आजादी है
19bबिना हथियारों के और शांतिपूर्वक जमा होने का अधिकार है
19cएसोसिएशन या यूनियन बनाने का अधिकार है
19dभारत के किसी भी हिस्से में बिना किसी रोक–टोक के घूमने का अधिकार है
19eभारत के किसी भी हिस्से में रहने या बसने का अधिकार है
19f(आलेख 300 ए द्वारा शासित एक मौलिक अधिकार के रूप में छोड़ा गया।) व्यक्तिगत संपत्ति का अधिकार रखने का अधिकार है
19gकिसी भी व्यापार, कारोबार या पेशे के अपनाने का अधिकार है
21 जीवन और व्यक्तिगत आजादी का संरक्षण
21Aशिक्षा का अधिकार(6 से 14 वर्ष के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा का अधिकार)
23मानव के दुर्व्यापार और बाल आश्रम
24कारखानों में बालक का नियोजन का प्रतिशत
25अंतरात्मा की स्वतंत्रता, मनचाहा काम और धर्म के प्रचार-प्रसार की स्वतंत्रता
29अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण
32मौलिक अधिकारों को लागू के लिए “रिट” सहित अन्य उपचार
44नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता
50कार्यपालिका से न्यायपालिका को अलग किया जाना
51अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना
51a मौलिक कर्तव्य
72राष्ट्रपति की शक्तियों जैसे:- क्षमा देना, सजा का निलंबन, कुछ मामलों में सजा को कम करना आदि का प्रावधान
76 भारत के महान्यायवादी
78 राष्ट्रपति को जानकारी देने आदि के लिए प्रधानमंत्री के कर्तव्य
85संसद का सत्र सत्रावसान और विघटन
93लोकसभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
100संसाधनों में मतदान रिक्तियां के होते हुए भी सदनों के कार्य करने की शक्ति और गणपूर्ति
105संसद के दोनों सदनों, उसके सदस्यों और समितियों के विशेषाधिकारों, शक्तियों की जानकारी दी गई है
106संसद के सदस्यों के वेतन और भत्ते
108कुछ दशाओं में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक
109-110धन विधेयक
112वार्षिक वित्तीय विवरण
123संसद विश्रांति काल में राष्ट्रपति की अध्यादेश शक्ति
127तदर्थ न्यायमूर्तियों की नियुक्ति
139कुछ रिट निकालने की शक्तियों का उच्‍चतम न्‍यायालय को प्रदत्त किया जाना
141उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा घोषित विधि का सभी न्‍यायालयों पर आबद्धकर होना
148-149भारत का नियंत्रक – महा लेखापरीक्षक
155राज्‍यपाल की नियुक्ति
161क्षमा आदि की और कुछ मामलों में दंडादेश के निलंबन, परिहार या लघुकरण की राज्‍यपाल की शक्ति
165राज्‍य का महाधिवक्‍ता
167राज्‍यपाल को जानकारी देने आदि के संबंध में मुख्‍यमंत्री के कर्तव्‍य
224अपर और कार्यकारी न्‍यायाधीशों की नियुक्ति
224Aउच्‍च न्‍यायालयों की बैठकों में सेवानिवृत्त न्‍यायाधीशों की नियुक्ति
226कुछ रिट निकालने की उच्‍च न्‍यायालय की शक्ति
280वित्त आयोग
312अखिल भारतीय सेवाएं
324निर्वाचनों के अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण का निर्वाचन आयोग में निहित होना
335सेवाओं और पदों के लिए अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के दावे
343संघ की राजभाषा
352आपात की उदघोषणा
356राज्‍यों सांविधानिक तंत्र के विफल हो जाने की दशा में उपबंध
360वित्तीय आपात के बारे में उपबंध
368संविधान का संशोधन करने की संसद की शक्ति और उसके लिए प्रक्रिया
370जम्‍मू और कश्‍मीर राज्‍य के संबंध में अस्‍थायी उपबंध
392कठिनाइयों को दूर करने की राष्‍ष्‍ट्रपति की शक्ति

Download in PDF

इस पेज पर हमने भारतीय संविधन एवं अनुच्छेदों की सूची (Articles of Indian Constitution List) आपके साथ शेयर की है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी एवं उपयोगी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों एवं परिचितों के साथ भी ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये शेयर कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top