हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित रैपर Dhanda Nyoliwala अपनी नई एल्बम ‘Vomit On Paper’ को लेकर विवादों में आ गए हैं। एल्बम रिलीज़ होते ही इसके कुछ lyrics और visuals को लेकर Social Media पर विरोध शुरू हो गया, जिसके बाद मामला तेजी से चर्चा में आ गया।
विवाद बढ़ने पर रैपर ने Live Video के जरिए अपनी बात रखी और साफ किया कि उनका मकसद किसी धर्म, संत या समुदाय को ठेस पहुंचाना नहीं था।
विवाद की वजह क्या है? (What is the Controversy?)
एल्बम के एक गाने की कुछ lines और एक scene को लेकर आपत्ति जताई गई। आरोप है कि:
- गाने के शब्दों को धार्मिक भावनाओं से जोड़कर देखा गया
- एक visual में भगवा कपड़े पहने व्यक्ति को लेकर सवाल उठे
- कुछ लोगों ने इसे संत-समाज के अपमान के रूप में लिया
इसके बाद सोशल मीडिया पर रैपर के समर्थन और विरोध—दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं।
Dhanda Nyoliwala ने Live आकर क्या कहा?
Live Session में रैपर ने कहा:
- विवादित lines को बदला जाएगा
- उनके विचार वही रहेंगे, लेकिन presentation बेहतर होगी
- समाज की असल समस्याओं पर बात करना उनका उद्देश्य है
- किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं थी
उन्होंने यह भी बताया कि नया edited version जल्द ही release किया जाएगा।
Rapper का तर्क: ‘Lyrics को Context से अलग न देखें’
Dhanda Nyoliwala का कहना है कि:
- गाने social issues पर आधारित हैं
- lyrics को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया
- हर lyric किसी न किसी real incident या experience से जुड़ा है
उनका मानना है कि art का काम सवाल उठाना होता है, न कि विवाद पैदा करना।
Dhanda Nyoliwala Personal Life: रैपर के निजी जीवन की पूरी कहानी
Dhanda Nyoliwala, जिनका असली नाम Praveen Dhanda बताया जाता है, हरियाणा के Hisar जिले के न्योलीवाला गांव से ताल्लुक रखते हैं। उनका बचपन एक सामान्य ग्रामीण परिवेश में बीता। उनके माता-पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक रहे हैं, जिस वजह से शिक्षा और अनुशासन उनके जीवन का अहम हिस्सा रहा।
स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने Graduation की और आगे की पढ़ाई व करियर के लिए Australia का रुख किया। वहीं रहते हुए उन्होंने music और rap writing पर गंभीरता से काम शुरू किया। विदेश में रहते हुए भी वह अपने गांव, हरियाणवी संस्कृति और समाज की जमीनी हकीकत से जुड़े रहे, जो उनके lyrics में साफ दिखाई देता है।
Dhanda Nyoliwala की पत्नी Asha Saharan Dhanda एक जानी-मानी national level discus throw athlete रह चुकी हैं और उन्होंने national competitions में medals भी जीते हैं। उनकी पत्नी social media पर भी active रहती हैं और अक्सर रैपर के साथ अपनी तस्वीरें और moments share करती हैं। दोनों फिलहाल Australia में ही रहते हैं।
Personal life में Dhanda Nyoliwala खुद को low-profile व्यक्ति मानते हैं। वह glamour से ज्यादा content, lyrics और social commentary पर ध्यान देते हैं। Interviews और live sessions में वह बार-बार यह कहते नजर आते हैं कि उनका संगीत केवल entertainment नहीं, बल्कि समाज में चल रही सच्ची घटनाओं और अनकही कहानियों को सामने लाने का माध्यम है।
उनका personal background, गांव की कहानियां, education system से जुड़े अनुभव और real-life incidents — यही सब मिलकर उनके rap और music को अलग पहचान देता है।
Social Media Reaction: Support vs Protest
इस पूरे मामले में:
- कुछ लोग रैपर के support में खड़े हुए
- तो वहीं कुछ संत-समूह और social activists ने कड़ी आपत्ति जताई
- Threats और strong statements भी सामने आए
Social Media पर यह topic trending में बना रहा।
Album Popularity: Controversy के बीच Views में उछाल
विवाद के बावजूद:
- एल्बम के tracks को millions में views मिले
- YouTube और Instagram पर heavy engagement दिखा
- Fans का कहना है कि lyrics ground reality को दर्शाते हैं
यह साफ है कि controversy ने एल्बम की visibility और reach दोनों बढ़ा दी।
पहले भी विवादों में रहे हैं Dhanda Nyoliwala
यह पहली बार नहीं है जब Dhanda Nyoliwala विवादों में आए हों:
- कुछ पुराने गानों पर gun culture को बढ़ावा देने के आरोप
- कुछ tracks पहले भी ban किए जा चुके हैं
- इसके बावजूद उनकी fan following लगातार बढ़ी है
Youth को Rapper का Message
Live Session में रैपर ने युवाओं से अपील करते हुए कहा:
- Education और Skill Development पर ध्यान दें
- जाति-धर्म के नाम पर अपनी energy waste न करें
- गलत को गलत कहने की हिम्मत रखें
Dhanda Nyoliwala Controversy यह दिखाती है कि आज के समय में music, ideology और social sensitivity आपस में कितनी गहराई से जुड़ी हुई हैं। ‘Vomit On Paper’ एल्बम ने जहां एक तरफ विवाद खड़ा किया, वहीं दूसरी ओर freedom of expression और artistic responsibility पर भी बहस शुरू कर दी है।
अब देखना होगा कि edited version के बाद यह मामला शांत होता है या नहीं।
